शिवपुरी की जैकेट अब मेरे साथ हर जगह घूमेगी! WTU महासचिव : मार्टिन
शिवपुरी: अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (संयुक्त राष्ट्र की संस्था) की महासचिव डोरेन बोगदान मार्टिन आज अपनी पुत्री सिसिलिया के साथ शिवपुरी प्रवास पर रहते हुए जेनीवा की रहने वाली मार्टिन दिल्ली में चल रहे विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा के लिए भारत पधारी हैं। यह सभा (WTSA 2024) हर चार साल में आयोजित की जाती है और पूरे एशिया में पहली बार भारत में आयोजित होने वाली कान्फ़्रेन्स मे पहली बार संयुक्त राष्ट्र से कोई हाई लेवल पदाधिकारी शिवपुरी पधारे हैं । शिवपुरी में डोरेन बोगदान मार्टिन लखपति दीदी, ड्रोन दीदी एवं कई स्वयं सहायता समूहों से वार्ता कर आजीविका मिशन और इससे आये उनके जीवन में परिवर्तन की कई कहानियाँ- किससे स्वयं लखपति दीदी के समूह एवं कोलारस की ड्रोन दीदी रेखा ओझा से सुने। इस दौरान उनकी कार्यशैली एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारतीय सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से समझा। ड्रोन दीदी: कोलारस की ड्रोन दीदी के साथ कृषि ड्रोन का डेमो भी हुआ। स्वयं सहायता समूह एवं लखपति दीदी से वार्ता लखपति दीदियों के साथ वार्ता कर एक एक की जीवनी सुनी। उसके पश्चा...