Posts

Showing posts from August, 2020

New Indian flag at Attari border 350 ft high.

Image
Cost Rs3.5Cr, 55 tons steel,  60 lac rent for crane to  install, 120 ft width 80 ft ht national pole. Flag pole is 350 ft ht  110 ft thick,  12 flags are in spare. This is world record. Pak raised objection but this is erected in our land which is 200 mtrs inside India.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, बेटे अभिजीत ने दी जानकारी

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : बीते कुछ समय से बीमार चल रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि उनके फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे। 85 वर्षीय मुखर्जी लगातार गहरे कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं। उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण हो गया था। मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2012 से 2017 तक पद पर रहे।

विश्व सत्संग सभा ने कोरोना काल में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : विश्व सत्संग सभा ने सोमवार को पी.एच फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर निशुलक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें निशुल्क दवाएं और मास्क बाँटे गये। इसके साथ ही शिविर में "दो गज की दूरी बड़ी ज़रूरी" इस श्लोगन पर ख़ास ध्यान दिया लोगों के दिलों को ख़ुशी का एहसास दिलाने वाली इस संस्था द्वारा ऐसे कई कार्य किये जाते हैं.  इस शिविर में हमारा साथ बलविंदर कौर, सुखविंदर कौर, रेखा कौर, साहिबा कौर, चत्र सिंह, रौनक़ सिंह और प्रीति सिंह का सहयोग रहा!

मनजीत सिंह जी के ने श्री अकाल तख्त साहिब की जाँच कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की माँग की

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :   शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सैकड़ों स्वरूपों की दस्ती एंट्री दिखाकर गायब करने के मामले में शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की चुप्पी के खिलाफ 'जागो' पार्टी उनके दिल्ली निवास पर शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन करेंगी। 2 सितंबर को पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में संगत जपुजी साहिब का पाठ करने के बाद सुखबीर की जमीर जागने तथा गायब या नष्ट हुए स्वरूपों के लिए पश्चाताप की अरदास करेंगी।उपरोक्त प्रदर्शन की शुरुआत थाना तुगलक रोड के नजदीक लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से करने की जानकारी आज जीके ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। जीके ने कहा कि अजीब हालात है, छोटे-छोटे मसले पर जाँच कमेटी बनाने तथा दुसरों के खिलाफ सच्ची-झूठी शिकायतें पुलिस को देने वाले अकाली आज 453 गायब स्वरूपों के मामले में चुप है। हमारे गुरु साहिबानों ने बाणी को गुरू का दर्जा दिया और सुप्रीम कोर्ट ने भी ग्रंथ साहिब को जीवित व्यक्ति माना है। लेकिन उसके बावजूद अपने आपको पंथक बताने वाले अपने गुरु की बेअदबी और बेकद्री पर

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना का प्रचार प्रसार एवं "नरेंद्र मोदी 405" का सूत्र और "22 लाख से 22 करोड़" सदस्यता पूरा करने का लक्ष्य - श्री प्रहलाद मोदी

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : देश मे आम आदमी की भलाई और उनकी समस्याओ से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही सुप्रसिद्घ प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना 2015 मे लागू की गयी लेकिन सरकारी शासन व्यवस्था मे काफ़ी खामियों की वजह से योजनाएं विफ़ल होती गयी जिनका आम जनता को कोई फ़ायदा नही मिल सका. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना श्री प्रहलाद मोदी की अध्यक्षता मे आज इस योजना का प्रचार प्रसार का अभियान शुरु किया गया और दिल्ली मे श्री मुकेश गखर जी को दिल्ली का प्रदेश चीफ़ कोओर्डिनेटर नियुक्त किया गया और इस मौके पर चीफ़ कोओर्डिनेटर दिल्ली प्रदेश श्री मुकेश गखर जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी जी का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया. श्री प्रहलाद मोदी ने इन योजनाओं की असफ़लता के पीछे सरकारी बाबुओ की खामियाँ बताई है जिनको सुधारना एवं इलाज़ करना बहुत जरूरी है इनके लिये उन्होने नई टीम भी गठन करने और योजना को जन जन तक पहुंचाने की घोषणा की. आगे आने वाले चुनावो मे उन्होने कहा कि हम अब "नरेन्द्र मोदी 405" का सूत्र लेकर चलने वाले हैं और हमे नव युवको और

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर मे बदमाशों का कहर वरपा.

Image
सुनील मिश्रा दिल्ली : पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के न्यू अशोक नगर कालोनी मे सरपंच मार्केट वाली रोड पर A ब्लाक और B ब्लाक के बीच मेन रोड पर 27.08.2020 को रात 12.40-12.45 पर ZOMATO सेल्समैन के साथ लूटमारी के उद्देश्य से गुण्डे, बदमाशों की लूटमारी सामने आयी है सारी वारदात CCTV कैमरे मे कैद हो गयी कि दो व्यक्ति आपस में लड़ रहे है लेकिन लोगों द्वारा रात होने के कारण बदमाशों की पहचान नही हो पाई है लोगों का कहना है कि वे तीन -चार लुटेरे थे 2-3 लुटेरे कैमरे मे cover नही हो पाए और वे लोकल अशोक नगर के ही हो सकते हैं.  जाँच का विषय है कि B ब्लाक बीट टोल टैक्स रोड पर रात के समय एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नही था न कोई पेट्रोलिन्ग जीप, मोटरसाइकिल ही मौके पर मौजूद थी इस खतरनाक दुर्घटना से यदि किसी को जानमाल की क्षति होती तो किसकी जिम्मेदारी होती आखिर पुलिस की लापरवाही से आम जनता कब तक अपनी जान से खेलती रहेगी.

इंडियन वेटेरिनरी एसोसिएशन का ऑनलाइन मतदान संपन्न और पैनल के 10 सदस्यों का वीसीआई में चयन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : इंडियन वेटेरिनरी एसोसिएशन ने देश के उन सभी पशु चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने ऑनलाइन वीसीआई चुनावों में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। किसी पेशेवर परिषद के लिए देश में पहली बार इस तरह से चुनाव हुए हैं। वीसीआई में इंडियन वेटेरिनरी एसोसिएशन के जो दस सदस्य चुने गये हैं, उनमें शामिल हैं- डॉ उमेश चंद्र शर्मा, डॉ अमित नैन, डॉ देवी सिंह राजोरिया, डॉ संदीप विनायकराव इंगले, डॉ अरुण टीआर, डॉ प्रदीप कुमार यादव, डॉ आर रमेश, डॉ एल कंधाराजू, डॉ विजय कुमार झा एवं डॉ गुरचरण दत्ता।  एसोसिएशन ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए विजयी सदस्यों को वीसीआई सदस्य के तौर पर सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी है।. इंडियन वेटेरिनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा,  कोषाध्यक्ष डॉ विजय कुमार,   जोनल सेक्रेटरी डॉ दीपांकर सेठ एवं महासचिव डॉ डी थानिगैवेलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एसोसिएशन का विश्वास है कि जीतने वाले प्रत्याशी वीसीआई सदस्यों के रूप में न सिर्फ अच्छे से अपना कर्तव्य पालन करेंगे, बल्कि पशु चिकित्सा समुदाय की बेहतरी के लिए भी निरंतर

अनलोक 4 के पहले सप्ताह सितम्बर मे दिल्ली मेट्रो चलने की संभावना

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली  में 22 मार्च 2020 से बन्द  दिल्ली मेट्रो अनलोक 4 मे सितम्बर के पहले सप्ताह में चलने की संभावना है लेकिन अबकी बार यात्रियो का सफ़र कुछ मुश्किल भरा होगा अनलॉक-4 से दिल्ली मेट्रो के सिर्फ 38 फीसदी गेट से ही सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ यात्रियों की एंट्री और एग्जिट होगी। आप को मालूम हो कि दिल्ली मेट्रो के कुल 671 गेट में से सिर्फ 257 ही खुलेंगे। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के कर्मियों और यात्रियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं, मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में एक समय में अधिकतम 3 यात्री ही रहेंगे। संचालन शुरू होने के बाद संदिग्ध को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्लेटफार्म पर ज्यादा देर तक रुकने का समय बढा दिया है  ट्रेन, यात्रा का समय भी बढ़ेगा आम दिनों की तुलना में मेट्रो के सभी स्टेशन पर ट्रेन ज्यादा देर तक रूकेगी। मगर इंटरचेंज स्टेशन जहां पर अधिक भीड़ होती है वहां ट्रेन को 20-30 सेकेंड अधिक समय के लिए रोका जाएगा। आम दिनों में एक स्टेशन पर ट्रेन 15 से ही 20 सेकेंड तक रूकती है। अब इसे कम भीड़ वाले स्टेशन पर 30 सेकेंड तक रोकने की तैयारी है।  मगर इंट

जीके ने पार्टी नेताओं के मीडिया पर बोलने पर लगाई शर्त, बोलने से पहले लेनी होंगी अनुमति : परमिंदर*

Image
नई दिल्ली (26 अगस्त 2020) 'जागो' पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बुधवार को जारी किए एक दफ्तरी आदेश के माध्यम से हिदायत दी है। उक्त हिदायती पत्र में पार्टी के प्रवक्ताओं को छोड़कर बाकी सभी पदाधिकारियों के मीडिया तथा सोशल मीडिया में बोलने पर शर्त लगा दी गई है। पत्र अनुसार अब पार्टी प्रमुख जीके या मीडिया विभाग प्रमुख तथा महासचिव परमिंदर पाल सिंह से हर पदाधिकारी को अपने प्रस्तावित मुद्दे तथा तथ्यों पर मीडिया या सोशल मीडिया पर बोलने से पहले पूर्व अनुमति लेनी जरूरी होगी। दरअसल जीके ने उक्त हिदायत पार्टी की धर्मप्रचार कमेटी की अध्यक्षा बीबी तरविंदर कौर खालसा की तरफ से दिल्ली कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर के खिलाफ बीते दिनों डाली गई वीडियो पर पैदा हुए विवाद के बाद सावधानी बरतते हुए जारी की है। इस बारे जानकारी देते हुए परमिंदर ने साफ किया कि पार्टी की आधिकारिक विचारधारा को लोगों व मीडिया के सामने रखने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष तथा पार्टी प्रवक्ताओं की है। इसलिए बीबी खालसा के ब्यान से पार्टी सहमत हो, यह जरूरी नहीं है। साथ ही

गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम को सरकार की 100 करोड़ की सौगात

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत सरकार ने चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए इस साल 2020-2021 वित्तीय वर्ष मे चारधाम परियोजना को 100 करोड़ देने का प्रावधान रखा है इससे पहले इस परियो&जना को पिछले वर्ष 340 करोड़ दिया जाता रहा है इस परियोजना का निर्माण सीमा सडक सन्गठन कर रहा है सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार गन्गोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ को आपस मे जोडने वाली परियोजना मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है 24 अगस्त 2020 को सरकार ने बीएसआर के खाते मे 100 करोड़ रुपये जमा कराए हैं इससे पहले राजमार्गो व पुलों के मरम्मत व रखरखाव के लिये सरकार ने 10 जुलाई को 100 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास निगम लिमिटेड के खाते मे जमा कराए थे सरकार ने निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिये मशीने व आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल करने का आदेश दिया है यह कार्य 889 किलोमीटर की परियोजना है इसे सात पैकेज मे तैयार किया जाएगा ये योजनाएं 51 योजनाओं मे बान्टी गई है और अब इन योजनाओ का कार्य 340 किलोमीटर का काम अंतिम चरण मे चल रहा है और इस योजना मे कुल 3600 करोड़ रुपये की लागत आएगी 27 योजनाओं के क

बलिया में बदमाशों ने सहारा समय के पत्रकार को गोलियों से भूना

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में पत्रकारो पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आज एक मामला फ़िर बलिया से आया है जहाँ बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फेफना निवासी रतन कुमार सिंह सहारा न्यूज़ चैनल के 42 वर्षीय पत्रकार की बदमाशों ने आज सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी।. यह  घटना आज देर शाम की है जब पत्रकार किसी काम से कहीं जा रहे थे तभी हथियारबंद बदमाशों ने पत्रकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए पत्रकार की हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे जनपद में में हड़कम्प मच गया। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी वही एसपी, एएसपी, CO समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

गौतम गंभीर फ़ाउन्डेशन ने न्यू अशोक नगर मे किया कोरोना जागरूकता अभियान और वितरण किया सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, हैंड बॉस

Image
  सुनील मिश्रा :  देश मे जिस तरह और जितनी तेज़ी से चल रही भयंकर कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है उसी तेज़ी से पूर्वी दिल्ली क्षेत्र मे न्यू अशोक नगर के मन्डल अध्यक्ष भाजपा दिनेश रस्तोगी ने अपने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ एवं सन्गठन के हाथ मजबूत करते हुए सन्गठन के कार्यकर्ताओ के साथ लोकप्रिय सांसद श्रीमान गौतम गंभीर के गौतम गंभीर फाउंडेशन की ओर से न्यू अशोक नगर में आज सभी दुकानदारों, रेहडी, पटरी वालो एवम आम जनता को सभी गलियों मे डोर टू डोर जाकर कोरोना महामारी से बचाव के साधनो से जनता को जागरूक किया  एवं सभी को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, हैंड बॉस  इत्यादि सामग्री सहित एक एक किट वितरण की गई जिसके लिये मण्डल अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी ने अपने और अपने गौतम गंभीर फ़ाउन्डेशन की ओर से आज के इस विशेष कोरोना जागरूकता अभियान एवं किट वितरण व्यवस्था मे सभी सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया.

पशुधन घोटाले में दो DIG को सीएम योगी ने किया सस्पेन्ड

Image
  नई दिल्ली :   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डीआईजी का नाम पशुधन विभाग में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में सामने आया था। सीएम योगी ने यह कार्रवाई डीआईजी रूल्स और मैनुअल दिनेश दुबे और डीआईजी पीएसी अरविंद सेन पर की है।  इस घोटाले में आरोपियों के मददगार रहे हेड कांस्टेबल दिलबहार सिंह को भी सस्पेंड किया गया था।  इस पशुधन घोटाले को उजागर होने के बाद पशुधन राज्यमंत्री जयप्रताप निषाद के निजी प्रधान सचिव रजनीश दीक्षित, निजी सचिव धीरज कुमार देव, अनिल राय, कथित पत्रकार एके राजीव, रूपक राय और उमाशंकर,  चैनल के पत्रकार आशीष राय,  को 14 जून को गिरफ्तार किया गया था इंदौर के व्यापारी मंजीत भाटिया ने इन लोगों के खिलाफ शासन में शिकायत की थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गयी। हालांकि पहले भी  डीआईजी पीएसी अरविंद सेन पर पीड़ित को धमकाने का आरोप लगाया गया था। उस समय वह सीबीसीआईडी के तत्कालीन एसपी थे। इसमें एसटीएफ की पड़ताल में साफ हुआ कि तब सीबीसीआईडी में एसपी अरविंद सेन थे। अरविंद सेन इस समय डीआईजी हैं और पीएसी सेक्टर आगरा में तैनात हैं। जांच में इन

शामली मे पक्षी गौ माता सेवा परिवार समिति ने नगर की गोशाला नई मंडी में 85 वा भोजन सेवा कार्यक्रम किया आयोजन

Image
सुनील मिश्रा :  शामली आज दिनाक 23-8-2020दिन रविवार श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ द्वारा संचालित पशु पक्षी गौ माता सेवा परिवार समिति ने नगर की गोशाला नई मंडी में 85 वा भोजन सेवा कार्यक्रम   का आयोजन किया।आज मुख्य गौपालक श्री पवन गोयल जय श्री (हनुमान सेवा मंडल संस्थापक)एवम श्री अरुण जैन (वरिष्ठ प्रबंधक इंडियन बैंक) गौ सेवा में उपस्थित रहे।गौमाताओ,गौवंशो को भोजन ख़िलाकर समिति टीम के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।भोजन सेवा कार्य समिति मूक जानवरो को प्रतिदिन कर रही है।हर रविवार को गौमाताओ को विशेष भोजन बनवाकर सेवा की जा रही है।मार्ग में मिलने वाले बेजुबान पशुओ को भी भोजन सेवा कर रहे है।आओ हम सब पशुओ को सेवा कार्य मे अपना समय अर्पित कर पुण्य के भागी बने।मुख्य अतिथि का पटका व श्रीकृष्ण माला पहनाकर अभिनंदन समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल ट्रस्ट अध्य्क्ष आशीष संगल ने किया।इस अवसर पर नन्द किशोर मित्तल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी लॉक डाउन से समिति द्वारा पशुओ को भोजन सेवा महाअभियान शरू किया गया है।  जो मिशन के तहत हम निरन्तर कार्य कर रहे है।पशुओ से प्रेम हो गया ह

प्राइवेट हाथों में जाएंगे यूपी के 40 आईटीआई, जानिए कितनी बढ़ जाएगी फीस*

Image
नई दिल्ली : प्रदेश के 40 आईटीआई को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी हो गई है। पहले चरण में 16 और दूसरे में 24 संस्थानों के निजीकरण पर सहमति बन गई है। नए सत्र से छात्रों का प्रवेश निजी आईटीआई में होगा। इसके साथ ही दाखिला लेने वाले छात्रों पर फीस का बोझ 54 गुना तक ज्यादा पड़ेगा। यानि आईटीआई की पढ़ाई पालीटेक्निक की पढ़ाई से भी ज्यादा महंगी हो जाएगी। प्रदेश में 307 राजकीय,12 महिला व 2931 निजी आईटीआई हैं। लगातार गिर रही प्रशिक्षण गुणवत्ता सुधारने के लिए निजीकरण का फैसला लिया गया है। यह माना जा रहा है कि निजीकरण के बाद छात्रों को अत्याधुनिक मशीनों के जरिए नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निजी हाथों में जाने के बाद शिक्षा व प्रैक्टिकल के स्तर में सुधार होगा। हालांकि सभी आईटीआई का पाठ्यक्रम एक ही रहेगा। 480 के बजाए करीब 26 हजार होगी फीस आईटीआई की मासिक फीस अभी मात्र 40 रुपए है। निजीकरण के बाद फीस 480 रुपए सालाना से बढ़कर 26 हजार रुपए तक हो जाएगी। जबकि पॉलीटेक्निक से साल भर का डिप्लोमा लेने के लिए अभी लगभग 11 हजार रुपए फीस देनी पड़ती है। *इन आईटीआई का होगा निजीकरण* *पह

अफगानिस्तान के विस्थापितों के मामले में 'जागो' ने संयुक्त राष्ट्र संघ को लिखा पत्र*

Image
विस्थापितों को आतंक प्रभावित विस्थापित का दर्जा देकर समुचित मदद देने की माँग की* अवनीत कौर भाटिया 'जागो' में हुई शामिल, यूथ कौर ब्रिगेड की बनीं अध्यक्ष  अकाली दल ने कमेटी चुनाव में देरी के लिए हाईकोर्ट का रुख किया : जीके* सुनील मेिश्रा नई दिल्ली (22 अगस्त 2020) : अफगानिस्तान से विस्थापित हुए हिंदू और सिखों को लेकर 'जागो' पार्टी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के दिल्ली दफ्तर को पत्र भेजा है। पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की तरफ से संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रधान महासचिव को भेजे गए पत्र में अफगानिस्तान से विस्थापित हुए हिंदू व सिखों को आतंक प्रभावित विस्थापित का दर्जा तथा समुचित मुआवजा देने की माँग की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जीके ने बताया कि वीरवार को अफगानिस्तान से अंतिम विस्थापितों का जत्था भी वापस लौट आया है। अब हमारी जानकारी अनुसार अफगानिस्तान में इतिहासिक गुरुद्वारे तथा अन्य अल्पसंख्यक धार्मिक स्थान लावारिस हालात में रह गए है। साथ ही विस्थापितों की व्यापारिक तथा घरेलू संपत्तियों की देखभाल करने वाला भी कोई नहीं हैं। इसलिए हमने संयुक्त राष्ट्र संघ क

दिल्ली-एनसीआर मे मेट्रो संचालन सितम्बर के पहले हफ़्ते मे हो सकती है शुरू

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : पिछले चार 4-5 महीने से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते DMRC ने मेट्रो का संचालन बन्द था. ताकि दिल्ली की जनता को इस महामारी से बचाया जा सके! अब दिल्ली मेट्रो रेल सेवा  मेट्रो ट्रेनों का संचालन सितंबर के पहले सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में  शुरू होने की उम्मीद है। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल (Chief Public Relations Officer) ने बताया कि दिल्ली मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा अनुमति देने का इंतजार किया जा रहा है दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा है, जिसमें मेट्रो परिचालन शुरू होने के पहले सप्ताह में सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। इसकी समीक्षा के बाद सही हालात होने पर सभी के लिए ट्रेनों को सफर मुहैया होगा  इस बाबत DMRC ने ट्रेनों के संचालन से जुड़े मानक संचालन प्रक्रिया (Standard operating procedure) भी पहले ही तैयार कर लिया है।  मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरुआत में सरकारी आपात सेवा व अन्‍य श्रेणी के यात्रियों को ही छूट मिलेगी। मेट्रो

संगम विहार पुलिस स्टेशन की जीर्ण हालत पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को ज्ञापनः डाॅ0 जौली

Image
सुनील मेिश्रा नई दिल्ली, 19 अगस्त 2020ः भाजपा पूर्व विधायक डाॅ. विजय जौली के नेतृत्व में एशिया की सबसे बड़ी अनधिकृत काॅलोनी संगम विहार के नागरिकों का शिष्ट मण्डल आज केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से उनके निवास पर मिला। ज्ञात रहे दक्षिण दिल्ली स्थित संगम विहार में 10.5 लाख से अधिक गरीब लोग रहते हैं। यह घनी आबादी वाली रिहायशी बस्ती है। संगम विहार के प्रवेश व निकास मार्ग बहुत ही पतले व संकुचित हैं। मंगल बाजार रोड व रतिया मार्ग पर अतिक्रमण है। जिसके चलते मोटर साईकल, ई-रिक्शा, टैम्पू, पानी के टैंकर, कारें, स्कूल बसें, ट्रक आदि सहित राहगीरों में अक्सर आगे निकलने के लिए गाली-गलौज व झगड़े हर रोज होते हैं।   संगम विहार पुलिस स्टेशन वर्तमान में कच्ची चद्दरों की छतों के नीचे बने शेडों में चल रहा है। बद से बदतर परिस्थितियों के बावजूद स्थानीय पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त करने में सदैव मुस्तैद रहती है।     डाॅ0 जौली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने संगम विहार पुलिस स्टेशन की जीर्ण हालत पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को दिये ज्ञापन में पुलिस स्टेशन के पक्के भवन बन

36 से 40 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर : चम्पत राय

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 19 अगस्त । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव एवं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय ने कहा कि जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य 36 से 40 महीने में पूर्ण हो जाएगा। एक हजार वर्ष का लक्ष्य लेकर निर्माण किया जा रहा है।  चम्पत राय ने बुधवार को आरके पुरम स्थित विहिप के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मन्दिर निर्माण में लोहे का प्रयोग नहीं होगा। लार्सन टुब्रो कम्पनी के योग्यतम विशेषज्ञ निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। भव्यतम एवं दीर्घकालिक समय तक सुरक्षित रह सकने वाला मन्दिर 36 से 40 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। एक हजार वर्ष का लक्ष्य लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उसी के हिसाब से शिलाएं एवं नींव रखी जा रही हैं। योग्यतम इंजीनियरों और तकनीशियन काम पर लगे हैं। 60 मीटर नीचे की मिट्टी की जांच एवं भूकम्प रोधी व्यवस्थाएं जारी हैं। उन्होंने बताया कि रामभक्त मन्दिर को बनते हुए तथा जमीन में से मिले चिन्हों के दर्शन कर सकें, ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने निर्माण के लिए दानदाताओं से 10,000 तांबे क

गुरु तेग बहादर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को गुरबाणी के प्रचार से मनाएगी 'जागो'

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : तिलक और जनेऊ की रक्षा के लिए 1675 ईस्वी में शहीद होने वाले श्री गुरु तेग बहादर साहिब के प्रकाश पर्व की चौथी शताब्दी को समर्पित 'जागो' पार्टी की कौर ब्रिगेड और धर्मप्रचार कमेटी की तरफ से, उनकी रचना नौवें महले के श्लोकों के पाठ की लड़ी की शुरुआत आज पार्टी दफ्तर से की गई। दिल्ली के घर-घर तक गुरु तेग बहादर साहिब का इतिहास तथा उनकी बाणी को पहुँचाने की यह मुहिम गुरु साहिब के प्रकाश पर्व अप्रैल 2021 तक जारी रहेंगी। इस अवसर पर हुए गुरमत समागम में पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने अपने विचार रखते हुए गुरु साहिब की शहादत के कारणों पर रोशनी डाली। जीके ने कहा कि 'जागो' पार्टी ने गुरु तेग बहादर साहिब के प्रकाश की चौथी शताब्दी को मनाने के लिए तड़क-भड़क से दूर रहकर गुरबाणी से संगत को जोड़ने के लिए उक्त मुहिम की शुरुआत की है। क्योंकि गुरु साहिब का सारा जीवन सादा तथा वैराग्य से भरपूर परमात्मा की भक्ति करने वाला था। यहीं कारण था कि औरंगजेब जैसे क्रूर शासक के सामने झुकने की जगह गुरु साहिब ने मानवाधिकारों तथा दुसरे धर्म के चिन्हों तथा धार्मिक स्वत

गुप्तेश्वर पांडेय- यह सत्य की जीत है.) नितीश पर टिप्पणी पर गुप्तेश्वर पांडे ने याद दिलाई रिया को "औकात"

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि यह सत्य की जीत है.) कि  एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के'' केस की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच करेगी. दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी पर डीजीपी ने रिया चक्रवर्ती को औकात की याद दिला दी.  डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है. यह 130 करोड़ लोगों के भावनाओं की जीत है. अब लोगों के अंदर उम्मीद बनी है कि अब सुशांत केस की सच्चाई सामने आएगी. यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी खबर है.  डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि नतीजा आएगा और निश्चित आएगा, क्योंकि यह केवल एक परिवार की लड़ाई नहीं है, यह हिंदुस्तान की जनता की लड़ाई है. मुंबई पुलिस के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोगों पर आरोप लगाए जा रहे थे कि आपने क्यों केस किया. हमको जांच नहीं करने दिया जा रहा था. हमने आईपीएस अफसर को भेजा तो उसे कैदी की तरह रात में क्वारनटीन कर लिया गया. इससे लगा कि कोई न कोई गड़बड़ है.  संजय राउत के बयान पर डीजीपी ने कहा कि किस

रामभद्राचार्य जी, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में रामलला के पक्ष में वेद पुराण के उद्धारण से फ़ैसला पलट दिया ।

Image
उत्तर प्रदेश : द्रश्य था उच्चतम न्यायलय का ... श्रीराम जन्मभूमि के पक्ष में वादी के रूप में उपस्थित थे धर्मचक्रवर्ती, तुलसीपीठ के संस्थापक, पद्मविभूषण, जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ... जो विवादित स्थल पर श्रीराम जन्मभूमि होने के पक्ष में शास्त्रों से प्रमाण पर प्रमाण दिये जा रहे थे ... न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति मुसलमान था ... उसने छूटते ही चुभता सा सवाल किया, "आप लोग हर बात में वेदों से प्रमाण मांगते हैं ... तो क्या वेदों से ही प्रमाण दे सकते हैं कि श्रीराम का जन्म अयोध्या में उस स्थल पर ही हुआ था?" जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी (जो प्रज्ञाचक्षु हैं) ने बिना एक पल भी गँवाए कहा , " दे सकता हूँ महोदय", ... और उन्होंने ऋग्वेद की जैमिनीय संहिता से उद्धरण देना शुरू किया जिसमें सरयू नदी के स्थान विशेष से दिशा और दूरी का बिल्कुल सटीक ब्यौरा देते हुए श्रीराम जन्मभूमि की स्थिति बताई गई है । कोर्ट के आदेश से जैमिनीय संहिता मंगाई गई ... और उसमें जगद्गुरु जी द्वारा निर्दिष्ट संख्या को खोलकर देखा गया और समस्त विवरण सही पाए गए ... जिस स्थान पर श्रीराम जन्मभूमि की स्थिति बताई

अलीगढ़ गोकशी को लेकर बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, मुकदमा दर्ज,तीन गिरफ्तार दो फरार,गोकशी के अवशेष पुलिस ने किये बरामद

उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ के थाना बरला इलाके के गांव नगला कसाब के अंदर गोकशी होने की सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांव के अंदर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि गोकशी करने वाले दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मिले अवशेषों को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोवंश को लेकर अरबों रुपया खर्च कर चुके हैं। वह व्यर्थ होता हुआ देखा गया। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है। कि दिनदहाड़े लोगों द्वारा गांव के मे गोकशी की जा रही थी। तो अलीगढ़ प्रशासन उस वक्त कहां सो रहा था। भनक अलीगढ़ प्रशासन को क्यों नहीं लग पाई। लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गोकशी करने की भनक लग गई। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने गांव के अंदर गोकशी को लेकर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी कर हंगामा करना शुरू कर दिया। गांव के अंदर गोकशी की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए पांच लोगों के खिल

उत्तर प्रदेश में मुख्तार के बाद अब अतीक अहमद की बारी, जब्त होगी करोडो की गाडी

Image
सुनील मिश्रा :  उत्तर प्रदेश में माफ़ियाओ के आतंक का अन्त करने मे योगी सरकार ने प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर माफ़ियाओ पर जबरदस्त शिकंजा कस रही है पहले मुख्तार ब्रदर्स, अब माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए  पुलिस अब उसकी महंगी और लग्जरी गाड़ियों के पीछे पड चुकी है  हैं। आरटीओ विभाग की मदद से पुलिस पता लगा रही है कि अतीक और उसके परिजनों के नाम से कौन-कौन सी गाड़ियां रजिस्टर हैं। सभी गाड़ियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत भी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें पुलिस अतीक की आठ करोड़ की वह गाड़ी तलाश कर रही है, जिससे वह कानपुर चुनाव के दौरान काफिले में शामिल हुआ था। 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान अतीक कानपुर से चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी थी। उस वक्त अतीक अहमद बिना नंबर की आठ करोड़ की लग्जरी गाड़ी से चुनाव प्रचार करते हुए दिखा था। इसके बाद उस गाड़ी के साथ उसके बेटे ने भी फेसबुक पर फोटो शेयर की थी लेकिन चुनाव से पूर्व ही कहानी बदल गई और अतीक अहमद नैनी में गिरफ्तार कर लिया गया। अब प्रयागराज पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए आठ करोड़ की गाड़ी का भी पता लगा रही है।  गाड़ी का न

योगी मॉडल से बेंगलुरु हिंसा के दोषियों को सबक सिखाएंगे येदियुरप्पा, सरकारी-निजी संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली का'' ऐलान*

Image
सुनील मिश्र नई दिल्ली :  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए यह घोषणा करते हुए कहा कि केजी हल्ली और डीजी हल्ली (बेंगलुरु) में हिंसा के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा और दोषियों से कीमत वसूल की जाएगी  कर्नाटक सरकार ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से सीख लेते हुए  हिंसा के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली का ऐलान किया है। । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक क्लेम कमिश्नर की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार हाईकोर्ट जाएगी। डीजे हल्ली और केजी हल्ली में हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की गई है, जिसमें यूएपीए लगाना भी शामिल है। एक एन्य ट्वीट में सीएम ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का पहले ही गठन किया जा चुका है। केस की जल्द सुनवाई के लिए तीन विशेष वकीलों की नियुक्ति की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एसआईटी गुंडा एक्ट लगाने भी विचार करेगी।  इससे पहले संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से योगी आदित्यना

योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने पर मेदांता अस्पताल में थे भर्ती*

Image
सुनील मेिश्रा : उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है. लगभग 4:30 बजे चेतन चौहान का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. चेतन चौहान कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे. 73 वर्षीय चेतन चौहान की एक दिन पहले ही तबीयत और बिगड़ गई थी. उनकी किडनी फेल हो गई थी. जिसके कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जुलाई के महीने में ही चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. चेतन चौहान के निधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं चेतन चौहान योगी सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं, जिनका कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ है. इससे पहले कैबिनेट मंत्री कमला रानी का लखनऊ के पीजीआई में कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ था.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज है दूसरी पुण्यतिथि.

Image
सुनील मिश्रा :  भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। 16अगस्त 2018 में आज के ही दिन अटल बिहारी वाजपेयी इस दुनिया को विदा कह गए थे।  उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला।  अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव यूपी के बटेश्वर में था, हालांकि उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। ग्वालियर के ही विक्टोरिया कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की।  अगर उनके पूरे जीवन पर नजर डालें तो वो राजनीति, कविता और सादगी के बीच बीता। अटल ने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर किया और पत्रकारिता से शुरुआत की। यही नहीं, उन्होंने राष्ट्र धर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन का संपादन भी किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी से जुड़े आज हम आपको उनकी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोगों को पता हैं।. 1942 में जब महात्मा गांधी ने ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ का नारा दिया तो ग्वालियर मे अगस्त क्रांति आंदोलन से हमेशा आगे अटल ही रहते थे। कोतवाल के कहने पर अपनी नौकरी की फिक्र में पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ने अटल को पैतृक गां

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, राजनेता एवं कवि श्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि

Image
कुछ कांटों से सज्जित जीवन,प्रखर प्यार से वंचित यौवन, नीरवता से मुखरित मधुबन,परहित अर्पित अपना तन-मन, जीवन को शत-शत आहुति में,जलना होगा, गलना होगा। क़दम मिलाकर चलना होगा।

श्रीश्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट द्वारा पुलिस कर्मियों को मास्क वितरण, वृक्षारोपण,गौमाता,वानर,कुत्तो,चीटियों को भोजन सेवा का 78 वा'' कार्यक्रम का आयोजन-

Image
सुनील मिश्रा :  उत्तर प्रदेश के शामली जिले मे 16 अगस्त 2020 दिन रविवार को पशु पक्षी जीव जंतु गौ माता सेवा परिवार समिति द्वारा 78 मूक जानवरो को भोजन सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट के तत्वाधान में आज नई मंडी प्रांगण रोड पर विचर रहे पशुओ को हरा चारा व गौशाला में गौ वंशो गौमाताओ को भोजन पराठे खिलाकर सेवा की गई।.  समिति टीम ने मुख्य अतिथि सतीश गोयल जी को पटका पहनाकर जी का स्वागत किया फ़िर गोयल जी ने सेवा कार्य मे अपनी सहभागिता निभाई।कैराना रोड नहर पटरी किनारे वृक्षारोपण के तहत अमरूद का पेड़ समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल के द्वारा लगाया गया।वानरों को गुलगले पराठे खिलाकर सेवा कार्य किया गया।मार्ग में मिलने वाले गोवंशों को खिचड़ी का भोजन कराया गया।पुलिस कर्मियों को सूती मास्क वितरण किये गए।आओ हम सब समिति के महाअभियान की कड़ी बनकर भोजन सेवा मिशन जो कि 6 अप्रैल 2020 से लगातार जारी है पूरा करे।गौ सेवा दुनिया मे सबसे बड़ी सेवा है।गौ सेवक को हम गौपालक कहते है।आज के गोपालक -ऋषभ संगल,पराग संगल,अरुण जैन वरिष्ठ प्रबन्धक इंडियन बैंक,अर्पित मित्तल,आशीष संगल ट्रस्ट अध्य्क्ष

आज 15 अगस्त 2020 से सरकारी बैंक के FD की ब्याज़ दरें बदली

सुनील मेिश्रा :  आज से बदल गई इस सरकारी बैंक के FD की ब्याज दरें, निवेश से पहले जान लें यहां केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. संशोधन के बाद, 7-45 दिनों की मैच्योरिटी पीरिडय के टर्म डिपॉजिट पर केनरा बैंक 3% ब्याज दर की पेशकश करेगा. नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में संशोधन किया है. ब्याज दरों में यह संशोधन आज से लागू हो गया है. केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. संशोधन के बाद, 7-45 दिनों की मैच्योरिटी पीरिडय के टर्म डिपॉजिट पर केनरा बैंक 3% ब्याज दर की पेशकश करेगा. वहीं, 46-90 दिन, 91 दिन से 179 दिन और 180 दिन से 1 वर्ष से कम मैच्योरिटी पीरियड वाले एफडी पर क्रमश: 4, 4.05 और 4.50 फीसदी ब्याज मिलेंगे. केनरा बैंक ने एमसीएलआर घटाई Canara Bank ने अपने ग्राहकों के लिए लोन को सस्ता बना दिया है. बैंक ने विभिन्न लोन अवधियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स (MCLR) में 0.30 फीसदी तक की कटौती की है. नई लोन दरें 7 अगस्त से लागू हो गई हैं. बैंक ने

MCD के JE, AE, Ex-En के लापरवाही से निर्माणाधीन मकान का गिरा छज्जा

Image
नई दिल्ली :  पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के त्रिलोक पुरी, न्यू अशोक नगर, मयूर विहार मे अनधिकृत निर्माण, अवैध कब्ज़ो को लेकर मीडिया ने अपने अभियान के तहत कई मामले MCD के इन्जीनियरो के समक्ष रखे है लेकिन MCD के बिल्डिन्ग विभाग के JE अवनीश कुमार, JE M.L. Meena, JE Paramvir, AE प्रमोद , EX-EN राजेश कुमार कोई भी कार्यवाही नही कर रहा है जिसके परिणामस्वरूप त्रिलोक्पुरी मे 28 ब्लाक मे 14 अगस्त को एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया शुक्र था कि कोई हताहत नही हुआ लेकिन इस MCD के इन्जीनियर के लापरवाही से यदि कोई जान गवाता तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती.  MCD विभाग, इन्जीनियर्स, पुलिस या बिल्डर्स जो इन्हे पैसा देकर अवैध मकान बना रहा है. हमारा मकसद प्रशासन को जागरूक करना है कि इन्जीनियर्स पर कार्यवाही करे और अपने काम मे सुधार लाए. अभी इन इन्जीनियरो का इससे भी गम्भीर मुद्दा आने वाला है इन्तज़ार करे.

सर्वोदय बाल एवं कन्या विद्यालय न्यू अशोक नगर मे 74वा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :   भारत के 74वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में राजकीय सर्वोदय बाल एवं कन्या विद्यालय न्यू अशोक नगर दिल्ली  96 की विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) ने प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार गौड़ तथा उप प्रधानाचार्य, अध्यापको तथा स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने  मिलकर विद्यालय के प्रांगण में आज ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न किया। इसके बाद प्रधानाचार्य महोदय ने सभी बच्चों, अध्यापको, स्कूल प्रबन्धक कमेटी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाए दी.

कोरोना काल के बहाने, सरकारी जमीन लुटती रही - अवैध निर्माण होते रहे, पार्षद, MCD करोड़पति बनते रहे.

Image
सुनील मिश्रा : मीडिया के द्वारा चलाए जा रहे अनधिकृत निर्माण के अभियान के तहत MCD के त्रिलोक पुरी के इन्जीनियर M L Meena से कई बार मीडिया ने बात करने की कोशिश की लेकिन  न कभी हमारा फ़ोन उठाया न कभी मुलाकात की हमने MCD अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की मगर कोई भी मिलने और फ़ोन उठाने को तैयार नही हुआ अविनीश इन्जीनियर बिल्डर, पार्षद के मिलीभगत से यहां आता जाता रहता था और वसूली भी करके जाता था मीडिया ने न्यू अशोक नगर कालोनी मे ये अवैध निर्माण, basement, के बारे मे जानकारी लेने के लिए यहाँ के इन्जीनियर अवनीश से मिलना चाहती थी यही कारण था कि वे आते तो थे वसूली करके चले जाते थे मीडिया को न मकान का नक्शा उपलब्ध या पास कराने की जानकारी देते थे और न 4-5 मन्जिल पर कोई कार्यवाही करने की जानकारी देते थे आज भी मीडिया पूछती है कि इस क्षेत्र मे हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण के लिये कौन कौन जिम्मेदार है जो कि  न्यू अशोक नगर कालोनी मे MCD इन्जीनियर, बिल्डर, निगम पार्षद के द्वारा lockdown मे किये जाने वाले अवैध निर्माण की पोल खुल गयी है इसका कौन जिम्मेदार है.

भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संगम विहार में 74वाॅ स्वतंत्रता दिवस मनायानिराश्रितों व विकलांगों को मुफ्त राशन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज 74वे स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर दिल्ली के संगम विहार कालोनी मे वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. विजय जौली ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया  जिसमे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बडी धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 1000 से अधिक निराश्रित व विकलांगों को आदेश गुप्ता व डाॅ. जौली ने मुफ्त राशन वितरित किया। इस अवसर पर दक्षिण दिल्ली भाजपा अध्यक्ष रोहतास विधुड़ी व बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री गुप्ता ने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कोरोना महामारी से प्रभावी ढंग, कुशलता व बहादुरी से लड़ा। जबकि विकसित अमेरिका इस महामारी से लड़ने में खोखला व कमजोर साबित हुआ। गुप्ता ने बताया कि अमेरिका में कोरोना के प्रति 10 लाख पर 4 हजार मामले सामने आये। जबकि भारत में प्रति 10 लाख पर यह दर केवल 400 के आॅकड़े पर ही सीमित रही।   दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर कोरोना के मुद्दे पर घबराहट व भय फैलाने का आरोप लगाया

भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन सेल (ALL INDIA ANTI CORRUPTION & CRIME CELL) की नोएडा शाखा ने चलाया वन पर्यावरण के लिये वृक्षारोपड अभियान.

Image
पीयूष भाटी नोएडा :  भारत की प्रसिध्द समाज सेवा संस्था भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन सेल (आल इंडिया एन्टी करप्शन एन्ड क्राइम सेल) की नोएडा गौतम बुद्ध नगर शाखा की टीम ने सरकार के आदेशों का पालन करते हुए नोएडा मे कई जगह पौधारोपड़ करके वन पर्यावरण अभियान कार्यक्रम चलाया एवं गौतमबुद्ध नगर की हरियाली को स्वच्छ और सुन्दर बनने मे संस्था ने अपना विशेष योगदान दिया. देश की ये भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन सेल संस्था समाज के गरीब, असहाय और पीड़ित समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों की अनेक प्रकार की सहायता करके अपराध और भ्रष्टाचार रोकने मे मदद करती है  आज के इस वन पर्यावरण कार्यक्रम मे स्वच्छ और सुन्दर नोएडा बनाने मे सन्स्था के अनेक पदाधिकारियों का साथ मिला गौतमबुद्ध नगर के संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र चौहान, मेरठ मन्डल महासचिव पीयूष भाटी, गौतमबुद्ध नगर जिला सचिव रविन्द्र गूजर, गौतमबुद्ध नगर जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा, मीडिया प्रभारी सूरज प्रधान के साथ अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

होटल, साप्ताहिक बाज़ार, ज़िम खोलने के विवादित प्रस्ताव को लेकर दिल्ली सरकार फ़िर जा सकती है LG के पास

Image
नई दिल्ली :  दिल्ली सरकार अब दोबारा से एक बार फ़िर होटल, साप्ताहिक बाजार और जिम को खोलने के मामले को लेकर एलजी के पास जाने की योजना बना रहे हैं इसी प्रस्ताव को लेकर दिल्ली सरकार इस सप्ताह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुला सकती है और मौजूदा हालात को देखते हुए बैठक मे ज़िम, बाज़ार, होटल खोलने की मंजूरी इस सप्ताह मिल सकती है। दिल्ली सरकार पहले से ही तीनों चीजों को खोलने के पक्ष में है।. वैसे भी दिल्ली सरकार तीनों को खोलने के लिए पहले ही एलजी से डीडीएएम की बैठक बुलाने के लिए कह चुका है। मगर एलजी ने व्यस्तता के चलते इसपर बैठक नहीं बुलाई है। अब आधिकारियों का कहना है कि इस सप्ताह इसपर डीडीएएम की बैठक बुलाई जा सकती है। इस समय एलजी के पास मंजूरी के लिए सरकार के तीन प्रस्ताव भी पड़े है।  होटल व साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर सरकार और एलजी के बीच मतभेद है। दिल्ली सरकार एक अगस्त से होटल व साप्ताहिक बाजार खोलना चाहती थी। मगर एलजी ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया था। अबउसके बाद केंद्र ने तीसरे अनलॉक में जिम खोलने की भी मंजूरी दी। मगर दिल्ली में विवाद के चलते इसपर

दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो का लोन चुकाने के लिए केन्द्र सरकार से की गुहार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मे लॉकडाउन की वजह से दिल्ली मेट्रो के लगभग पांच महीने से लगातार परिचालन बंद होने से दिल्ली मेट्रो को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है मेट्रो प्रबंधन ने केंद्र सरकार से अपने लोन चुकाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार की थी, लेकिन केंद्र ने इसे राज्य सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए मना कर दिया है। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने भी पल्ला झाड़ लिया है कि यह अकेले हमारी जिम्मेदारी नहीं है। मेट्रो के लोन पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मे लॉकडाउन की वजह से दिल्ली मेट्रो के लगभग पांच महीने से लगातार परिचालन बंद होने से दिल्ली मेट्रो को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है मेट्रो प्रबंधन ने केंद्र सरकार से अपने लोन चुकाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार की थी, लेकिन केंद्र ने इसे राज्य सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए मना कर दिया है। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने भी पल्ला झाड़ लिया है कि यह अकेले हमारी जिम्मेदारी नहीं है। मेट्रो के लोन पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि केन

NTPC ने रचा इतिहास, बनाया सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने का नया रिकॉर्ड

Image
सुनील  मिश्रा नई दिल्ली : सरकारी क्षेत्र की दिग्गज बिजली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने चालू वित्त वर्ष में 100 अरब यूनिट बिजली पैदा करने की उपलब्धि हासिल की है. एनटीपीसी ग्रुप की कुल स्थापित क्षमता 62.9 गीगावॉट है. इससे पहले कंपनी ने हाल में एक दिन में सबसे अधिक बिजली पैदा करने का नया रिकॉर्ड बनाया था.इससे पहले, NTPC ने 28 जुलाई को 977.07 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली पैदा की जो अब तक एक दिन में पैदा की गई सबसे अधिक बिजली है. कंपनी ने कहा कि इसमें उसकी सहयोगी कंपनियों और संयुक्त उपक्रम (JV) कंपनियों का उत्पादन शामिल है. इससे पहले एनटीपीसी ने एक दिन में सबसे अधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड 12 मार्च, 2019 को बनाया था. उस दिन कंपनी ने 935.46 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की थी.

पूरे 70 एकड़ भूमि सहित पास कराया जाएगा राम जन्मभूमि का नक्शा: चंपत राय - श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में 5 अगस्त को पहला फावड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा

Image
सुनील मिश्रा : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने शुक्रवार को यहां कहा कि मंदिर निर्माण के लिए पूरी 70 एकड़ भूमि का ध्यान रखते हुए नक्शा पास कराया जाएगा। मंदिर को मजबूत बनाने के लिए इसकी नींव में नदियों पर बनी संरचना के समान खंबे डाले जायेंगे। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन और कार्यारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होने के बाद शुक्रवार को ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय सामने आए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान रामलला को साष्टांग प्रणाम करने को उनकी पूर्व जन्मों और माता-पिता द्वारा प्राप्त संस्कार है। इतने बड़े पद पर होने के बावजूद इतनी विनम्रता पूर्व जन्म की तपस्या से ही आती है । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव राय ने पत्रकार वार्ता कर मंतव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि 1000 साल तक सृष्टि के आंधी तूफान सहने के बाद भी राम मंदिर पूरी तरह सुरक्षित होगा। इसके लिए उच्च तकनीक और जमीन के नीचे राम मंदिर के खंभे नीचे डाले जाएंगे। नदियों के खंभों में लोहा होता है ,लेकिन राम मंदिर के खंभ

महंत नृत्य गोपाल ने ट्रस्ट को सौंपी एक क्विंटल चांदी -भूमि पूजन के बाद तेज हुआ रामलला को दान मिलने का सिलसिला

Image
 सुनील मिश्रा :  श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण के लिए दान मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को एक क्विंटल चांदी और सोना सहित एक लाख का चेक सौंपा।  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले दो महीने से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के पास आ रहे राम भक्त कुछ ना कुछ दान दे रहे थे। विशेष रूप से चांदी दे रहे थे और मणिराम दास छावनी के पुजारी दिवंगत बजरंग दास ने भी मंदिर निर्माण के लिए 40 किलोग्राम चांदी की ईंट दान दी थी। ऐसे ही 10 किलो, एक किलो, पांच किलोग्राम चांदी मिलाकर कुल एक क्विंटल चांदी रखी थी और सोने का दान भी था जिसे आज उन्होंने सुरक्षित रखने के लिए ट्रस्ट को सौंपा दिया।  ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह भी बताया कि जब उन्होंने ट्रस्ट की जिम्मेदारी संभाली थी, तब 12 करोड़ रुपये थे और इसके बाद लगभग 30 करोड़ रुपये चंदे के रूप म

अयोध्या के लिए रवाना हुए PM मोदी,

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : राम मंदिर निर्माण को लेकर देशवासियों की प्रतीक्षा आज खत्म हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित मुहूर्त में भूमि पूजन के साथ मंदिर निर्माण की आधारशिला का भी पूजन करेंगे। यह आधारशिलाएं नौ प्रस्तर खंडों में होंगी। इनमें नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता, पूर्णा, अजिता, अपराजिता, शुक्ला व सौभाग्यनी शामिल हैं। पूजन के बाद इन शिलाओं को राम मंदिर में सुरक्षित रखा जाएगा। पुन: नींव के लिए गर्भगृह का गहराई में उत्खनन होने पर रामलला के सिंहासन के ठीक नीचे इन्हें रखवाया जाएगा। आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो रामजन्मभूमि पहुंचेंगे। मोदी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार वह पूर्वाह्न 11.30 बजे साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड पर विमान से उतरेंगे और सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन करने जाएंगे। वे बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इसके साथ उसी परिसर में दुर्लभ परिजात का पौधरोपण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन करने के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान पीएम धोती और कुर्ते में नजर