Posts

Showing posts from November, 2023

संविधान निर्माता के नाम में से 'रामजी' और संविधान के मूल में से रामत्व को किसने छीना: विनोद बंसल

सुनील मिश्रा लखनऊ। 26 नवंबर 2023। संविधान दिवस की शुभ कामनाएं देते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने आज पूछा कि भारतीय संविधान के निर्माता व महान् विद्वान भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर के नाम में से 'रामजी' को और उनके बनाए हुए संविधान से भगवान श्री राम के राम दरबार को किसने हटाया? इतना ही नहीं भगवान श्री कृष्ण, भगवान महावीर, भगवान बुद्ध, वीर शिवाजी, सम्राट विक्रमादित्य, गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज सहित भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए अनेक चित्रों को संविधान से किसने फाड़ा? उन्होंने यह भी पूछा कि हमारे संविधान की प्रस्तावना में 'सेक्युलर' शब्द को अनाधिकृत रूप से प्रक्षेपित करने के पीछे की मंशा क्या थी? आज यह सब देशवासियों को बताया जाना चाहिए। रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित आर्य समाज मन्दिर के 45वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आखिर देश की 75वीं वर्षगांठ यानी अमृत महोत्सव तक भी हम संविधान के नीति निर्देशक तत्वों तथा उसमें वर्णित नागरिकों के कर्तव्यों को क्यों नहीं जन-जन के कर्तव्य और

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शासन सुधार केवल शासन तक सीमित नहीं हैं बल्कि सामाजिक-आर्थिक निहितार्थ भी है": डॉ. जितेंद्र सिंह

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी;  पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, नई दिल्ली में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) द्वारा आयोजित 'लोक प्रशासन और नागरिक केंद्रित शासन: प्राथमिकताएं, नीतियां और रणनीतियां' पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने आज 'लोक प्रशासन और नागरिक केंद्रित शासन पर राष्ट्रीय सम्मेलन' में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक-केंद्रित शासन देने के लिए प्रौद्योगिकी का सफलतापूर्वक उपयोग पिछले दस वर्षों में नई कार्य संस्कृति के उद्भव के रूप में सामने आया है, जो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, पारदर्शिता बढ़ाने, शिकायतों का तुरंत समाधान करने और अंततः नागरिक बनने में सक्षम बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित नवीनतम तकनीक का अधिकतम उपयोग करता है।   डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, पीएम मोदी की 'अधिकतम शासन- न्यूनतम सरकार' की नीति को  डिजिटल सशक्तिकरण द्वारा अनुवादित किया गया है। उन्होंने कहा, "अगर प्रधानमंत्री मो

सरकारी योजनाओं की जानकारी सरकारी व्यवस्था के न होने पर गावो का आदमी बेहाल, नही पहुँचती योजनाओ के सुविधा

Image
  सरकारी व्यवस्था अधिकारी के साथ ग्राम पंचायत-ग्राम सभा के अधिकारियो द्वारा गांवों के अन्दर आम आदमियो तक सरकारी योजनाओं की जानकारी जरूरी  सुनील मिश्रा नई दिल्ली। नई दिल्ली के राष्ट्रीय जनजातीय अ'नुसंधान संस्थान कार्यालय में एससी, एसटी और महिला उद्यमियों के लिए इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स और सामाजिक न्याय में डॉ. अंबेडकर चेयर, आईआईपीए के सहयोग से राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएसएमई मंत्रालय,भारत सरकार की संयुक्त सचिव सुश्री मर्सी एपाओ द्वारा किया गया ।  आईआईपीए की प्रोफेसर नूपुर तिवारी ने स्वागत भाषण दिया।  इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के अनेक उद्यमियों और एमएसएमई के लाभान्वित प्रतिष्ठित संगठनों के गणमान्य व्यक्ति और विशेषज्ञॊ ने भी भाग लिया। राज्यों से आये जनजातीय और अनुसूचित जनजाति के कई सन्गठनो के प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी योजनाओ की विशेष रूप से चर्चा की और उधम मे मिलने वाली सुविधाओं के विषय मे भी जानकारी दी और भविष्य मे अपने उद्यम को बढाने के लिये वित्तीय सहयोग की भी आवश्यकत

विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रति सहकारितायें अहम भूमिका निभाएंः पुरषोत्तम रूपाला

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) द्वारा आयोजित 70वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का उद्घाटन करते हुए माननीय केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन मंत्री परशोत्तम रूपाला ने आज कहा कि सहकारी समितियों को “सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा” के बारे में जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।  देश में सहकारी समितियों का बड़ा नेटवर्क के साथ उन्होंने कहा इस वर्ष के सहकारी सप्ताह समारोह का विषय “देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सतत विकास का लक्ष्य” है। समारोह में 400 सहकारी समितियों से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हर वर्ष यह सप्ताह 14 से 20 नवम्बर तक मनाया जाता है पुरषोत्तम रूपाला ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से इफको का कारोबार, उत्पादन कितना है रोजगार कितना हो रहा है, यह जानना आवश्यक है। परशोत्तम रूपाला ने अपने मुख्य अतिथि संबोधन में अमेरिका, जर्मनी और जापान जैसे देशों के सफल मॉडलों का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम सहकारी प्रथाओं को अपनाने की वकालत की। और सहकारी समितियों के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका के वि

पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन में मिलेट्स के उपयोग पर तीन दिवसीय "मेगा मिलेट फेस्टिवल 2023" का आयोजन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा मेगा मिलेट फेस्टिवल का आयोजन आगामी 5-7 नवंबर को गांधी दर्शन राजघाट में किया जाएगा। इसका थीम पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन के लिए मिलेट्स के उपयोग विषय पर आधारित हैं। स्वागत सत्र के दौरान राज्यसभा के पूर्व सांसद व "अवसर ट्रस्ट" के अध्यक्ष डा आर के सिन्हा द्वारा स्वागत भाषण, डॉ. खडेर वाई द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का परिचय, गांधी दर्शन के उपाध्यक्ष विजय गोयल और आईजीएनसीए की सचिव सदस्य डा सच्चिदानंद जोशी द्वारा भाषण, मुख्य उद्बोधन उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही द्वारा, अध्यक्षीय भाषण आईजीएनसीए के अध्यक्ष राम बहादुर राय और आभार ज्ञापन कालकासा डिवीजन के प्रमुख प्रो. डॉ. सुधीर लैल द्वारा दिया जाएगा। पहले दिन के सत्र में इंडस्ट्रीयल फूड, दूसरे सत्र में ग्लूकोज असंतुलन, तीसरे सत्र में बाजरा क्यों धान और गेहूं क्यों नहीं, चौथे सत्र में बाजरे के साथ खाना बनाते समय जानने योग्य बातें, दूसरे दिन पांचवें सत्र में स्वास्थ्य के लिए लाभकारी पारंपरिक प्रथाओं का पुनरुद्धार, छठवें सत्र मे

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत में वाईकेके होल्डिंग एशिया प्रा. लिमिटेड और वाईकेके इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दोनों मिल कर चौथी बार कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्रोग्राम वाईकेके एएसएओ किड्स फुटबॉल क्लिनिक (वाईकेके एकेएफसी) के आयोजन को लेकर उत्साहित है। नई दिल्ली के किक्सल एरिना फुटबॉल केंद्र में रियल मैड्रिड फाउंडेशन (आरएमएफ) के सहयोग से यह क्लिनिक 2 से 5 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में रियल मैड्रिड फाउंडेशन के एरिया मैनेजर (कैंप और क्लीनिक) श्री एंड्रेस मुन्तानेर बोरराजो उपस्थित थे इसकी पहल वाईकेक और वाईकेक होल्डिंग एशिया प्रा. लि. (वाईएचए) के अध्यक्ष श्री कोसुके मिइमी, श्री रीसुके अरातानी, प्रबंध निदेशक, वाईकेके इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और श्री नरेश कौशिक, वाइस फैक्ट्री मैनेजर, वाईकेके इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने किया। इस क्लिनिक में विभिन्न अनाथालयों और वंचित आश्रमों के लगभग 300 और देश के 30 से अधिक स्थानीय भारतीय कोच अपने कौशल को निखारेंगे और उन्हें रियल मैड्रिड फाउंडेशन के पेशेवर प्रशिक्षकों - श्री कार्लाेस गुस्तावो अल्बर्ट गार्सिया, सुश्री मार