Posts

Showing posts from August, 2021

क्रूर मुगलों का महिमामंडन करनेवाले चलचित्र और उनके प्रायोजकों का हिन्दू बहिष्कार करें ! - अधिवक्ता सुभाष झा, सर्वोच्च न्यायालय

Image
आज बॉलीवुड मुसलमानों के श्रद्धास्थानों पर आक्रमण करनेवाले चलचित्र (फिल्म) बनाने से डरता है; क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी जान जा सकती है अथवा उन्हें तीव्र विरोध का सामना करना होगा । जब उन्हें बोध होगा कि हिन्दुओं के श्रद्धास्थानों पर आक्रमण करने पर हिन्दू समाज भी हमें हानि पहुंचा सकता है, तभी वे हिन्दुओं के विरोध में चलचित्र प्रदर्शित करने का साहस नहीं करेंगे । इस हेतु सभी हिन्दुओं को संगठित होकर ऐसे चलचित्रों पर और चलचित्रों के प्रायोजकों की सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए । उनका तीव्र विरोध करना चाहिए । ऐसा होने पर बॉलीवुड अवश्य ही उसका संज्ञान लेगा । इस हेतु हिन्दुओं को निरंतर प्रयास करना चाहिए । अन्य हिन्दुओं को शिक्षित करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुभाष झा ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘दी एम्पायर : क्रूर इस्लामी आक्रमकणकारियों का गुणगान’ इस विषय पर आयोजित विशेष संवाद में वे बोल रहे थे । इस संवाद में बोलते हुए विवेकानंद कार्य समिति के कार्याध्यक्ष श्री. नीरज अत्री ने कहा कि जब राममंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है, तभी बाबर का मह

क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई ट्रस्ट) की प्रथम वर्षगांठ का आयोजन हुआ

Image
सुनील मिश्रा दिल्ली :  क्राइम  ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ने दिल्ली हेड ऑफिस में प्रथम वर्षगांठ का आयोजन किया गया।जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष से सीबीआई ट्रस्ट के कार्यकर्ता व मीडियामित्र उपस्थित हुए. संस्था की प्रथम वर्षगांठ केक काटकर मनाई गई। सभी कार्यकर्ताओं और मीडिया मित्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप यादव जी, राष्ट्रीय सचिव सुभाष चन्द्र यादव जी, सयुक्त सचिव विनय मिश्रा जी द्वारा सभी साथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप यादव जी ने बताया कि अपराध और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमारी संस्था पूरे देश में लोगों को जागरूक कर रही हैं और सीबीआई ट्रस्ट टीम द्वारा पीड़ित लोगों की मदद भी की जा रही है, संस्था ये सिखाती है लोगों को की मानवता एक ही धर्म है और सेवा हमारा कर्म है। क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई एवं वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए कम लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित हुए राष्ट्रीय सचिव सुभ

दिल्ली मे दैनिक भास्कर का पत्रकार निकला घटिया चुगलखोर

पत्रकारिता जगत मे बदलाव तो जरूरी है लेकिन दैनिक भास्कर के अपने आप को रिपोर्टर कहने वाले P K Chaurasia जैसा बदलाव तो पत्रकारो के बीच मे जहर घोल रहा है ये व्यक्ति खुद तो दैनिक भास्कर मे समाचार छपवाने का पैसा वसूली करता है और दूसरे जिन्हे ये जानता नही है उन पत्रकारो को फ़र्ज़ी बता कर ये उनकी बेइज़्ज़ती करता है और ये एक जगह नही इसे कई जगह समाचार छापने के लिए पैसे लेते देखा गया है. P K Chaurasia की क्या मजबूरी है पैसा माँगने की!  यदि ये व्यक्ति असली पत्रकार है तो पत्रकार की गरिमा पर ठेस क्यों पहुँचाता है क्या इस घटिया चुगलखोर और इस बेइमान बेअक्ल P K Chaurasia को इतनी भी अक्ल नही है कि अपनी खुशी से उपहार देने वाले व्यक्ति को पत्रकारो के विषय मे चुगली करके पत्रकारिता को ठेस पहुँचाता है  यह दैनिक भास्कर प्रसिध्द संस्थान है इसके रिपोर्टर को क्या जरूरत है समाचार छपवाने के लिये पैसा मांगने की!   एक निज़ी साप्ताहिक/मासिक / दैनिक या यूट्यूब चैनल/वेब पोर्टल पर समाचार चलाने वाले व्यक्ति की कमाई ही समाचार और निज़ी विग्यापनो से है वो भी जेब से ही होता है नही तो कोई न कोई पार्टी भी सपोर्ट कर देती है निज़ी पत्र

भारत के एतिहासिक अयोध्या राम मंदिर में पहुँचेगा 115 देशों व 7 महाद्वीपों का पवित्र जल : डा. विजय जोली

Image
सुनील मिश्रा :  डॉ. विजय जौली, अध्यक्ष दिल्ली स्टडी ग्रुप (प्रमुख सामाजिक-राजनीतिक-सांस्कृतिक गैर सरकारी संस्था) व पूर्व दिल्ली भाजपा विधायक के आह्वान पर 115 देशों व 7 महाद्वीपों का पवित्र जल अयोध्या राम मंदिर में अर्पण हेतु भारत पहुँचा है। डॉ. जौली ने इस महान व वैश्विक अभियान का शुभारम्भ एक वर्ष पूर्व किया। इस महा अभियान के प्रेरणा स्रोत वयोवृद्ध भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत अशोक सिंघल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे हैं जिन्होंने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या राम मंदिर की नींव रखी थी। दृढ़ इच्छा शक्ति व राम भक्ति में अटूट विश्वास के चलते, करोना महामारी भी, डॉ. जौली के संकल्प को पूरा होने से नहीं रोक पाई। वैश्विक नदियों व समुद्रों का जल अयोध्या राम मंदिर में अर्पित किया जायेगा।   डॉ. जौली ने बताया कि जब लोग करोना काल के बाबजूद भगवान राम के आशीर्वाद से हम अपने ऐतिहासिक महाअभियान में सफल हुए। डॉ. जौली ने कहा कि यह सिद्ध हो गया है कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम में न केवल अयोध्या के लोगों का विश्वास था अपितु अधुनिक युग में भी उ

वेलफ़ेयर पार्टी ओफ़ इंडिया ने चुनाव आयोग को बताया केन्द्र सरकार की कठपुतली

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली मे आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली के रिवर व्यू होटल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें डॉ. जफरुल इस्लाम खान, श्री राघवन श्रीनिवासन, श्री शमशेर इब्राहिम के साथ प्रशांत भूषण जैसे महान वक्ता उपस्थित थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वेलफेयर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसक्यूआर इलियास ने की। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने "75 वां स्वतंत्रता दिवस और भारत का विचार" विषय पर अपना भाषण दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वेलफेयर पार्टी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाग लेते हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार की कठपुतली बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक हिंदुओं का एक बड़ा हिस्सा अभी भी गैर-सांप्रदायिक बना हुआ है।  उन्होंने नागरिक समाज को आगे आने और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जफरुल इस्लाम खान ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इस तरह की आजादी के

पैरालंपिक खेलों, टोक्यो 2020 मे इंडियन बैंक बना पीसीआई के साथ भागीदार

Image
सुनील मिश्रा  :  इंडियन बैंक ने 24 अगस्त 2021 से शुरू होने वाले पैरालंपिक खेलों, टोक्यो 2020 से पहले एक बैंकिंग पार्टनर के रूप में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के साथ भागीदारी की। बैंक  पीसीआई के साथ अपने साल भर के सहयोग के माध्यम से, एक वर्ष के लिए घरेलू क्षेत्र के साथ-साथ वैश्विक प्लेटफार्मों में प्रतिष्ठित खेल आयोजनों की तैयारी करने वाले पैरालंपिक एथलीटों का समर्थन करने के प्रयास में, वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। डॉ. दीपा मलिक, अध्यक्ष, पीसीआई और श्री रवींद्र सिंह,!! फील्ड महाप्रबंधक (दिल्ली), इंडियन बैंक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते समय जोर दिया कि बैंक द्वारा पेश किए गए संसाधनों को भारतीय पैरा एथलीटों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चैनलाइज़ किया जाएगा।  प्रशिक्षण, पोषण, उपकरण, प्रमाणपत्र आदि।  इन खिलाड़ियों को समय पर प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता उन्हें खेल पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने और देश के लिए सम्मान जीतने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर, इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ, सुश्री पद्मजा चुंडुरू ने कह

कारोबारी होंगे साथ, तभी होगा देश का चौतरफा विकास - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस पर कारोबारियों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया भारतीय उद्योग मंडल द्वारा राजधानी दिल्ली में सोमवार को कांस्टिट्यूशनल क्लब में राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस के अवसर पर  मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल रूप से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन का उद्देश्य भारत में लघु उद्योग, खुदरा एवं थोक व्यापार को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाना है।भारत जिसे सोने की चिड़िया के रूप में जाना जाता है  सांसद हेमा मालिनी ने समारोह का उद्धघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय उद्योग मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री रविकांत गर्ग ने की। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस पर कारोबारियों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी भारतीय लघु उद्योग एवं व्यापार  को आगे बढ़ाने एवं सुगम बनाने   की लगातार चिंता क

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर, श्री सैयद' किरमानी ने "साउंड सेंटर" का किया उद्घाटन

Image
दिल्ली में विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले पहले ‘साउंड सेंटर फॉर हियरिंग केयर’ का शुभारंभ सुनील मिश्रा दिल्ली, 6 अगस्त, 2021: उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार, बच्चों के साथ-साथ लगभग 470 मिलियन लोगों को 'अक्षम' बनाने वाली बहरेपन की समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य लाभ की जरूरत है। इसके अलावा यह भी अनुमान है कि , वर्ष 2050 तक 700 मिलियन से ज्यादा लोग, यानी हर 10 में से एक व्यक्ति सुनने की क्षमता में कमी से जूझ रहे होंगे। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, आज पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एवं साउंड एंबेसडर, पद्म श्री सैयद किरमानी तथा WSA इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अविनाश पवार ने दिल्ली में अपनी तरह के पहले 'साउंड सेंटर फॉर हियरिंग केयर' का उद्घाटन किया। विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित इस केंद्र का प्रबंधन एवं संचालन प्राइम साउंड सेंटर द्वारा किया जाएगा। डॉ. क्षितिज मलिक, डॉ. तुषार मलिक और उनकी टीम द्वारा पेशेवर तरीके से इस कंपनी का प्रबंधन किया जाता है। इस केंद्र में सुनने की समस्या से पीड़ित हर आयु वर्ग के लोगों की जरूरतों के अनुरूप एवं पूरी तरह फिट समा

जाली दस्तावेजों पर लग्जरी कार बेचने वाले ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने बरामद की 7 कारें

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना के अनुसार जानकारी मिली कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र और यूपी में धोखेबाजों का एक गिरोह जो वाहनों को फर्जी/झूठी एनओसी बनाकर विभिन्न बैंकों मे जमा कर  वाहनों को वित्तपोषित कराने के बाद परिवहन अधिकारियों से मन्जूरी लेकर उन्हें विभिन्न खरीदारों (पीड़ितों) को बेचते हैं,  2. जानकारी के बाद में 2.08.21 को एक्सिस बैंक केजी मार्ग, दिल्ली से एक शिकायत पंजीकरण संख्या DL4CAZ7 588 (होंडा सिटी) और DL4CAZ8083 (होंडा अमेज़) वाली दो कारों को तेजविती पत्नी जगदीश निवासी ओ/ए 8/435,  पूर्वी गोकुलपुर, अमर कॉलोनी, दिल्ली और दीन मोहम्मद पुत्र अलीशेर निवासी एच.नं.18, चंदर विहार, आईपी एक्सटेंशन, मंडावली फजलपुर, पूर्वी दिल्ली द्वारा वित्तपोषित किया गया था।  बाद में बैंक की जानकारी में आया कि आरटीओ में जमा कराए गए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दोनों वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से बैंक का दृष्टिबंधक हटा दिया गया है. उपरोक्त शिकायत के संबंध में एफआईआर संख्या 152/2021 यू/एस 406/420/ 467/468/471/120बी/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। 4. मामले को

राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के प्रनिधित्व मे EPS 95 प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री को सौंपा 4 सूत्री ज्ञापन

Image
मथुरा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी की अगुवाई में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भी मिला प्रतिनिधि मंडल सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 6 अगस्त, शुक्रवार:  EPS-95 पेंशनर्स के लिये राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष कर रहे संगठन NAC  के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत ने NAC के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की व पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांग के वविषय में ज्ञापन सौंपा। कमांडर श्री अशोक राऊत ने *EPS 95 पेंशनर्स* की दयनीय व मरणासन्न अवस्था का जिक्र करते हुए पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर पर चिंता व्यक्त कर पेंशनर्स की मांगो को मंजूर करने हेतु 15 अगस्त 2021 को घोषणा करने की प्रार्थना की। संगठन की माँग है कि NAC के मुख्यालय बुलढाणा, महाराष्ट्र में पिछले 956 दिनों से जारी क्रमिक अनशन भी समाप्त हो सके। ग़ौरतलब है कि EPS 95 पिछले कई सालों से निरन्तर अलग- अलग मंचों से अपनी माँगो को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। पेंशनर्स की माँग है कि उन्हें *मिनिमम पेंशन 7500 रुपये एवं मंहगाई भत्ता दिया जाए* । ईपीएफओ के पत्र दिनांक 23.03.2017

सीपी दिल्ली ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित अंतरराज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस- 2021 समारोह की तैयारी में सहयोग को मजबूत करने और मुद्दों को संबोधित करने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आज एक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई।  पुलिस आयुक्त, दिल्ली, श्री राकेश अस्थाना ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के जिला डीसीएसपी के साथ भाग लिया।  जो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।  अतिरिक्त डीजीपी/मेरठ (यूपी), एडीजी/रोहतक (हरियाणा), सीपी/नोएडा, सीपी/गुरुग्राम, आईजीपी/रेवाड़ी और डीआईजी/उत्तराखंड उन अधिकारियों में शामिल थे, जो बैठक में बैठक में शारीरिक रूप से शामिल हुए।  बैठक का उद्देश्य आतंकवाद से संबंधित खुफिया जानकारी और इनपुट साझा करना और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आवश्यक उपाय करना और पुलिसिंग के क्षेत्रों में राज्यों के बीच बड़ी समन्वित कार्रवाई की योजना पर विचार करना था, जिसका राष्ट्रीय राजधानी पर प्रभाव पड़ता है।  अधिकारियों को स

पुलिस स्टेशन डाबरी, द्वारका जिला, ने बिना वैध वीज़ा, पासपोर्ट के एक नाइज़ीरियन को किया गिरफ्तार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : पुलिस स्टेशन पीएस मोहन गार्डन, के पुलिस कर्मचारियों द्वारा एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया था, जो बिना वैध वीजा और पासपोर्ट के  सोम बाजार रोड, जीवन पार्क, नई दिल्ली में पीएस डाबरी के क्षेत्र में घूम रहा था  मकान मालिक/जमींदार पर भी संबंधित थाना क्षेत्र में अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बड़ी संख्या में अफ्रीकी नागरिक राष्ट्रीय राजधानी/दिल्ली में पैसा कमाने के अवसरों की तलाश कर रहे हैं।  द्वारका जिले के क्षेत्र में बहुत सारे अफ्रीकी नागरिक निवास कर रहे हैं और उनमें से कई नकली या समाप्त वीजा के साथ रह रहे हैं।  इनके खिलाफ स्थानीय लोगों और दूसरे राज्यों के लोगों को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के भी मामले दर्ज किए गए हैं.  इसके अलावा, अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ साइबर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए।  विदेशियों के अवैध रूप से रहने के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।  घटना:-  03.08.21 को क्षेत्र में गश्त के दौरान, सीटी जगबीर सिंह नंबर 1221 / डीडब्ल्यू, सीटी मुनि राज नंबर 550 / डीडब्ल्यू और सीटी देव कांत नंबर 2487 / डीडब्ल्

बिना वैध वीजा और पासपोर्ट के एक नाइजीरियाई नागरिक गिरफ़्तार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली के मोहन गार्डन  पुलिस स्टेशन, द्वारका जिला नई दिल्ली  कर्मचारियों के द्वारा एक बिना वैध वीजा और पासपोर्ट के नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो पीएस मोहन गार्डन के क्षेत्र में एक किरायेदार के रूप में रह रहा था।  घटना ०२.०८.२०२१ की है जब क्षेत्र में गश्त के दौरान एएसआई ओम प्रकाश एवं सी.टी. हरदेव ने गुरुद्वारा रोड पर एक अफ्रीकी नागरिक को देखा।  उसे रोका गया और अपना पासपोर्ट और वीजा दिखाने को कहा गया लेकिन पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद वह उसे पेश नहीं कर सका।  पूछताछ के दौरान, उसने अपनी पहचान एमेका निवासी लागोस, नाइजीरिया उम्र 29 वर्ष के रूप में प्रकट की और वर्तमान में मोहन गार्डन, नई दिल्ली में एक किरायेदार के रूप में रह रहा है। कार्रवाई करते हुए तदनुसार, थाना मोहन गार्डन में उनके खिलाफ एफआईआर संख्या 391/21, धारा 14ए फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उनकी गिरफ्तारी की गई। आरोपी व्यक्ति का विवरण:-  (i) एमेका निवासी लागोस, नाइजीरिया, आयु २९ वर्ष।  वीजा उल्लंघन के कारण, उपर्युक्त विदेशी को सेवा सदन, लमपुर, नरेला, दिल्ली भेज

नई दिल्ली में न्यू महाराष्ट्र सदन में 'ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो' का आयोजन

Image
  मिश्रा नई दिल्ली -  न्यू महाराष्ट्र सदन 3 अगस्त 2021 के दिन ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो' का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री श्री रामदासजी आठवले* द्वारा किया गया। शाम 5.00 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पूरे भारत से 100 से अधिक ऑर्गेनिक कंपनी के मालिक, निदेशक, सचिव, प्रोफेसर, छात्र, पोषण विशेषज्ञ, जैविक खाद्य उत्पादक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर कुपोषण, लघु उद्योग, मिलावट, दुष्प्रचार, हब, कृषि पर मार्गदर्शन आदि मांगे आठवले साहब के सामने रखी। इस अवसर पर भारत सरकार के आयुष, बाल विकास, कृषि एवं अन्य विभागों के सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन नवीन लाडे, मनोज मिश्रा, नाजनीन अंसारी, राजीव बंसल, निदेशक, आइकोनेक्स कंपनी, अभिमन्यु सिंह, कार्यक्रम के लिए विशेष सहायता द्वारा किया गया था।सीमा यादव और दीपिका घाडी ने कड़ी मेहनत की है।

भावी सह संयोजक भाजपा सच्चिदानन्द राय ने निकाली खोडा लेबर चौक से वसुंधरा सेक्टर 13 तक कार रैली

Image
सुनील मिश्रा गाज़ियाबाद :  साहिबाबाद के वसुंधरा में भाजपा कार्यकर्ताओ, सुभचिंतको, स्थानीय नेताओं और महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सच्चिदानंद राय पूर्व डीआईजी रेवेन्यू को सह संयोजक उत्तर प्रदेश नियुक्त किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थक  सैकड़ों की संख्या मैं खोड़ा लेबर चौक से रवाना होकर कार रैली के साथ वसुंधरा कार्यालय समारोह स्थल पहुंचे । आपको बता दे 2022 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव भी नजदीक है जिस के चलते भाजपा हर बूथ पर पार्टी को मजबूत कर रही है समारोह मैं भाजपा के जिला स्तर के नेतागण और कार्य कर्ताओ सहित महानगर अध्यक्ष भाजपा ने शिरकत की इस अवसर पर पूर्वांचल और जन कल्याण परिषद के महासचिव पंडित राकेश तिवारी कोषाध्यक्ष तिलक राम पांडेय मनोज कुमार राय राजेश कुमार राय संभू सरन सिंह सतीश मिश्रा राकेश पांडेय विपिन गुर्जर विकाश कौशिक अवतार भाटी रवि त्यागी आकाश शर्मा शिवम राय हेमंत जोशी सतेंद्र राय प्रेमचंद सिंह सुधीर सिंह राजाराम मौर्य केएन। सिंह से अमित किशोर अजय गुप्ता अभय कुमार रॉय उपेंद्र कुमार रॉय रमेश रॉय राजेंद्र बिष्ट गिरीश शर्मा  सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.