Posts

Showing posts from October, 2024

शिवपुरी की जैकेट अब मेरे साथ हर जगह घूमेगी! WTU महासचिव : मार्टिन

Image
शिवपुरी: अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (संयुक्त राष्ट्र की संस्था) की महासचिव डोरेन बोगदान मार्टिन आज अपनी पुत्री सिसिलिया के साथ शिवपुरी प्रवास पर रहते हुए जेनीवा की रहने वाली मार्टिन दिल्ली में चल रहे विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा के लिए भारत पधारी हैं।  यह सभा (WTSA 2024) हर चार साल में आयोजित की जाती है और पूरे एशिया में पहली बार भारत में आयोजित होने वाली कान्फ़्रेन्स मे पहली बार संयुक्त राष्ट्र से कोई हाई लेवल पदाधिकारी शिवपुरी पधारे हैं ।  शिवपुरी में डोरेन बोगदान मार्टिन लखपति दीदी, ड्रोन दीदी एवं कई स्वयं सहायता समूहों से वार्ता कर आजीविका मिशन और इससे आये उनके जीवन में परिवर्तन की कई कहानियाँ- किससे स्वयं लखपति दीदी के समूह एवं कोलारस की ड्रोन दीदी रेखा ओझा से सुने। इस दौरान उनकी कार्यशैली एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारतीय सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से समझा।  ड्रोन दीदी: कोलारस की ड्रोन दीदी के साथ कृषि ड्रोन का डेमो भी हुआ। स्वयं सहायता समूह एवं लखपति दीदी से वार्ता लखपति दीदियों के साथ वार्ता कर एक एक की जीवनी सुनी। उसके पश्चात मार्टिन के स

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  डोमेन विशेषज्ञता वाले लोगों द्वारा निर्मित Febi.ai ने अपनी प्री-सीरीज़ ए फंडिंग को लुमिस पार्टनर्स, वीरेंद्र राणा (जेपी मॉर्गन, पूर्व-प्रबंध निदेशक-भुगतान), अमित चौधरी (सह-संस्थापक-लेंसकार्ट), पद्मजा रूपारेल तथा (सह-संस्थापक-आईएएन), रोहन भार्गव (सह-संस्थापक-कैशकरो), रजत जैन (अध्यक्ष फिनो पेमेंट्स बैंक) और अन्य उल्लेखनीय निवेशकों से 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग हासिल की है। 2022 में स्थापित, Febi.ai को चार्टर्ड अकाउंटेंट और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों की टीम के द्वारा बनाया गया है। अपनी एआई क्षमताओं के माध्यम से, यह मैन्युअल डेटा प्रविष्टि और लेखांकन करते समय मैन्युअल त्रुटियों को समाप्त करके चालान का सत्यापन कर दस्तावेज़ीकरण प्रबंधन को स्वचालित करता है, कर अनुपालन को स्वचालित करता है  Febi.ai का मतलब फाउंडर्स एंटरप्रेन्योर बुक्स इनोवेशन (FEBI ) है। यह नाम कंपनी के वित्त उद्योग में नवाचार की मजबूत नींव और उसकी उद्यमशीलता की भावना को दर्शाता है। वे लेखांकन और कर अनुपालन प्लेटफार्मों को स्वचालित करने, ग्राहक अधिग्रहण में तेजी लाने और अपने कार्यबल का वि

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) सभा के सातवें सत्र का उद्घाटन आज नई दिल्ली में भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और आईएसए असेंबली के अध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने किया इस सभा को संबोधित करते उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में 60 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।   "आईएसए वैश्विक सौर सहयोग के लिए प्रमुख मंच है जिसमे 120 सदस्य और हस्ताक्षरकर्ता देश शामिल हैं। हमारी साझा ऊर्जा पहुंच चुनौतियों और जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को देखते हुए सौर ऊर्जा को अपनाने में आईएसए के सदस्य देशों द्वारा की गई प्रगति उल्लेखनीय है।  सौर ऊर्जा के लिये आईएसए के माध्यम से हमारे प्रयास सौर बुनियादी ढांचे का विस्तार करने, हरित रोजगार सृजित करने, आजीविका का समर्थन करने और जलवायु प्रभावों को कम करने पर केंद्रित हैं।"  भारत गणराज्य की अध्यक्षता और फ्रांस गणराज्य की सह-अध्यक्षता में, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा का सातवां सत्र भारत मंडपम, नई दिल्ली, भारत में 03 नवंबर से 06 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। 120 सदस्य और हस्ताक्षरकर्ता देशों, संभावित देशों,