Posts

Showing posts from May, 2023

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया ने किया होटल हाउसकीपिंग ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट' का चौथा संस्करण लॉन्च

Image
होटल हाउसकीपिंग पर गाइडबुक भी हुई लांच  सुनील मिश्रा नई दिल्ली : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया द्वारा प्रकाशित 'होटल हाउसकीपिंग ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट' का चौथा संस्करण लॉन्च किया। यह आयोजन प्रोफेशनल हाउसकीपर्स एसोसिएशन की 8वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया।  लेखक जी रघुबलन और स्मृति रघुबलन द्वारा तैयार की गई इस गाइड बुक में होटल हाउसकीपिंग से संबंधित हर पहलू के बारे में जानकारी मिलती है। गाइड बुक में होटल प्रबंधन में स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रम, हाउसकीपिंग में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और आवास संचालन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को पूरी जानकारी मिलती है। गाइड बुक के विमोचन अवसर पर पुस्तक के सह लेखकों ने बताया कि कैसे यह पुस्तक उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर जयश्री नागराज, विक्रम कोटा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

आध्यात्म और राष्ट्रीयता का प्रतीक है नया संसद भवन: विहिप

Image
सुनील मिश्रा नयी दिल्ली। 28 मई, 2023। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्री मिलिंद परांदे ने आज कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के लोगों की अंतर्निहित एकता, परंपरा, संस्कृति, जीवन मूल्य (मूल्यों) को दर्शाता एक महान आयोजन है। आज भारत के लिए एक महत्वपूर्ण तारीख है जब हमारे प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया है। यह समर्पण कार्यक्रम तमिझागम के 21 अधीमों द्वारा सेंगोल को सौंपे जाने से किया गया था। अधीनम शैव सिद्धांतम मठों के प्रमुख हैं जिनकी स्थापना 1000 साल पहले पूरे तमिलनाडु में शिव मंदिरों और धर्मग्रंथों के प्रचार और सुरक्षा के लिए की गई थी। सेंगोल, एक राजा के धर्मी शासन, उसके राज्य के न्यायपूर्ण शासन और उसके लोगों के कल्याण का प्रतीक है और विभिन्न तमिल साहित्य में इसे सुशासन के सबसे महत्वपूर्ण लेख के रूप में दर्शाया गया है। आम तौर पर एक संत सेंगोल को राज्य के नए शासक को सौंपते हैं, पवित्र भजनों के साथ आशीर्वाद देते हैं और उनसे तमिल में "सेंगोल वझुवमल अतची पुरिया वेंडुम" कहते हैं, जिसका अर्थ है, "सेंगोल को गिराए

गोवा में होनेवाली ‘सी-20 परिषद’ की जानकारी पुस्तिका का मुख्यमंत्री प्रमोद सावंतके हाथों से प्रकाशन !

Image
        सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 7  मई को वास्को ,  गोवा में पहली बार हो रही ‘सी -20  परिषद’ की जानकारी पुस्तिका  (Information Booklet )  का गोवा राज्य के मुख्यमंत्री श्री .  प्रमोद सावंत के हाथों पणजी में उनके शासकीय निवासस्थान पर प्रकाशन किया गया । इस अवसर पर ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ के शोधन समन्वयक श्रीमती श्वेता ,  डॉ . ( श्रीमती )  अमृता देशमाने एवं व्यावसायिक श्री .  नारायण नाडकर्णी उपस्थित थे ।        मुख्यमंत्री के पणजी स्थित शासकीय निवासस्थान पर आंतरराष्ट्रीय ‘जी -20’ के लिए स्वतंत्र कक्ष तैयार किया गया है । इस कक्ष में ही ‘सी -20  परिषद’ की जानकारी पुस्तिका का प्रकाशन किया गया । इस ‘सी -20  परिषद’ का आयोजन गोवा सरकार , ‘ महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ , ‘ इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज’ एवं ‘भारतीय विद्या भवन ,  नई दिल्ली’ इन संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से हो रहा है ।  27  मई को ‘विविधता ,  सर्वसमावेशकता एवं परस्पर आदर’ इस विषय पर ‘सी -20  परिषद’ वास्को ,  गोवा में होनेवाली है । इसमें गोवा सहित देश - विदेश के मान्यवर वक्ता विविध विषयों पर मार्गदर्शन करने

कबाड़ माफिया स्क्रेपिंग पॉलिसी घोटाले मे आम आदमी सेना की शिकायत पर विजीलेंस विभाग ने मांगे सबूत

सुनील मिश्रा नई दिल्ली: डीजल-पेट्रोल के 10-15 साल पुराने वाहनों की स्क्रेपिंग पॉलिसी के तहत दिल्ली में परिवहन विभाग और कबाड़ माफिया के किए गए एक घोटाले का सच एक संस्था (आम आदमी सेना) ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर उजागर किया था। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने सारे दस्तावेजों के साथ जाचं करने की मांग के तहत एलजी, एनआईए, सीबीआई और क्राइम ब्रांच को भी शिकायत देने की भी बात प्रेसवार्ता के दौरान कही थी। अखबारों में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए एक शिकायत दिल्ली सरकार के विजीलेंस विभाग में दर्ज कराई गई, जिस पर ही संज्ञान लेते हुए विजीलेंस विभाग ने शिकायतकर्ता से आरोप सिद्ध करने के लिए सबूत मांगे हैं।  यह शिकायत जहांगीर पुरी के युगांक जो आम आदमी सेना दिल्ली प्रदेश का कार्यकता है उस ने परिवहन विभाग आयुक्त पर एक कंपनी का पक्ष लेने का कहते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विजीलेंस विभाग दिल्ली के पास दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विजीलेंस विभाग ने उनसे अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए कोई सबूत प्रदान करने अनुरोध किया है। विजीलेंस सेक्शन अफसर नीलम ने शिकायतकर्ता को पत

नेशनल वाटर अवार्ड्स 2022 में बिहार को तीसरा स्थान, राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना गर्व की बात: संजय कुमार झा

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की ओर से नेशनल वाटर अवार्ड्स 2022 में सर्वोत्तम राज्यों की श्रेणी में बिहार को तीसरे स्थान पर रखा गया है।  बिहार सरकार के जल संरक्षण और जल संसाधन विभाग के प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए उत्तम कार्यों और प्रयासों को इस पुरस्कार के जरिये राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।  बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना और जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने बिहार को शीर्ष तीन राज्यों में शामिल किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पुरस्कार मिलना बिहार के लिए गर्व की बात है। मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन की दिशा में जल संसाधन विभाग योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि, व्यापक सोच और सटीक मार्गदर्शन में शुरू हुए 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के प्रमुख अवयवों के अंतर्गत महत्वाकांक्षी गंगा जल आपूर्ति योजना की शुरुआत हुई। यह देश की पहली योजना है जिसमें गंगा नदी की बाढ़ के पानी को मॉनसून अवधि में लिफ्ट कर कुल 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये दक्षिण बिहार के जलसंकट वाले प्रमुख शहरों- गया,

राष्ट्रनिर्माण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में इनोवेटिव इंडिया' समिट - 2023’ की महत्वपूर्ण भूमिका- विजय संपला

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने मे समिट इंडिया ने ‘इनोवेटिव इंडिया समिट - 2023’ के पहले संस्करण का आयोजन किया। इसका उद्देश्य देश में सर्वोच्च वैचारिक नेतृत्वकर्ताओं और उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना था। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 16 मई, 2023 को किया गया। श्री विजय संपला, माननीय चेयरमैन, नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ‘‘इनोवेशन राष्ट्रनिर्माण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  देश के युवाओं ने भारत को स्टार्टअप्स के मामले में अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा देश बना दिया है। इनोवेटिव इंडिया समिट 2023 में अनेक प्रतिष्ठित वक्ताओं, जैसे प्रोफेसर श्रीधर श्रीवास्तव, ज्वाईंट डायरेक्टर, एनसीईआरटी; डॉ. बुद्धा चंद्रशेखर, चीफ को-ऑर्डिनेटिंग ऑफिसर, एआईसीटीई के साथ अनेक मंत्रालयों, दूतावासों, फेडरेशंस? कोऑपरेटिव सोसायटीज़, एनजीओ और स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधि शामिल थे। साथ ही विभिन्न देशों के कॉन्सुलेट जनरल जैसे हायती के माननीय कॉन्सुलेट जनरल, श्री संजीव ऐरेन; रिपब्लिक ऑफ

गोवा में पहली बार ‘सी 20 परिषद’ का आयोजन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत की अध्यक्षता में G20, इस 20 देशों के समूह के अंतर्गत C20 अर्थात  ‘सिविल 20’ (C20) यह सं:लग्न गुट निर्माण किया गया है । आनेवाली 27 मई को वास्को, गोवा में होनेवाली C20 परिषद गोवा सरकार सहित ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय (गोवा)’, ‘इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज’ एवं ‘भारतीय विद्या भवन (नई दिल्ली)’ इन संस्थाओं के नेतृत्व में होनेवाली है ।     इस C20 परिषद के अंतर्गत देशभर में आरोग्य, पर्यावरण, शिक्षा, तंत्रज्ञान, पारंपारिक कला, संस्कृति का जतन एवं  संवर्धन आदि 14 गुटो का क्रियान्वय किया गया है । इसमें ‘विविधता, सर्वसमावेशिता और आपसी सम्मान’ इस विषय पर गोवा की C20 परिषद होनेवाली है । प्रधानमंत्री  मा. नरेंद्र मोदी ने कहा है कि C20 परिषदों की नीतियां आध्यात्मिक दृष्टिकोण के आधार पर बनाई जाएं । भारत के C20 परिषदों के अध्यक्ष पद पर ‘माता अमृतानंदमयी मठ’की संस्थापिका परमपूज्य माता अमृतानंदमयी की नियुक्ति की गई है । गोवा में होनेवाली C20 परिषद में ‘विविधता, सर्वसमावेशिता और आपसी सम्मान’ इन विषयों पर देश-विदेशों के मान्यवर एवं अध्ययनशील वक्ता संबोधित

डिजिटल समाधान और समावेशी मूल्य श्रृंखला के लिये राष्ट्रीय कान्क्लेव का आयोजन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया, वॉलमार्ट फाउंडेशन के सहयोग से 23 मई, 2023 को नई दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में हयात रिजेंसी में सुबह 09.30 बजे से शाम 5 बजे तक छोटे किसानों के लिए बाजार तक पहुंच पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत के कृषि क्षेत्र में छोटे किसानों की चुनौतियों का समाधान करना है। भारत की अर्थव्यवस्था बहुत हद तक कृषि पर निर्भर है किसानों की सीमित सौदेबाजी की शक्ति, इनपुट सेवाओं तक अपर्याप्त पहुंच और पुरानी खेती के तरीके, अपर्याप्त तकनीक, कटाई के बाद की प्रबंधन सुविधाएं और विस्तार सेवाएं समस्याए जैसी चुनौतियाँ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के साथ मिलकर, किसानों की आय और लचीलेपन में बाधा डालती हैं। इन मुद्दों को हल करने और किसानों की आजीविका बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने किसान-उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और मजबूती को प्रोत्साहित किया है।  वॉलमार्ट फाउंडेशन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, स्विस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, जीआईजेड और उत्तर प्रदेश सरकार जैसे प्रतिष्ठित भागीदारों के सहयोग से ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया महिलाओं पर

आम आदमी सेना का आरोप : दिल्ली सरकार और स्क्रैप माफिया ने वाहन स्क्रैपिंग नीति का किया उल्लंघन, दिल्ली में 5000 से ज्यादा वाहन जबरदस्ती गायब किये दिए

Image
आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई करने और लापता वाहनों के ठिकाने की जांच करने का आग्रह किया  सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  प्रभात कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, आम आदमी सेना ने आज दिनांक 11 मई 2023 को दोपहर 12.00 बजे प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर दिल्ली सरकार व दिल्ली परिवहन विभाग व कबाड माफिया द्वारा किये जा रहे एक स्केपिंग घोटाले का पर्दाफाश किया। प्रभात कुमार ने कहा कि जो स्केपिंग पॉलिसी माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा जनहित में देश के सामने रखी थी उसका दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग एवं कवाड माफिया के द्वारा जमकर गुण्डागर्दी व अवैध उगाही की, दिल्ली में जबरन घरों के सामने से वाहनों को उठाया  और सभी वाहनों को दिल्ली से बाहर ले जाकर लापता कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार के परिवहन माफिया ने N. G. T. के नियमों का व केन्द्र सरकार के नोटिफिकेशन को दरकिनार करते हुऐ कबाड माफियों के साथ मिलकर दिल्ली  के लोगों के घरों से क्रेन  लगाकर गाडियों को उठा लिया गया। सबूत दिखाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार के बीच वार्तालाप से उसमें स्पष्

विश्व हिन्दू परिषद ने लिखा अरविन्द केजरीवाल को "द केरला स्टोरी’ टैक्स फ्री करने के संदर्भ में एक पत्र

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के प्रान्त मन्त्री सुरेन्द्र गुप्ता ने फ़िल्म "द केरला स्टोरी" को टैक्स फ़्री करने के सम्बन्ध मे एक पत्र लिखा है देखना ये है कि मुख्यमंत्री इस पत्र पर क्या निर्णय लेते हैं  पत्र इस प्रकार है : सेवा में श्री अरविन्द केजरीवाल जी, माननीय मुख्यमंत्री  दिल्ली सरकार विषय - ’द केरला स्टोरी’ टैक्स फ्री करने के संदर्भ में। निवेदन है कि ’द केरला स्टोरी’ एक बेहद महत्वपूर्ण विषय पर बनाई गई फिल्म है। यह फिल्म उजागर करती है कि किस प्रकार आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से जुड़े जिहादी लोग  एक सोची समझी साजिश के तहत हमारे देश की भोली भाली मासूम बहन बेटियों को पहले लव जिहाद के जाल में फंसाते हैं।  उसके बाद बहला फुसलाकर इन बच्चियों का धर्म परिवर्तन करवाया जाता हैं। साथ ही मासूम लड़कियो का ब्रेन वाश करके उन्हे आईएसआईएस में भर्ती करवा दिया जाता है।  जिहादी तत्वों के खतरनाक मंसूबों और क्रियाकलापों के बारे में आंखें खोलने वाले सच को फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। ये फिल्म हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा और ऐसे जिहादी तत्वों से सावधान रहने और

इन्वेंटिवप्रेन्योर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का दिल्ली के हयात होटल मे 10 मई को होगा सम्मेलन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मे मुख्य प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वाइस चेयरमैन ऋषभ मल्होत्रा ने 10 मई 2023 को हयात होटल मे होने जा रहे सम्मेलन के बारे मे जानकारी दी  आईसीसीआई ने बताया कि इस सम्मेलन मे देश भर से छोटे मोटे उद्योगपति और अनेक बिजनेसमैन हिसा लेंगे और इसमे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे मन्त्री एमएसएमई दिल्ली सम्मेलन को संबोधित करेगें कार्यक्रम का उदघाटन डॉ. रीतिका यादव अध्यक्ष आईसीसीआई  करेंगी और सम्मेलन मे शामिल होने वाले अतिथियो मे मंत्री नारायण राणे एमएसएमई दिल्ली, ऋषभ मल्होत्रा ​​उपाध्यक्ष आईसीसीआई, आयशा सैय्यद महाराष्ट्र आईसीसी आई एवं निम्न अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.   1. सुश्री पद्मजा रूपारेल - इंडिया एंजल नेटवर्क की सीईओ  2.श्रीमान  रवींद्र नारायण पीटीसी चैनल  3. अनुपम बंसल -लिबर्टी शूज  4. संदीप मारवाह- नोएडा फिल्म सिटी  5. एच के मित्तल - स्टार्टअप इंडिया सीड फंड के चेयरमैन  6. डी ई बोजो महर्षि - स्पाइस जेट के सीईओ  7. दीपक बागला पूर्व एमडी और सीईओ, इन्वेस्ट इंडिया

युथ अवेकनिंग मिशन ने आयोजित की स्वराज सभा, प्रमुख प्रबुद्ध वक्तागण युवाओं से हुए रुबरु

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब मे पावन चिंतन धारा आश्रम के युवा प्रकल्प, यूथ अवेकनिंग मिशन द्वारा ‘कल्चरल कॉन्फ्लिक्टस एंड कॉन्स्टिट्यूशन’ विषय पर एक स्वराज सभा का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न सत्रों में युवाओं से चर्चा करने हेतु देश के जाने-माने थिंक टैंक एवं वक्ता गण, जिनमें प्रो. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’, जस्टिस शंभु नाथ श्रीवास्तव, प्रो. योगेश गुप्ता, पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ, कर्नल आर. एस. एन. सिंह,  अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन एवं जे. साई दीपक उपस्थित थे। सत्र का प्रारंभ में आश्रम के संस्थापक तथा विख्यात संत प्रोफेसर पवन सिन्हा 'गुरुजी' ने कहा कि समाज में सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में बहुत से गंभीर मुद्दों पर पर चर्चा होनी चाहिये, समाज मे व्याप्त सकारत्मकता तथा नकारात्मकता हमारे जीवन एवं हमारे घर तक पर बड़ा प्रभाव डालती है। पवन सिन्हा ने कहा कि संविधान को समझने की बड़ी जरूरत है, और आज का युवा इसमें बड़ी भूमिका रखता है, इसलिये आज के इस सत्र - 'कल्चर कॉन्फ्लिक्टस एंड कॉन्स्टिट्यूशन' में हो रही चर्चा मौजूदा स्थिति को अच्छे से समझ भविष