Posts

Showing posts from July, 2021

मोस्ट वान्टेड क्रिमिनल सन्दीप उर्फ़ काला जठेडी साथी अनुराधा चौधरी के साथ गिरफ्तार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मे भारतीय सरगना, दिल्ली NCR, अन्य कई राज्यों के 6,00,000/- के इनामी मोस्ट वान्टेड क्रिमिनल संदीप उर्फ ​​काला जठेडी सहारनपुर, यूपी से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है काला जठेडी बारह भारतीय राज्यों में फैले एक मेगा-ऑपरेशन के परिणामस्वरूप दिल्ली एनसीआर - हरियाणा - राज-स्थान - पंजाब के 'मोस्ट वांटेड क्रिमिनल' है  एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट, जिसे तीन अलग-अलग देशों में स्थित मास्टरमाइंड द्वारा संचालित किया जा रहा है और अनुबंध हत्याओं में शामिल है, संगठित बूटलेगिंग, जबरन वसूली और भूमि-हथियाने का भंडाफोड़ किया गया है। हरियाणा पुलिस की कस्टडी से एवं पुलिस एस्कोर्ट्स पर हमले के बाद 2020 से फ़रार था पंजाब/हरियाणा के खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, हरियाणा के सूबे गुर्जर और राजस्थान के आनंद पाल (अब मृतक) के एक बड़े आपराधिक गठबंधन का नेतृत्व कर रहा था काला जठेड़ी के साथ, आरोपी अनुराधा चौधरी @अनुराग@मैडम मिंज, राजस्थान की एक कुख्यात 'लेडी डॉन-रिवॉल्वर रानी', लंबा आपराधिक इतिहास के साथ   10,000/- का इनाम था इसे भी राजस्थान से

फिनटेक ब्रांड को प्रासंगिक रखने में मार्केटिंग की भूमिका

Image
  सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  फिनटेक आज एक मल्टी-बिलियन डॉलर इंडस्ट्री बन चुकी है, जो दुनियाभर में फाइनेंशियल सर्विसेस में बदलाव ला रहा है। अपने टेक्नोलॉजी-बेस्ड एडवांस, मॉडर्न और सरल सॉल्युशंस के साथ फिनटेक ने ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल यात्रा को काफी सरल बनाया है। लेकिन जैसे-जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्मों की संख्या बढ़ रही है, फिनटेक ब्रांड अपने मौजूदा क्लाइंट बेस के बीच विश्वास पैदा करन और उसे बनाए रखते हुए अधिक बिजनेस लाने के लिए अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग की समान चुनौती का सामना करते हैं। सही मार्केटिंग स्ट्रैटेजी नए क्लाइंट बनाने और मौजूदा क्लाइंट्स को बनाए रखने के साथ एक ब्रांड को उचित मार्केट शेयर दिला सकती है। लेकिन, इस प्रतिस्पर्धी माहौल में जहां हर कोई ग्राहकों की जरूरतों को समझने वाले सॉल्युशन तैयार कर रहा है, सही मार्केटिंग रणनीति क्या होनी चाहिए जो जनता को टारगेट करें? यहां हम बता रहे हैं कि फिनटेक ब्रांड अपनी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के साथ कैसे प्रासंगिक बने रह सकते हैं और इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भी कैसे आगे बढ़ सकते हैं: बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए विश्व

न्यू अशोक नगर थाने का लापता अजीत कुमार का मामला FIR No.289/2021 सुलझा, हुआ था अपहरण

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने मे दिनांक 13.06.2021 को अशोक कुमार ने अपने भाई अजीत कुमार (28 वर्ष) पुत्र लेफ़्टिनेन्ट रणवीर सिंह निवासी  B -1/30, न्यू कोन्डली, दिल्ली की एक गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ की थी फ़िर दिनांक 15.06.21 को उसी शिकायत पर न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन द्वारा अजीत कुमार का अपहरण कर हत्या होने का सन्देह व्यक्त किया गया. और पता लगाने का प्रयास शुरू हो गया बाद मे 27.07.2021 को थाना न्यू अशोक नगर मे प्राथमिकी संख्या 289/21, यू /एस/365/34 आईपीसी के तहत पन्जीक्रत किया गया प्रारम्भिक जाँच मे पता चला कि अजीत कुमार उसके दोस्त अतुल के बीच अन्य 4 व्यक्तियों मोनू सिरोही, विकास, विनीत, हरीश के साथ विवाद हुआ फ़िर उन व्यक्तियों द्वारा अजीत और अतुल को पीटा गया अजीत को कार मे अगवा कर लिया गया जाँच मे मोनू सिरोही ने खुलासा किया है कि अजीत की हत्या कर उसके शव को उसके दोस्तों से मिल कर ठिकाने लगा दिया गया है शव का अभी पता नहीं चला है.  प्रारम्भिक जाँच के आधार पर थाना न्यू अशोक नगर की प्राथमिकी संख्या 289/21 मे आईपीसी की धारा 364/302/120 बी भी जोड दी गई है मोनू स

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर श्री राकेश अस्थाना बने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर, सँभाला कार्यभार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :    राकेश अस्थाना, आईपीएस (1984) ने आज पुलिस आयुक्त, दिल्ली का पदभार ग्रह'ण किया। इससे पहले, श्री अस्थाना महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारत सरकार थे  उन्होंने पहले सीबीआई के विशेष  निदेशक और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महा  निदेशक के पदों पर कार्य किया है।  इससे पहले गुजरात में, उन्होंने सूरत और वडोदरा शहरों में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया है।. राकेश अस्थाना ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सेंटजॉन्स कॉलेज, आगरा से किया!  पदभार ग्रहण करने के बाद, सीपी दिल्ली, श्री राकेश अस्थाना ने पुलिस मुख्यालय में विमर्श सम्मेलन हॉल में शीर्ष पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया, जबकि अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके साथ शामिल हुए।  सेवाओं को प्रदान करने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने में एक शानदार प्रतिष्ठा के साथ दिल्ली पुलिस को देश की प्रमुख पुलिस बल के रूप में सम्मानित करते हुए, श्री अस्थाना ने बुनियादी पुलिसिंग - अपराध की रोकथाम और पता ल

भाजपा केन्द्रीय कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल मातृ शक्ति का किया अभिनंदन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल मातृ शक्ति के अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित 'किया और भारत की मातृशक्ति की वंदना करते हुए परिवार, समाज और देश के नवनिर्माण में उनकी भूमिका की सराहना की। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानिती श्रीनिवासन जी ने केंद्रीय महिला मंत्रियों श्रीमती निर्मला सीतारमण जी, श्रीमती स्मृति ईरानी जी, श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी, साध्वी निरंजन ज्योति जी, सुश्री शोभा कारंदलजे जी, श्रीमती दर्शना जरदोश जी, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी, सुश्री प्रतिमा भौमिक जी, डॉ भारती पवार जी और रेणुका सिंह जी को सम्मानित किया। श्रीमती श्रीनिवासन जी ने महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने और मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया और भाजपा में नारी शक्ति को आगे ब

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन एवं हिन्दी दैनिक सहानुभूति न्यूज पेपर के केंद्रीयकार्यालय का विवेक विहार मे हुआ उद्घाटन

Image
केंद्र सरकार पत्रकारों के उत्पीड़न के प्रति गंभीर नहीं --  गिरीश कुशवाहा सुनील मिश्रा नई दिल्ली  27 जुलाई 2021:  हिन्दी दैनिक सहानुभूति न्यूज पेपर दिल्ली एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन (PEJA) के विवेक विहार केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली  के नई दिल्ली संस्करण के कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा द्वारा बी- 233, टॉप फ्लोर, विवेक विहार फेज-1, नई दिल्ली मे उद्घाटन किया गया इस दैनिक सहानुभूति पेपर के उद्घाटन के अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आये सहानुभूति परिवार के कई गणमान्य व्यक्तियों  श्री कुशवाहा जी के साथ-साथ प्रिंट एवं जर्नलिस्ट  एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी नई दिल्ली, नीरज अवस्थी प्रदेश अध्यक्ष नई दिल्ली, तथा कई अतिथियो मे आचार्य राजेश प्रसाद ओझा, कोरम मुसलिया विधायक आंध्र प्रदेश,  सिश्वनाधे, एस वी एस शर्मा  (स्वर्ण समाज अध्यक्ष )  छत्तीसगढ़ उपस्थिति थे  सभी अतिथियो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार पत्रकारों के उत्पीड़न एवं शोषण के प्रति गंभीर नहीं है

व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के बुनियादी मूल्यों पर केंद्रित प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन

Image
सुनील मिश्रा :  गाज़ियाबाद - जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद ने आज 24 जुलाई 2021 को व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के बुनियादी मूल्यों की समझ पर केंद्रित प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम  का आयोजन किया। इसका मकसद व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के मूल सिद्धांत समझने में मदद करना है। ये सिद्धांत हैं: नैतिकता, सम्मान, सत्यनिष्ठता और ईमानदारी। प्रतिभागियों ने आयोजन में यह भी समझा कि ये मूल्य जीवन की प्राथमिकताएं निर्धारित करने में किस तरह सहायक हैं.  और इस तरह वे व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों या फिर मनवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए सबसे सही दिशा में आगे बढ़ पाएंगे। कार्यक्रम के बारे में प्रोफेसर (डॉ) देवेंद्र नारंग, निदेशक, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गाज़ियाबाद ने कहा, ‘‘मुझे मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यक्रम शुरू करने की खुशी है। यह व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के मूल सिद्धांतों के बारे में विमर्श करता है। कार्यक्रम का लक्ष्य व्यक्ति विशेष के साथ-साथ प्रबंधन के विभिन्न स्तरों पर कार्यरत; और निर्

एक्ट्रेस दलजीत कौर नेशनल अकाली दल सोशल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त

Image
सुनील मिश्रा दिल्ली :   नेशनल अकाली दल कोर कमिटी की बैठक की गई जिसमें क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज भी देश के देश की आजादी के लिए हुए कुर्बान क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा नहीं मिला जिसके लिए मैं लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।  कोर कमेटी की बैठक में नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा,उपाध्यक्ष धर्मवीर आनंद, महासचिव बिंदिया मल्होत्रा, मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह मारवाह, रेनू लूथरा दल को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और और साथ ही सोशल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा दल में और भी कई फेरबदल किए जाएंगे उसके साथ साथ आने वाले दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी चुनाव और नगर निगम चुनाव के बारे में भी विचार किया गया। साथ ही उन्होंने बताया नेशनल अकाली दल विभिन्न प्रदेशों में जाकर अपने सदस्य नियुक्त करेगा। इसमें सभी धर्मों के लोगों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएग

लायंस क्लब नोएडा द्वारा आंवला के वृक्षों का वृक्षारोपण

Image
सुनील मिश्रा नोएडा :  गौतम बुद्ध नगर जिले मे नोएडा शहर को हरा-भरा बनाने की कोशिश में लायंस क्लब नोएडा ने औषधीय गुणों से भरपूर आंवला के वक्षों को सेक्टर-62, डी- ब्लॉक की ग्रीन बेल्ट में रोपित किया। वातावरण एवं स्वास्थ दोनो के लिए लाभदायक आंवला के वृक्ष का चयन किया गया। है। क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने वृक्षारोपण में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष ला आदित्य श्रीवास्तव, सचिव ला तरुण चौहान, कोषाध्यक्ष ला दीप्ति वार्ष्णेय, ला मान सिंह चौहान, ला करतार सिंह, ला मुकुल बाजपेई, ला रचना यादव, ला आई आर छावड़ा, ला सी एस भोगल रीजन चेयरपर्सन, ला नरेश चौहान जोन चेयरपर्सन, ला राजेश सिंघल, ला साधना सिंघल, ला विशाल जैन, ला उमेश कुमार, ला पूनम गुप्ता, ला पी के गुप्ता, ला नरेंद्र कुचल, ला अर एन श्रीवास्तव व अनेक सदस्यों ने भाग लिया। ला के पी सिंह का विशेष मार्गदर्शन वह सहयोग रहा। लायंस क्लब नोएडा द्वारा अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है जिसमें अधिक आक्सीजन प्रदान करने वाले तथा औषधीय गुणों वाले पेड़

सोने में गिरावट जबकि तेल ने खोई तेजी हासिल की

सुनील मिश्रा  नई दिल्ली : वैश्विक निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ने और वैश्विक तेल मांग में वृद्धि की उम्मीद की वजह से तेल को सप्ताह में पहले हुए बड़े नुकसान से उबरने में मदद मिली। सोना कल के सत्र में स्पॉट गोल्ड 0.4% की गिरावट के साथ 1803.3 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। स्पॉट गोल्ड सप्ताह में सबसे निचले स्तर के पास था, क्योंकि वैश्विक निवेशकों के बीच जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ने से सेफ हैवन असेट गोल्ड की अपील प्रभावित हुई। डेल्टा वैरिएंट  कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि के बाद वैश्विक निवेशक चिंतित थे। कई देशों में लॉकडाउन के विस्तार की आशंका है, जिससे आर्थिक सुधार फिर बेपटरी हो सकती है। इसने बाजार की भावनाओं को प्रभावित किया। हालांकि, ग्लोबल इक्विटी बाजारों में रिकवरी और सप्ताह में पहले बिकवाली के बाद कल के सत्र में बॉन्ड रिटर्न ने निवेशकों को सोने से दूर कर दिया। इसके अलावा, बढ़ती तेल की कीमतों और मुद्रास्फीति की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आई है। आने वाले सप्ताह में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की बैठक और गुरुवार को यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक पर निवेशकों की पैनी नजर होगी

देशी शराब के ठेके की शिकायत को लेकर न्यू अशोक नगर थाने के SHO प्रमोद कुमार पत्रकारो के नही उठाते हैं फ़ोन

Image
विनोद शर्मा  : दिल्ली के त्रिलोक पुरी विधान सभा क्षेत्र के न्यू अशोक नगर मे A ब्लाक अंग्रेज़ी शराब के ठेके के बगल में देशी शराब के ठेके वाली गली में  आवासीय क्षेत्र मे परचून की दुकानो पर आने वाले ग्राहको मे उसमे महिलाओं, बच्चों, पुरुषों, बुज़ुर्गो को घरेलू सामान खरीदते समय शराब पीने वाले शराबियो के अनाब सनाब, गाली गलौज़, बदतमीज़ी भरे वातावरण से होकर गुजरना पड़ता है जो कालोनी वासियों के लिये असहनीय होता है. समाज मे इतनी गन्दी व्यवस्था समाजिक जगह पर होती है जहाँ पर पुलिस की उपस्थिति और निगरानी  बहुत आवश्यक है लेकिन कोई सुरक्षा नही होती.  यदि वहाँ कोई व्यक्ति मना करता है या वीडियो बनाता है या SHO प्रमोद कुमार को फ़ोन करता है ताकि प्रशासन को जागरूक किया जा सके तो जनता लड़ाई झगड़े करना शुरू कर देती है दुकान चलाने वाले लोग हाथापाई करना शुरू कर देते हैं.  लेकिन SHO प्रमोद कुमार न तो फ़ोन ही उठाते है.  और न ही वापस काल करते हैं न सुनते ही हैं. पहले भी ACP सुनील साहब से कह कर का कार्यवाही करवाई गई है.  इस गली मे देख सकते है कि 50 मे से 25 व्यक्ति वहीं दुकानो के अन्दर, बाहर कहीं ज

कोरोना काबू मे कहने के बाबजूद दिल्ली की जनता से सुविधाएं छीनता मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल

सुनील मिश्रा दिल्ली : "आप" पार्टी और "भाजपा" एक दूसरे पर आरोप मढने की राजनीति के चक्कर मे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की जनता की सुध लेने की फ़ुर्सत नही है दिल्ली मे इस मुख्यमंत्री ने कोरोना के आखिरी मुकाम पर हो'ने के बावजूद यहाँ लोगों की सारी सुविधाएं छीन ली गई है  होटल, ट्रैवेल्स, conference hall, औडोटोरियम, मे काम न होने से छोटे मजदूर, होटल ट्रवेल्स के कर्मचारी भूखे मरने को मजबूर है इस अरविन्द केजरीवाल को बस स्टैन्ड पर जनता की परेशानी नही दिखाई देती, न जनता बस मे सफ़र कर पा रही है न अस्पतालो मे इलाज़, बाज़ारो मे बकरीद की भीड़, प्राइवेट बसो मे धक्कम धक्का, Auto मे भीड़, बाज़ारो मे भीड, सब्ज़ी मंडी मे भीड़ इन्हे कोई कोरोना नही होता इस मुख्यमंत्री को DTC बसो मे सुविधा देते हुए कोरोना खा जाता है Hotel, Conference Hall, औडिटोरियम, Political Gathering, Religious gathering मे कोरोना आ जाता है.  आप खुद सोच सकते है कि दिल्ली के लिये इस आदमी ने कितनी बडी मुसीबत खडी कर रखी है न दिल्ली की जनता बोलती है न BJP के पार्षद विधायक ही बोलते हैं क्या माज़रा है समझ

दिल्ली सरकार ने यदि लापरवाही की तो तीसरी लहर दिल्ली के लिये होगी घातक

सुनील मिश्रा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार को आगाह किया है कि तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में बड़ी तबाही देखने को मिल सकती है और हर दिन 40 हज़ार तक कोरोना के मामले सामने आ सकते हैं. बीजेपी ने कहा कि विदेशों में जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर ने कहर देखने को मिल रहा है उससे सबक लेते हुए दिल्ली की केजरीवाल को भी संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में तेजी लानी चाहिए. आईआईटी दिल्ली की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान प्रतिदिन 40 हजार केस आ सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जिस तरह से पहली और दूसरी कोरोना की लहर में लापरवाही दिखाई, अगर वैसे ही हालात रहे तो यह वास्तव में घातक सिद्ध होगा. उन्होंने केजरीवाल सरकार को चेताया कि तीसरी लहर के लिए सभी इंतजाम करें. ताकि पहले की तरह लहर आने पर हाथ खड़े कर जिम्मेदारियों को केंद्र सरकार पर डालने की कोशिश न करें.

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर द्वारा ग्रामीणो की जमीनो पर अधिग्रहण शुरू, ग्रामीणो का बाँगर क्षेत्र मे पलायन जारी

सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरर्पोर्ट जेवर के निर्माण हेतु अधिगृहीत जमीन मे स्थिति ग्राम रोही,  नन्गला फ़ूल खाँ, नगला गनेशी, नगला छीतर, नगला शरीफ़ खाँ तथा दयानतपुर खेडा, के आबादी के विस्थापन एवं पुनव्यवर्स्थापन का कार्य गतिमान है समस्त विस्थापित परिवार अपने देयो का भुगतान प्राप्त कर स्थापन क्षेत्र बांगर मे अपने आवासो का निर्माण कर रहे हैं और नन्गला फ़ूल खाँ, नगला गनेशी, नगला छीतर, नगला शरीफ़ खाँ तथा दयानतपुर खेडा मे विश्थापन का कार्य पूर्ण हो चुका है ग्राम रोही मे 1039 परिवारो मे से केवल 04 परिवार को छोड़ कर सभी परिवार विस्थापित हो चुके हैं. शेष बचे परिवारो मे एक परिवार राम कुमार पुत्र लखपत का भी है यह व्यक्ति ग्राम रोही मे 2020 मे हुए पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों पर हुए पथराव की घटना मे नामजद है विस्थापन के सम्बन्ध मे इस परिवार से वार्ता कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है परंतु इनके द्वारा एफ़ आई आर को  समाप्त करने जैसी   गैरवाज़िब माँग को रखकर अनावश्यक रूप से विस्थापन की प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है. इस सम्बन्ध मे एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायर

प्रियंका गांधी वाड्रा अगस्त में उत्तर प्रदेश के गांवों का करेंगी दौरा, पुचकारेंगी रूठे कांग्रेसियों को

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है, कि वे अगस्त महीने से उत्तर प्रदेश में सभी गाँवो का दौरा कर अभियान की शुरुआत करेंगी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं में असंतोष फ़ैला हुआ है और उनको तवज्जो नहीं मिल रही है।उन सभी नेताओ के नाराज़गी को  लेकर वह खुद उन नेताओं के साथ अलग से बैठक करने की तैयारी मे हैं ।  प्रियंका गांधी ने कहा, नए लोगों को जोड़ने के साथ ही हम पुराने लोगों के मार्गदर्शन में 2022 के चुनाव में पूरी ताकत से उतरेंगे। चुनाव लड़ने के लिए पूर्वविधायक  और पूर्व सांसदों का भी स्वागत है।

डॉ संदीप मारवाह को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में होटल ताज मे द अब्राहमिक बिजनेस सर्कल द्वारा कला और संस्कृति के माध्यम से विश्व शांति और एकता में उनके अथक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Image
सुनील मिश्रा : सात विश्व रिकॉर्ड धारक और भारत गणराज्य के मीडिया बैरन ने डॉ संदीप मारवाह को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में होटल ताज में एक भव्य  कार्यक्रम में द अब्राहमिक बिजनेस सर्कल द्वारा कला और संस्कृति के माध्यम से विश्व शांति और एकता में उनके अथक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. संदीप मारवाह, 27 देशों में केस स्टडी, 40 साल से मीडिया में, स्टूडियो बिजनेस में 30 साल और शिक्षा में 27 साल से हैं। विश्व मीडिया, फिल्म, कला और संस्कृति में उनके योगदान की किसी से कोई तुलना नहीं की जा सकती है। मीडिया और मनोरंजन उद्योग में उनके शोध और नवीन विचारों के निष्पादन के लिए उन्हें सात बार डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है। सौ से अधिक संगठनों के लिए अध्यक्ष और कला और संस्कृति के माध्यम से लगभग 100 देशों को प्रेम, शांति और एकता के लिए काम करने के लिए एक साथ लाने ने उन्हें एक आइकन बना दिया है। उन्हें दुनिया भर से 800 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। विभिन्न नामों और उपाधियों के साथ 60 देशों द्वारा उनके सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में नामित एक और विश्व रिकॉर्ड है, यह उद्धरण

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने "सेवा ही संगठन" के तहत जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री, स्वच्छता उत्पाद और छोटे बच्चों के लिए शैक्षणिक आपूर्ति का किट तैयार कर किया वितरण

Image
सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा मे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की महामारी से क्षेत्र की जनता को आर्थिक और व्यवसायिक रूप से बहुत क्षति पहुँची है कई  औद्योगिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द होने से यहाँ के दिहाडी मजदूर, घरों मे काम करके परिवार का भरण-पोषण करने वाले आर्थिक रूप से बडी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसी कोरोना काल के समय मजदूरो के मुसीबत के समय उनके साथ खड़े हुए हैं नोएडा के विधायक पंकज सिंह,  जो 5 जून 2021 से लगातार अपने कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर *सेवा ही संगठन* के तहत जरूरतमंदो परिवारों को खाद्य सामग्री, स्वच्छता उत्पाद और छोटे बच्चों के लिए शैक्षणिक आपूर्ति का किट तैयार कर वितरण कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 15 जुलाई 2021 (गुरुवार) को  ग्राम युसुफपुर चकसाहबेरी, सोहरखा, निठारी आदि स्थानों में लगभग 500 से अधिक परिवारों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के माध्यम से राहत सामग्री वितरण की गई। अभी लोगों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया।  इस दौरान बृजपाल चौहान, चन्दगीराम याद

दिल्ली सरकार के World Class School की ऐसी हालत कि बच्चे भी शर्म करने लगे

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  ये भ्रष्टाचार, कालाबाज़ारी का मामला न्यू अशोक नगर GBSS स्कूल से जुड़ा है.  दिल्ली सरकार एक तरफ़ अपने सरकारी स्कूलो को World Class School का बखान करती है फ़िर ये बताना भूल जाती है कि स्कूल मे बच्चों के' भविष्य को बर्बाद करने वाले शिक्षक भी वहाँ मौजूद है केवल दीवारो को लीपापोती करके जनता को गुमराह करके बेवकूफ बना रही है आपके सामने तस्वीर है कि इसी स्कूल मे स्कूल प्रिंसिपल चलने फ़िरने, बोलने, बातचीत करने मे असमर्थ है जाँच का विषय है कि ये बच्चों को क्या सिखायेन्गे, कैसे स्कूल संभालेन्गे, कैसे बच्चों को शिक्षित करेन्गे आखिर दिल्ली सरकार के शिक्षा मन्त्री को बच्चों के भविष्य की तरफ़ ध्यान देकर कुशल योग्य प्रिंसिपल रखना चाहिए हो सकता है उनकी इस असमर्थता का फ़ायदा स्कूल का स्टाफ़ गरीबो का राशन की कालाबाज़ारी करके फ़ायदा उठाने की कोशिश हो रही हो. मीडिया के पहुंचने और जानकारी मांगने पर जिम्मेदार स्कूल स्टाफ़ बुलाने की बाबजूद स्कूल से रफ़्फ़ू चक्कर हो गया जानकारी नही दी गयी.   SMC और स्कूल मैनेजर की नियुक्ति होती है वो स्कूल को चुस्त दुरुस्त नीतियों को कानूनी रूप से

पूर्वी दिल्ली का न्यू अशोक नगर का GBSS स्कूल, (मेट्रो स्टेशन के पास) में भ्रष्टाचार और कालाबाज़ारी पर चला जनता का चाबुक, अक्सर भ्रष्टाचार मुद्दे पर सुर्खियो मे रहा है ये स्कूल

Image
सुनील मिश्रा दिल्ली :  पूर्वी दिल्ली के त्रिलोक पुरी विधानसभा के अंतर्गत GBSS School, न्यू अशोक नगर (मेट्रो स्टेशन के पास) दिल्ली 96 के इस स्कूल का स्टाफ़ हमेशा से अपने- गन्दी हरकतो, करतूतो से किसी न किसी कारणो से सुर्खियो मे बना रहता है आज कल दिल्ली सरकार द्वारा बान्टा जा रहा राशन वितरण कार्यक्रम मे भी हुए जबर्दस्त भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियो मे छाया हुआ है जिसे शुक्रवार दिनांक 02.07.21 को SMC और स्कूल प्रबन्धन द्वारा मिलकर गरीबो के राशन  को कालोनी के आस पास ही लगभग 548 बोरियाँ ब्लैक करके हाथ साफ़ करने की कोशिश की गई जनता की जागरूकता के कारण इसे पकड़ लिया गया और कैमरे मे कैद कर लिया गया कुछ की बाते भी रिकोर्ड कर ली गई हैं. इस स्कूल की बुरी और खराब व्यवस्था स्कूल के प्रिंसिपल के शिक्षा और प्रबंधन के प्रति नीतियों मे अयोग्यता को दर्शाता है ये स्कूल हमेशा से ही शिक्षा, योग्य शिक्षक, उनके व्यवहार, स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली मे भ्रष्टाचार, शिक्षा मे पिछड़ापन, स्कूल मे कुछ शिक्षको का हाज़िरी लगाकर अनुपस्थित रहना, यहाँ तक कि प्रिंसिपल तथा अन्य स्टाफ़ का मीडि

दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली ने कॉन्सेप्ट कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड,' पर धोखाधड़ी, जालसाजी की FIR दर्ज

सुनील  मिश्रा नई दिल्ली :   दिल्ली पुलिस ने अंसल लैंडमार्क टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर कॉन्सेप्ट कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड,'विधायक इसके प्रबंध निदेशक सुनिंदर संधा और अंसल के एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी के अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की।  यह धोखाधड़ी मूल्यवान सुरक्षा  की हुई और अन्य अपराधों के प्रयोजनों के लिए की गई । अंसल द्वारा की गई शिकायत में यह कहा गया है कि वह 138 एकड़ जमीन के एक टुकड़े पर डूंडाहेड़ा, गाजियाबाद, यूपी में एक परियोजना विकसित कर रहा है।अंसल ने कमर्शियल सेंटर टू स्पेस टू कॉन्सेप्ट कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में 1.5 लाख वर्ग फुट से अधिक के विकास अधिकार दिए। प्राथमिकी के अनुसार, उक्त MOU के तहत, कॉन्सेप्ट को अपने ग्राहकों के लिए किसी भी तीसरे पक्ष के हितों को बनाने के लिए अंसल की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने की आवश्यकता थी। हालांकि, कॉन्सेप्ट कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने जाली और मनगढ़ंत NOC के बल पर अंसल की पूर्व अनुमति के बिना तीसरे पक्ष के हितों का निर्माण किया, जिसके अनुसार किसी तीसरे प