Posts

Showing posts from February, 2021

अणुव्रत समिति दिल्ली के काम उल्लेखनीय -- श्री संचय जैन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  अणुव्रत समिति दिल्ली  की वार्षिक साधारण- सभा -अणुव्रत अधिवेशन का आयोजन अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. पीसी जैन की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें अणुविभा के अध्यक्ष श्री संचय जैन मुख्य अतिथी  तथा महामन्त्री श्री भीखम सुराना विशेष अतिथी थे। सुप्रसिद्ध कवियत्री डॉ.कीर्ति काले ने अणुव्रत अनुशास्ता को समर्पित काव्यपाठ किया।  अनुशासिताश्रद्धाजंली वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्ति पटावरी  ने दी।विगत बैठक की कार्यवाही का वाचन उपाध्यक्ष श्री कमल बैंगानी ने किया । अधिवेशन संचालन के साथ मन्त्री प्रतिवेदन  डॉ.कुसुम लुनिया ने प्रस्तुत किया। अणुव्रत स्वर न्युज बुलेटिन मुख्य अतिथी को लोकार्पण हेतु श्निवेदिता लुनिया ने भेंट की ।भारत ब्लाईडं स्कुल, अहसास, अनुभुति ने अपनी प्रस्तुतियां दी। श्री शान्तिकुमार जैन, श्री बाबुलाल दुगड,  श्री सत्यपाल चावला ,श्री रणजीत भंसाली ,डॉ.धनपत लुनिया ,श्री रतन सुराना आदि वरिष्ट परामर्शकों के साथ साथ , कमल कल्पना सेठिया  , डॉ.अरूणा डॉ.भावेश  आदि मेडिकल कार्यकर्ताओं, डॉ.अरूणा ,श्वेता , संगीता आदि अनेक अणुव्रत कार्यकरताओं का

आशीष वाजपेयी इन्द्रेश जी से आशीर्वाद लेते हुए

Image
भारत में संघ के वरिष्ठ प्रचारक मुस्लिम मंच के संयोजक सबके राम सबमें राम का संदेश पहुंचाने वाले आदरणीय श्री इंद्रेश जी भाई साहब के साथ आज हम ने बेहद अद्भुत और सुखद अनुभव एवं आशीर्वाद प्राप्त किया सब में राम सबकी राम प्रसाद ग्रहण करते हुए आशीष वाजपेयी 

किसानों तक नहीं पहुंचा चावल, सरकारी कागजों पर उड़ते रहे आंकड़े

रितेश मिश्रा : भारत मैं बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ से देश को सबसे ज्यादा अधिकारी  मिलते है मगर एक सच्चाई यह भी है बिहार के लोग ही बड़े बड़े महानगरों में अपने बीवी बच्चो सहित मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने मैं लगे है वैसे तो बिहार का इतिहास कुछ कम यादगार नहीं है यहाँ के बाहुबलियों के नाम पुरे देश में चर्चित है मगर सबसे यादगार बात यहाँ के घोटालों की है जिसकी गूँज पुरे विश्व में है फिर चाहे वो पुल डह  जाने का घोटाला हो गर्भाशय घोटाला हो या फिर चारा घोटाला हो. घोटालों की परंपरा इस राज्य मैं हर साल पुरे रीती रिवाज से मनाई जाती है ऐसा ही एक नया घोटाला भारतीय खाद्य निगम और बिहार सरकार की मिलीभगत से देखने को मिल रहा है जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को भारतीय खाद्य निगम से 14 लाख 60 हजार 659 टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा था मगर बिहार सरकार ने 8 लाख 78 हजार 931 टन धान की खरीद की. जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य में भारतीय खाद्य निगम के पास स्टोरेज छमता इतना माल रखने की है नहीं! मामले की लीपापोती करते हुए राज्य सरकार ने भी बोल दिया कि तक़रीबन साढ़े चार लाख किसानों को फा

"अपना भारत मोर्चा" डा.अशोक तँवर ने लांच की नई पार्टी

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  हरियाणा के पूर्व सांसद डा. अशोक तँवर ने भारत की राजनीतिक परिस्थितियों की उथल पुथल विचारों के व्यवस्था को देखते हुए एक नये मूल्यों पर आधारित मोर्चा का निर्माण कर राजनीतिक मोर्चा "अपना भारत मोर्चा" का लांच किया है जिसका उद्देश्य तीन स्तम्भ संवाद, बहस, चर्चा के साथ अनेकता मे एकता पर बल देना है. पार्टी के लांच के दिन दिल्ली के कन्स्टीट्यूशन क्लब मे सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म के जरिये देश के अनेक राज्यों हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, चन्डीगढ, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, ओडिशा से भी बडी संख्या मे लोग ऑनलाइन शामिल हुए.  डा. अशोक तँवर ने कहा कि देश निराशा के माहौल मे फ़न्सा हुआ है युवा शक्ति की आकांक्षाओं की व्रद्धि और पूर्ति करने के लिये एक मंच की आवश्यकता है और "अपना भारत मोर्चा" एक गतिशील, मूल्य आधारित मंच, विविध स्वरों और द्रष्टिकोणो को एकजुट करेगा यह मोर्चा वर्तमान नेतृत्व उदासीनता, विचारधाराओं के उत्पीडन के खिलाफ एक आंदोलन है हमारा नारा है : नई सोच, नई दिशा, नई राजनीति.  डा. अशो

क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट ने दिल्ली मे हेड ऑफिस का किया शुभारम्भ

Image
सुनील मिश्रा दिल्ली : पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के मधु विहार, आई.पी. एक्सटेंशन मे लोक कल्याण, कानूनी सलाह, भ्रष्टाचार अपराध निवारण, सामाजिक सेवा के उद्देश्य को लेकर क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट की स्थापना हवन यग्य पूजा आदि कर संस्था का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया इस शुभ अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी  अध्यक्ष कुलदीप यादव जी, उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जी, सचिव विनय मिश्रा जी , कोषाध्यक्ष विवेका जी साथ मे मीडियाकर्मी अभय गंगवार,कौशल कुमार, सुनील मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद दुबे जी, व  सहियोगी एड्वोकेट किशन यादव, बलराम ,रामप्रकाश  विवेक व सभी टीम के साथी मौजूद थे.

आशु भाई गुरुजी उर्फ आशू बाबा गैंग रेप केस में बड़ा खुलासा

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आशु भाई गुरूजी गैंग''रेप केस के मामले में माननीय दिल्ली हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर शिकायतकर्ता लड़की और उसके साथियों के खिलाफ एक्सटॉर्शन डिमांड की एफ आई आर दर्ज कराने और सी.बी.आई. से जांच कराने की मांग. करते हुए अधिवक्ता विशाल चोपड़ा व उनकी टीम ने दायर की याचिका की है  शिकायतकर्ता लड़की ने सी पी डब्ल्यू डी के दो उच्च अधिकारियों पर भी कराया एक और गैंगरेपका मुकदमा दर्ज किया है.  याचिका में अधिवक्ता विशाल चोपड़ा द्वारा बताया गया कि हाईप्रोफाइल लोगों पर झूठे रेप के मुकदमे दर्ज करा लड़की और उसके साथी साजिश के तहत संगठित तरीके से करोड़ों रुपए एक्सटॉर्शन का काम करते हैं  याचिका में अधिवक्ता विशाल चोपड़ा द्वारा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के उच्च अधिकारी डीसीपी राम गोपाल नायक के खिलाफ लगाए गए संगीन आरोप और उसके एजेंट राम नरेश शर्मा (शिकायतकर्ता लड़की का साथी) द्वारा आशु भाई गुरुजी केस में सात करोड़ रुपए बतौर एक्सटॉर्शन मनी मांगने के लगाए गए आरोप। राम नरेश शर्मा द्वारा दाती महाराज रेप केस को ₹13 करोड़ रुपए लेकर बिना अरेस्ट चार्ज शीट दाखिल करने की डील क

पतंजलि रिसेर्च ने आज घोषणा की साक्ष्य आधारित कोरोना की दवा, 158 देशों मे भी कोरोना के उपचार मे होगी सहायक

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत मे देश को आत्मनिर्भर बनाने मे पतंजलि का योगदान बहुत सराहनीय रहा है और पिछले एक वर्ष मे देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है बाबा रामदेव की पतंजलि रिसेर्च इन्स्टीट्यूट ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए आज नई दिल्ली मे कन्स्टीट्युशन क्लब मे कोरोना की "कोरोनिल" नाम की दवा लॉन्च की है। जो एक सुरक्षा कवच बन चुकी है बाबा रामदेव ने कहा कि जहाँ हम एक ओर योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और सनातन मूल्यों के प्रतिष्ठा के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भारत को ही नहीं आत्मनिर्भर बना रहे हैं बल्कि हम विश्व को भी आत्मनिर्भर बना पायेन्गे. हमने कोरोना के इलाज़, बचाव, और दुष्प्रभाव से रोक थाम प्रदान किया है पतंजलि की ये दवा 158 देशों मे कोरोना के इलाज़ मे काम आयेगी.  इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ‘चमत्कार के बगैर कोई नमस्कार नहीं होता’ उन्होंने बताया कि लगातार रिसर्च करना समय की आवश्यकता है। वहीं इस मौके पर  डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। इस नई दवा की घोषणा पर पतंजलि योगपीठ का दावा है कि कोरोना के उपचार में काम आने वाली दवा ‘Evidence

दिल्ली पुलिस सप्ताह 2021 समारोह सड़क सुरक्षा क्लब का स्मारक समारोह

दिल्ली पुलिस सप्ताह 2021 समारोह सड़क सुरक्षा क्लब का स्मारक समारोह सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज 19 फरवरी 2020 को, दिल्ली पुलिस वीक' 2021 समारोह के भाग के रूप में, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आदर्श पुलिस सभागार, न्यू पुलिस मुख्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब का स्मारक समारोह आयोजित किया। श्री एस.एन.  श्रीवास्तव, पुलिस आयुक्त दिल्ली ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। ताज हसन, स्पेशल सीपी / ट्रैफिक इस अवसर पर सम्मानित अतिथि थे। इस अवसर पर बोलते हुए एस. एन. श्रीवास्तव ने युवाओं के दिमाग में सही सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को विकसित करने के महत्व पर जोर दिया ताकि जब वे बड़े हो जाएं तो वे अच्छे सड़क सुरक्षा मूल्यों को आत्मसात करें।  उन्होंने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस विशेषकर सड़क सुरक्षा सेल की ओर से आम जनता के साथ-साथ स्कूली बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की, जो दिल्ली की सड़कों पर घातक संख्या को कम करने में काफी आगे बढ़ गया है।  उन्होंने नागरिकों के बीच अच्छे सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को विकसित करने के महत्व पर भी जोर दिया ताकि सड़क और परिवहन का उचित और सुरक

दिल्ली पुलिस को मिला सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कन्टिन्जेन्ट ट्रॉफी -2021 अवार्ड

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली के साउथ ब्लॉक में रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह ने 15 फरवरी, 2021 को शानदार समारोह के बीच गणतंत्र दिवस 2021 के दौरान दिल्ली पुलिस को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कन्टिन्जेन्ट ट्रॉफी 2021 से सम्मानित किया गया। रॉबिन हिबू स्पेशल सीपी/सशस्त्र पुलिस ने दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रॉफी प्राप्त की। हाल के अत्यधिक तनावपूर्ण समय में असाधारण व्यावसायिकता दिखाने के लिए रक्षा मंत्री ने दिल्ली पुलिस की अत्यधिक सराहना की।  उन्होंने दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों को पिछले कुछ महीनों से बहुत तनावपूर्ण कर्तव्यों का सामना करने और अस्थिर स्थिति का सामना करने के बावजूद इस तरह की प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग contingent ट्रॉफी जीतने के लिए बधाई दी।  अवार्ड सेरेमनी के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ, नेवल स्टाफ के चीफ, डिफेंस सेक्रेटरी और MHA और MOD के अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी भी मौजूद थे।

अणुव्रत समिति दिल्ली ने एहसास हेल्पिंग हैंड द्वारा क्रष्णानगर डे केयरसेन्टर मे अणुव्रत सन्स्कारशाला का किया आयोजन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा  गरीब वंचित बच्चो के नैतिक नवनिर्माण के उद्देश्य से  एहसास हेल्पिंग हैंड द्वारा इस्ट 'चन्द्रनगर , कृष्णा नगर मे  संचालित डे केयरसेन्टर  में अणुव्रत नैतिक संस्कारशाला का आयोजन हुआ।अणुव्रत गीत का संगान सक्रिय कार्य समिति सदस्य श्री राजीव महनोत ने किया। मंत्री डॉ.कुसुम लुनिया ने सबको अणुव्रत संस्कारों से संस्कारित करते हुए नशामुक्ति आदि के संकल्प दिलाये ।कार्यसमिति  सदस्या स्नेहलता छाजेड व प्रियंका महनोत ने भी बच्चों को अणुव्रत प्रेरणाएं दी।एहसास की संचालिका टीम से सुश्री कोमल ने अणुव्रत परिवार का स्वागत करते हुए अणुव्रत समिति दिल्ली को उनसे निरन्तर जुडे रहने की अपील की। इस मौके पर समिति द्वारा बाल उपयोगी विभिन्न उपहारों का वितरण भी इस कार्यशाला में हुआ।कुल मिलाकर उच्च लक्ष्यों को अपनाकर आत्मबल से सकारात्मक रास्ते पर बढते रहने का संदेश बच्चों के दिलों में घर कर गया।

24 देश 2 मार्च से शुरू होने वाले "2nd MARITIME INDIA SUMMIT- 2021" में लेंगे भाग,वर्चुअल समिट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : देश में 400 से अधिक परियोजनाएँ मैरीटाइम इंडिया समिट (एमआईएस) 2021 के दूसरे संस्करण में प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम में लगभग 20,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे, 24 साझेदार देश शामिल होंगे जो 2 मार्च से 4 मार्च तक आयोजित की जानी हैं।    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को समुद्री भारत शिखर सम्मेलन -2021 का उद्घाटन करेंगे।  इस कार्यक्रम का आयोजन पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज मंत्रालय (MoPSW) द्वारा संयुक्त रूप से फिक्की के साथ इंडस्ट्रियल पार्टनर और EY नॉलेज पार्टनर के रूप में किया जा रहा है। नेशनल मीडिया सेंटर, पोर्ट्स, शिपिंग और वॉटरवेज के केंद्रीय मंत्री, श्री मनसुख मंडावियासैद ने आज एक कर्टन रेज़र प्रेस- कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कहा कि मैरीटाइम इंडिया समिट (एमआईएस) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए शक्तिशाली मंच प्रदान कर साथी देशों को भी साथ लाएगा। श्री मनसुख मंडाविया और वरिष्ठ अधिकारियो ने MIS-2021 के लिए एक ब्रोशर और एक वेबसाइट www.maritimeindiasummit.in भी लॉन्च किया। वर्तमान में सम्पूर्ण शिखर सम्मेलन आभासी मंच www.maritimeindiasummit.in पर आयोजित किया

पर्यटन मंत्रालय के समर्थन मे घरेलू टूर ऑपरेटर करेगा 2 दिन का वार्षिक आयोजन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  पर्यटन मंत्रालय के समर्थन से घरेलू टूर ऑपरेटरों का संघ 12 से 14 फरवरी 2021 तक केवडिया, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में अपने वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। वार्षिक कन्वेंशन एक हितधारक एसोसिएशन पोस्ट-लॉकडाउन द्वारा आयोजित किया जा रहा पहला प्रमुख शारीरिक कार्यक्रम है और  लगभग 350-400 प्रतिनिधियों में सरकारी गणमान्य व्यक्ति, उद्योग के प्रमुख वक्ता, घरेलू टूर ऑपरेटर, एयरलाइंस होटलियर्स, मीडिया से देश भर से इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।  2. कन्वेंशन का उद्घाटन 12 फरवरी 21 को शाम 5.00 बजे किया जाएगा। 13 फरवरी को टूरिज्म और प्रेजेंटेशन प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन बी 2 बी मीटिंग ऑन द ट्रैवल टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर्स के साथ विभिन्न विषयों पर प्रोडक्ट शोकेस करने के अलावा बिजनेस सेशन भी होगा।  भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सचिव "पर्यटन को बढ़ावा देने में विमानन की भूमिका" विषय पर एक सत्र को संबोधित करेंगे।  अतिरिक्त महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय  "टेक्नोलॉजी फ्यूचर ट्रेवल रियल फ्रॉम वर्चुअल" एक सत्र को मॉडरेट करेगा  3. मंत्रालय इस

दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन

भाजपा ने गोपाल राय का इस्तीफा मांगा सुनील मिश्रा ।  दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी राह पर न केवल उनके मंत्री बल्कि मंत्रियों के परिवार के लोग भी दिल्ली में निर्माण कार्य में ठेकेदारों से खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं। श्रम मंत्री गोपाल राय के भाई योगेंद्र राय का ठेकेदारों से रिश्वत के पैसे वसूली करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर जब पोल खुली तो प्रदेश भाजपा के नवीन शाहदारा जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उनसे त्यागपत्र देने की मांग की है। भाजपा ने पुलिस से उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।  नवीन शहादरा के अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भ्रष्टाचार के खिलाफ झूठ का सहारा लेकर जनता को बेवकूफ बनाकर दिल्ली की सत्ता हासिल की। आज उसी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। चाहे वह बिजली का घोटाला हो, चाहे वो जल बोर्ड का घोटाला हो, चाहे च्ॅक् का घोटाला हो या

समाजसेवी स्व. सुरेश तिवारी की पुण्य तिथि पर ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
आज सेक्टर 31 रोटरी क्लब में ब्राह्मण समाज सेवा समिति नोयडा के तत्वावधान में समाजसेवी स्व. श्री सुरेश तिवारी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नोयडा के तमाम संघटनो ने बढ़चढ़कर भाग लिया एवं 280 लोगों के रजिस्ट्रेशन किया जिसमें टेस्ट के बाद 78 लोग रक्तदान के लिए फिट पाए गए और उन्होंने रक्तदान किया. कार्यक्रम में नोयडा विधायक पंकज सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह,बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ से कुलभूषण शर्मा,नवरत्न फाउंडेशन से अशोक श्रीवास्तव, पूर्वMLA प्रत्याशी सुनील चौधरी,फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ठाकुर मानसिंह शनि मंदिर अध्यक्ष, के के जैन सेक्रटरी फोनरवा, महेश सक्सेना सेक्रटरी नोयडा लोकमंच, ब्रिगेडियर अशोक हक़, प्रवीन अग्रवाल, हरीश सब्बरवाल, चमन अवाना जिलामंत्री, मुक्तानंद शर्मा प्रधान जी, रमन कुमार , पवन यादव RWA अध्यक्ष सेक्टर 100.  बीजेपी ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष एस एन मिश्र, महासचिव हरीश मिश्र,मुकुल वाजपई,बी एम त्रिपाठी, शैलेन्द्र पाठक, डीडी तिवारी, शारदा चतुर्वेदी, ममता तिवारी, मदन शर्मा, रवि शर्मा,विकास त्रि

"धर्म व संस्कृति’’ भारत-नेपाल संबंधों का आधार है

सुनील परिहार : नई दिल्ली, :  भारत-नेपाल संबंधों पर नई दिल्ली के प्रैस क्लब आॅफ इण्डिया में ‘दिल्ली स्ट्डी ग्रुप’ द्वारा आयोजित परिचर्चा में भाजपा नेता डाॅ. विजय जौली ने कहा कि भारत-नेपाल संबंधों का आधार ‘धर्म व संस्कृति’ है। उन्होंने कहा कि नेपाल के मिथिला क्षेत्र में सीता माता जानकी मंदिर व काठमाण्डू स्थित पशुपति नाथ मंदिर की धार्मिक समानताओं तथा दोनों देशों के बीच ‘रोटी-बेटी के संबंध’ धर्म व सांस्कृतिक एकता दर्शाते हैं।इस अवसर पर नेपाल शहरी विकास राज्य मंत्री राम बीर मानन्धर मुख्य वक्ता रहे। भाजपा नेता डाॅ. जौली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर गत् 21 जनवरी 2021 को 10 लाख भारत निर्मित कोविशील्ड व कोवैक्सिन टीके नेपाल को भेंट किये, ताकि कोरोना महामारी से नेपाली भाईयों व बहनों के प्राणों की रक्षा हो सके। कोविड-19 के शुरूआती दौर में भारत ने नेपाल को 30 हजार पीसीआर टेस्ट किट व 23 टन दवाईयाॅ भेजी। इससे पहले 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में आये भयंकर भूकंप में 9,000 मृतक व 22,000 घायल नेपाली नागरिकों को, 6 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप राहत सामाग्री भेज कर मदद की। 32 हजार गोरख

नकली "सर्फ एक्सेल" उत्पादों के विनिर्माण, पैकिंग और बिक्री करने वाली कम्पनी पर दिल्ली के DIO/OND पुलिस का छापा

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  मेसर्स हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के कानूनी प्रतिनिधि की ओर से 09.01.2021 को बाहरी उत्तर जिला, दिल्ली के क्षेत्र में कंपनी के डुप्लिकेट "सर्फ एक्सेल" उत्पादों के विनिर्माण, पैकिंग और बिक्री के संबंध में DIU/OND में शिकायत प्राप्त हुई थी।  शिकायत की साख और उसके कॉपी राइट सर्टिफिकेट का सत्यापन किया गया और वही सही पाए गए।. फ़िर  03.02.2021 को वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, DIU / OND की टीम, इंस्पेक्टर की अध्यक्षता में अरुण देव नेहरा, एसआई हेमकरन, एसआई रामदेव, एएसआई भूपिंदर, एचसी दिनेश, एचसी अमित, सीटी संजीत और डब्ल्यू / सीटी सीमा से मिलकर, श्री की निगरानी में।  राजेश कुमार, एसीपी/पीजी सेल/ओ एनडी ने शिकायतकर्ता श्री के कहने पर एच नंबर 44, गली नंबर 5, ग्राम खेरा गढ़ी, दिल्ली में कारखाने पर छापा मारा।  भुवन चंद, मैसर्स हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के एल/आर जितेन्द्र कुमार@ जॉनी एस/ओ रतन चंद आर/ओ विलेज अलीपुर दिल्ली द्वारा उक्त मकान के ग्राउंड फ्लोर पर चलाए जा रहे कारखाने में छापेमारी और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकली सर्फ एक्सेल डिटर

15 दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव "आदि महोत्सव" का मा. उपराष्ट्रपति श्री वेन्कैया नाएडूने किया उद्घाटन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  मा. प्रधानमंत्री के "वोकल फ़ोर लोकल" की दिशा मे ट्राइफ़ेड द्वारा 1 फ़रवरी से 15 फ़रवरी तक नई दिल्ली क्षेत्र मे दिल्ली हाट मे आदि महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मान. उपराष्ट्रपति श्री वेन्कैया नायडू द्वारा श्री अर्जुन मुंडा, मा. जन. मन्त्री श्री मती रेणुका सिंह, जन.कार्य राज्य मन्त्री श्री रमेश चन्द मीणा अध्यक्ष ट्राइफ़ेड और आर. सुब्रामनियम, सचिव जन. कार्य मंत्रालय की उपस्थिति मे किया गया.  श्री वेन्कैया नायडू ने कहा कि इस आदि महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है और उन्होने सराहना करते हुए जन. कार्य मंत्रालय और ट्राइफ़ेड दल कठिन परिश्थितियो के होते हुए जन. संस्कृति को शुरू किया है मै दिल्ली वासियों से कहना चाहता हूं कि वो इस महोत्सव मे आएं और आनन्द उठाएं. मा. जनजातीय कार्य मन्त्री श्री अर्जुन मुंडा ने जन. समुदाय के सशक्तीकरण मे मंत्रालय और ट्राइफ़ेड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह महोत्सव 2017 मे शुरू हुआ था और यह वार्षिकोत्सव पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, सांस्कृतिक विरासत के साथ जनजा. कारीगरो को बडे बाज़ारो को जोड़ता है

दिल्ली पुलिस कमिशनर एसएन श्रीवास्तव ने उत्तर पश्चिम जिले शालीमार बाग का किया दौरा

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिशनर एसएन श्रीवास्तव ने आज पश्चिम क्षेत्र के स्पेशल सीपी संजय सिंह और उत्तरी रेंज के जोइन्ट सी पी एस.एस. यादव  के साथ उत्तरी रेंज के पुलिस कर्मियों से मिलने के लिए उत्तर पश्चिम जिले शालीमार बाग गए। सत्र के लगभग 450 कर्मियों के साथ डीसीएसपी उत्तर पश्चिम, बाहरी उत्तर और रोहिणी जिले शामिल हुए।  सीपी, दिल्ली ने 26 जनवरी ट्रेक्टर मार्च के निर्धारित मार्गों का पालन करने के लिए किसानों को राजी करते हुए हिंसक व्यवहार के लिए अत्यंत संयम बरतने के लिए कर्मचारियों द्वारा पेशेवर और परिपक्व संचालन की सराहना की।  वे ऐसी शत्रुतापूर्ण स्थिति में अपना कर्तव्य निभाते हुए भी दृढ़ रहे, फिर भी विनम्र रहे।  सीपी ने कहा कि राजधानी पुलिस की अपेक्षा अधिक है और चुनौतियां कठिन हैं।  पिछले एक साल के दौरान दिल्ली पुलिस ने एनई दंगे, कोविद -19 के किसान और किसान आंदोलन को पेशेवर रूप से और बेहद धैर्य के साथ चुनौती दी है, जिसे समाज के सभी वर्गों ने सराहा है।  सीपी, दिल्ली ने कर्मचारियों को प्रेरित किया और उन्हें आने वाले दिनों में कठिन कर्तव्यों के लिए पूरे दिल से तैयार रहने के लि

जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने की जनजातीय कलाकार मेहमानों के रिसेप्शन की मेजबानी.

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज जनजातीय मंत्रालय ने पीएसओ आई लॉन, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस 'परेड -2021 में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले जनजातीय कलाकारों को मंत्रालय ने जनजातीय मेहमानों के लिए एक रिसेप्शन की मेजबानी की, इस वर्ष 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जनजातीय कलाकारों और संपर्क अधिकारियों ने भाग लिया!  केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरुता ने आदिवासी कलाकारों को सम्मानित किया और शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी। इस्पात और खान राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुआ उराव और संसद के कई सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति आदिवासी कलाकारों के सांस्कृतिक प्रदर्शन को देखने के लिए मौजूद थे.   इस अवसर पर  अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी राष्ट्र का गौरव हैं। संवैधानिक मूल्यऔर प्रावधान यह सुनिश्चित करते हैं कि आदिवासी अपनी सांस्कृतिक समृद्धि, प्रकृति की निकटता और समझ, जीवन का सरल और अनोखा तरीका और लोकतांत्रिक परंपराएं

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौसेवा संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी से।

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव सिंह सेंगर जी एवं जोनी वकार खान के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉक्टर श्री इंद्रेश कुमार जी के हाथों में चेक के माध्यम से 1 लाख 25 हजार (सवा लाख) का योगदान श्री राम मंदिर निर्माण कार्य के योगदान में दिया गया। इसके उपरांत राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव सिंह सिंगर जी ने संगठन के द्वारा गौउत्पाद हैंड वाश, साबुन, गौ फिनाइल, गौअर्क आदि संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इंद्रेश कुमार जी को भेंट कर इसका शुभारंभ किया गया। गौरक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशभर में हो रहे गौसेवा कार्यो की जानकारी राष्ट्रीय गौमिशन के प्रगति के संदर्भ में विस्तृत चर्चा मा. इंद्रेश कुमार जी को दी। इस मौके पर संदीप कुमार, राजेश यादव, प्रशांत गुप्ता, शिववीर यादव, राजेश कुमार माथुर, राकेश त्रिपाठी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारत-नेपाल संबंधों का आधार 'धर्म और संस्कृति'

Image
सुनील मिश्रा, 3 फरवरी 2021: भारत-नेपाल संबंधों पर नई दिल्ली के प्रैस क्लब आफ इण्डिया में ’दिल्ली स्टडी ग्रुप 'द्वारा आयोजित परिचर्चा में भाजपा नेता डाॅ. विजय जौली ने कहा कि भारत-नेपाल संबंधों का आधार 'धर्म और संस्कृति' है।  उन्होंने कहा कि नेपाल के मिथिला क्षेत्र में सीता माता जानकी मंदिर व काठमाण्डू स्थित पशुपति नाथ मंदिर की धार्मिक समानताएं और दोनों देशों के बीच-रोटी-बेटी के संबंध ’धर्म और सांस्कृतिक एकता दर्शाते हैं.  इस अवसर पर नेपाल शहरी विकास राज्य मंत्री राम बीर मानन्धर मुख्य पूल रहे। भाजपा नेता डाॅ. जौली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 21 जनवरी 2021 को 10 लाख भारत निर्मित कोविशील्ड व कोविक्सिन टीके नेपाल को प्रस्तुत किया गया. कोविद -19 के शुरूआती दौर में भारत ने नेपाल को 30 हजार पीसीआर टेस्ट किट्टी और 23 टन दवाईया भिसे।  इससे पहले 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में आये भयंकर भूकंप में 9,000 मृतक और 22,000 घायल नेपाली नागरिकों को, 6 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप राहत हंटर भेज कर मद्द की। डाका।  जौली ने इसे नेपाल के प्रति भारतीयों क

IMA -"भारतीय स्वास्थ्य सेवा को बचाएं"--"भूख हड़ताल शुरू"

Image
 सुनील मिश्रा नई दिल्ली: भारतीय स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गम्भीरता दिखाते हुए भारतीय चिकित्सक ने विश्व स्वास्थ्य परिदृश्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।  IMA हेल्थकेयर में स्लेटेड मिक्सोपैथी के खिलाफ है। IMA मेडिसिन, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी आदि कई प्रणालियों का स्वागत करता है और प्रस्ताव करता है कि हमारी सभी पारंपरिक प्रणाली को बचाने का प्रयास करें और खुद को और अधिक लोगों को केंद्रित और प्रमाणिक आधार बनाएं।  सभी प्रणाली के मिक्सोपैथी की नई सरकार की नीतियां, जिसमें सिद्धांत और ऑपरेंडी के पारस्परिक रूप से असंबंधित को एक प्रणाली के रूप में अवैज्ञानिक रूप से एक साथ एकीकृत किया गया है।  आईएमए एकल डॉक्टर को सभी प्रणालियों का एक साथ अभ्यास करने के प्रस्ताव का दृढ़ता से विरोध करता है।  आईएमए ने मिक्सोपैथी की ताकतों से आधुनिक चिकित्सा के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत की है।  IMA आज से 1 फरवरी, 2021 से "SAVE HEALTHCARE INDIA MOVEMENT" शुरू कर रहा है।  देश भर के सभी आईएमए सदस्यों और आधुनिक चिकित्सा डॉक्टरों ने 01.02.2021 से लेकर 14 फरवरी, 2021 तक के लिये देश भर में 50 से