Posts

Showing posts from November, 2020

एन्टीरियर क्रूसिएट लीगामेंट इंजरी के इलाज में आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी एक कारगर प्रक्रिया*

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  पिछले कुछ वर्षों में एन्टीरियर क्रूसिएट लीगामेंट (एसीएल)  इंजरी के मामलों में वृद्धि देखे जाने की वजह से भारत में घुटने की बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है। एक हालिया अध्यन के अनुसार, 15 करोड़ से अधिक भारतीय घुटने की समस्याओं से परेशान हैं। एसीएल एक प्रकार का लीगामेंट है जो घुटने को स्थिर रखने में सहायक होता है। एन्टीरियर क्रूसिएट लीगामेंट इंजरी खासकर एथलीट्स और युवाओं के बीच आम है, इसीलिए इसे स्पोर्ट्स इंजरी में शामिल किया जाता है। क्रिकेट, बास्केटबॉल, सौकर, फुटबाल, बैडमिंटन, जिम आदि ऐसे खेल होते हैं जिसमें घुटने की चोटें सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं।  वैशाली स्थित सेंटर फॉर नी एंड हिप केयर के सीनियर हिप एंड नी रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि, “यूवा जो ज्यादा खेलते हैं या जो मोटरसाइकिल तेज स्पीड में चलाते हैं, उनमें सबसे ज्यादा चोट लगने की या एक्सीडेंट होने की संभावनाएं होती हैं, जिसके कारण वे एसीएल इंजरी का शिकार बनते हैं। कई बार सीढ़ियों से चढ़ते-उतरते वक्त या बाथरूम में पैर फिसलने से भी एसीएल इंजरी हो जाती है। समस्या यह है कि ज्यादातर ल

अणुव्रत क्रिएटिविटी कोन्टेस्ट सकारात्मकता ,नैतिकता वर्धक उपक्रम

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में भारतीय बच्चों में सकारात्मकता, रचनात्मकता के साथ नैतिक मूल्यों को संजोने वाले अणुव्रत क्रिएटिविटी कोन्टेस्ट के अंतर्गत " 'वर्तमान वैश्विक संकट-प्रभाव, समाधान और अवसर  "विषय पर अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन  के दिशा निर्देशन में इसे दिल्ली के विभिन्न वर्गों के बच्चों तक विभिन्न माध्यमों से पहुँचाया जा रहा है। इसी श्रृखला में मन्त्री डॉ.कुसुम लुनिया ने ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कुल्स के लगभग हजारों बच्चों की सहभागिता का निवेदन करते हुए प्रिसीपल श्रीमती नमिता जोशी को इसका पोस्टर कार्यसमिति सदस्या श्रीमती अंशु जैन,अक्षरशाला की शिक्षिकाएं श्रीमती साक्षी गोयल ,सुश्री कोमल, आदि के साथ भेंट किया।समर्थ शिक्षा समिति दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया के माध्यम से समिति से जुडे इक्कतीस स्कुलों के विधार्थियों को भी अणुव्रत के इस महत्वपूर्ण उपक्रम से जुडने की प्रेरणा दी गई। इस प्रतियोगिता के दिल्ली के संयोजक श्रीधनपत नाहटा ने अणुव्रत क्रिएटिविटी कोन

कोरोना काल में भी एआईसीटीई ने छात्रवृत्ति द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को दिया प्रोत्साहन

Image
सुनील मिश्रा  : देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) छात्रवृत्ति द्वारा छात्रों को पूरा समर्थन दे रहा है, जिसमे वर्ष 2019-20 के दौरान एआईसीटीई ने विभिन्न योजनाओं में 41,195 लाभार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में लगभग 335 करोड़ रुपये छात्रों के बैंक खातों में यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) मोड द्वारा वितरित की जाती है । इनके अलावा, एआईसीटीई पूरे भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रों का समर्थन करने के लिए प्रधान मंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS) के तहत J & K के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है। एआईसीटीई, पोस्ट ग्रेजुएट (PG) छात्रवृत्ति योजना और राष्ट्रीय डॉक्टरल फेलोशिप (NDF) योजना के तहत मासिक छात्रवृत्ति (@ क्रमशः 12,400 / - रुपये और 31,000 / - रुपये) छात्रों को माह के आंत में उनके बैंक अकाउंट में प्रदान करता है। रिसर्च स्कॉलर्स को यह राशि एनडीएफ  योजना में तीसरे वर्ष में 35,000 रुपये प्रति माह कर दी जाती है। इसके अतिरिक्त, योग्य रिसर्च स्कॉलर्स को 8%, 16% और 24% (शहर के वर्गीकरण के अनुसार) की दर से HRA भ

भारत बना विश्व विज्ञान का महागुरु सर्वकालीन महानतम वैज्ञानिक की महाघोषणा

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : यूनिवर्स रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन ने बुधवार को लाल किले के 15 अगस्त पार्क से भारत के विश्व महागुरु बनने की घोषणा की। यूनिवर्स लॉर्ड ऑफ साइंटिस्ट श्याम सुंदर सिंह राठी ने  बुधवार को कहा  कि इस मिशन के तहत अगले पांच वर्षों में ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषित पर्यावरण, बाढ़ की समस्या और पानी का किल्लत हमेसा के लिए खत्म हो जाएगी और मानव जाति को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी, पोषक आहार और प्रदूषण मुक्त माहौल का कुदरती जन्मजात हक दोबारा दिलाएंगे. गौरतलब है कि यूनिवर्स रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है,  यह संस्था सभी मनुष्यों के मूलभूत अधिकारों जैसे पीने के लिए शुद्ध जल, सांस लेने के लिए शुद्ध और ताजी हवा, पोषक आहार और मनुष्यों के रहने के लिए कुदरती वातावरण के जन्म के साथ मिले अधिकार को दोबारा दिलाने की वकालत कर रही है चेयरमैन सुंदर सिंह राठी ने कहा  पिछले कुछ सालों से यह प्राकृतिक व्यवस्था हमारी अज्ञानता और गलतियों के कारण नष्ट-भ्रष्ट हो गई है।“ उन्होंने कहा कि संस्था ने 5 वर्षों में इस व्यवस्था को फिर से चुस्त-दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है।  और “महाविज्ञान से हर इंसान

आयुर्वेदा शिक्षा के संशोधन नियमों की अधिसूचना को वापस लिया जाए: आईएमए

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआईएम) द्वारा उल्लंघन और अतिक्रमण के स्तर से राष्ट्र के सभी आधुनिक चिकत्सा पेशेवर विश्वासघात महसूस करते हुए आईएमए पोस्टग्रेजुएट आयुर्वेदा शिक्षा के संशोधन नियमों से संबंधित अधिसूचना को वापस लेने की मांग करता है। अधिसूचना में एमएस शल्य तंत्र (सामान्य सर्जरी) नाम के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है।  शल्य तंत्र और शालक्य तंत्र के अंतर्गत आधुनिक चिकित्सा सर्जिकल की योग्यताएं आधुनिक चिकित्सा के दायरे, अधिकारियों और अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जिन्हें तत्कालीन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एमएस (सामान्य सर्जरी) नाम के पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए योग्य माना है। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉक्टर राजन शर्मा ने बताया कि, “आयूष मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण के अनुसार दावा किया गया है कि तकनीकी शर्तें और आधुनिक विकास मानव जाति की सामान्य विरासत हैं। आईएमए इस स्पष्टीकरण को अस्वीकार करते हुए कहा कि चिकित्सा प्रणालियों को मिलाने का एक भ्रामक छलावरण है।  नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 चिकित्सा बहुलतावाद और पार्श्व प्रविष

दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा मुख्यमंत्री निवास पर करेगा प्रचंड प्रदर्शन

Image
सुनील मिश्रा, नई दिल्ली, 16 नवम्बर। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पूर्वांचल वासियों के लिए सबसे बड़े पर्व छठ महापर्व पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर प्रचंड प्रदर्शन करेगा। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने बताया कि प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिन्दू विरोधी नीतियों और बिहार और उत्तर प्रदेश को अपमानित करने का विरोध करेंगे। इस प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा की अगुवाई में पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पूर्वांचलवासी जो छठी मईया की पूजा-अर्चना करते हैं वो हिस्सा लेंगे। नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक धर्म विशेष को खुश रखने के लिये हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। अपनी नाकामी और नाकाफी तैयारियों को छिपाने के लिये पूर्वांचलवासियों द्वारा मनाए जाने वाले छठ महापर्व पर ही प्रतिबंध लगा दिया जो सरासर अनुचित है। यही नहीं व्यापारी व

राजधानी संदेश के पत्रकारो ने मनाया दीवाली मिलन समारोह

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली: देश मे जहाँ आज लोग शुभकामनाओं, समृद्ध सम्पन्न, और खुशहाली जीवन जीने की कामना के साथ दीवाली मना रहे हैं वहीं राजधानी संदेश न्यूज पेपर समूह के पश्चिम विहार कार्यालय में सभी स्टाफ़ ने आज दीपावली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया और सभी मीडिया बन्धुओ ने इस खुशी के मौके पर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दी और न्यूज पेपर की सम्पादक एवं विश्व पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव गीता चौहान जी ने दीपावली के मंगल मिलन समारोह के अवसर पर  अपने  आफ़िस मे स्टाफ़ एवं कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए दीवाली वितरण समारोह का भी आयोजन किया जिसमे उन्होने सभी को उपहार प्रदान किये. राजधानी संदेश के इस कार्यक्रम में कार्यालय के कर्मचारियो एवं पदाधिकारियों के अलावा अन्य कई मीडिया समूहो के पत्रकारो ने भी दीपावली की शुभकामनाएँ दी.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दी दिवाली और धनतेरस की शुभकामनाएं

  सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 12 नवम्बर। दिवाली और धनतेरस के शुभ अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने देशवासियों और दिल्ली वासियों को शुभकामनाएं दी और सभी के समृद्ध, संपन्न और खुशहाल जीवन की कामना की।  आदेश गुप्ता ने कहा कि अन्धकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता दिवाली खुशियों का त्यौहार है। कहते हैं कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा राम अपने चैदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे और प्रभु श्री राम के स्वागत में अयोध्या वासियों ने घी के दीपक जलाए थे। तब से लेकर आज तक हर भारतीय प्रति वर्ष दिवाली बहुत हर्षोउल्लास से मनाते हैं। इस वर्ष देशवासियों के लिए दिवाली की खुशियां दोगुनी हो गई है क्योंकि 500 वर्षों की संघर्ष, त्याग और धैर्य के परिणामस्वरूप अयोध्या में पहली बार दिव्य दिवाली का आयोजन राम जन्मभूमि परिसर में होगा। अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला के दर पर भी दीपक जगमगाएंगे और पूरे अयोध्या में करीब 5.51 लाख दीये जलाए जाएंगे 

श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट रजि0 की जिला कार्यकारिणी वार्षिक सभा का आयोजन व सम्मान समारोह

Image
सुनील मिश्रा :  शामली मे आज दिनाक 8-11-2020 रविवार श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट रजि0 धर्मार्थ शामली की वार्षिक बैठक  जिला कार्यकरिणी टीम के साथ आयोजित की गई।ट्रस्ट जिला कार्यालय अमृता कुटीर पर आम सभा योजनाओ व अन्य विषयों पर विचार चर्चा हेतु की गई।वर्ष 2021 की वार्षिक योजनाओ पर मुख्य बिंदु रहा।जिलाकार्यकरिणी की ट्रस्टियों के साथ अहम आम सभा का आयोजन करते हुए ट्रस्ट संस्थापक अमरीश संगल जी ने कहा कि गौसेवा वानर सेवा भोजन हेतु ट्रस्ट 251 कार्यक्रमो के संकल्प से साथ गत 6 अप्रैल 2020 से प्रतिदिन सेवा कार्य करते हुए 162 कार्यक्रम पथ की ओर अग्रसर हो चुका है।मीटिंग में अरुण जैन व नन्द किशोर मित्तल को माँ कात्यायनी देवी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।हमने कोरोना काल से अब तक मास्क वितरण,असहाय व्यक्तियों को भोजन सामग्री वितरण,सेनेटाइजर वितरण,कोरोना योध्याओ को सम्मान कार्यक्रम कार्य जारी ट्रस्ट के द्वारा जारी रखा है।आज की सभा का मुख्य उद्देश्य आगामी वर्ष के कार्ययोजना पर प्रस्ताव हेतु लक्ष्य के साथ प्रस्ताव पारित किए गए ।शरद ऋतु में लिहाफ,कम्बल वितरण किया जाना,पोलियो ग्रस्त बालक बालिकाओं को

कोविड -19 और दिल्ली के बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण मे १६ और एसपीई पोल्यूशन के मुख्य बिंदु मौजूद - DMF

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मे तेजी से फैलते कोरोना मामलों और गंभीर पर्यावरण' प्रदूषण के विषय में दिल्ली में ग्रेव पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के मुद्दे को लेकर दिल्ली मेडिकल फ़ोरम के डॉ. बी.बी. वाधवा, संयोजक, डीएमएफ और अध्यक्ष डीएमए और डॉ. हरीश गुप्ता, संयोजक, डीएमएफ और निर्वाचित सदस्य एनएमसी और डीएमसी ने एक प्रेस कान्फ़्रेन्स बुलाई इसमें विचार-विमर्श करने वाले विभिन्न विशेषज्ञों में डॉ. अरविंद कुमार अध्यक्ष लंग फाउंडेशन और मुख्य थोरेसिक सर्जन SGRH, डॉ. अजय गंभीर, सीनियर बाल रोग विशेषज्ञ और होनी शामिल थे।  राज्य सचिव डीएमए, डॉ. अभिनव भनोट, पल्मोनोलॉजिस्ट, रेडिक्स हॉस्पिटल, डॉ। राहुल शर्मा, प्रमुख पल्मोनोलॉजिस्ट ले क्रिमिनल हॉस्पिटल। डॉ। बी.बी. वाधवा ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली के नागरिकों को सीओवीआईडी ​​मामलों में तेजी से वृद्धि होना और पर्यावरण प्रदूषण का बिगड़ना एक खतरनाक चुनौती है जिसके लिये MASK के उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ। हरीश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता कोविद -19 और वायु गुणवत्ता बिगड़ने से सांस की बीमारी का कष्ट सह रही है। सरकार द्वारा Covid19 और वायु गुणवत्ता में स

अपनी चोरी छुपाने के लिए दे रहे कर्मचारियों को वी आर एस

Image
चन्द्र सिंह नई दिल्ली 1 सर्कुलर रोड चाणक्यपुरी स्थित विश्वा युवक केंद्र जो 1959 में भारत सरकार के द्वारा इस संस्था को जमीन देकर   देशभर के युवाओं को विकसित करने स् स्थापना किया गया था आज इस संस्था को संचालन कर रहे शिशिर बजाज ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजत नारायण चेयरमैन  ,शिशिर बजाज के पुत्र कुशाग्र बजाज इस बोर्ड के मेंबर हैं अन्य मेंबर व उच्च अधिकारी इनके संस्थाओं से उच्च सैलरी पर  यहां बैठाए गए हैं जबकि विश्व युवक केंद्र वर्कर यूनियन के महासचिव ने संस्था के फंड का दुरुपयोग से बचाने के लिए कई बार चिट्ठी लिखी जो कार्यक्रम किये जाते है उसमे बड़ी धांधली होती है उस पर कई बार आवाज उठाई कर्मचारियों की आवाज को दबाने के लिए काफी कोशिश की गई विश्व युवक  केंद्र के बोर्ड ने चोरी से बचने के लिए वी आर एस का प्लान लेकर आयी है जबकि कई  कर्मचारियों ने वी आर एस लिया है कुछ ने नहीं लिया है मैनेजमेंट की मंशा है कि इस सरकारी भूमि को बजाज हाउस बन जाय  कोई बोलने वाले पुराने कर्मचारी नहीं रहे  कि ये पब्लिक ट्रस्ट है  कहीं हमारी चोरी उजागर ना हो इसलिए यह प्लान कर्मचारियों के सामने रखा गया विश्वा युवक केंद्र

दिल्ली भाजपा ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस की स्वतंत्रता पर हुए हमले के खिलाफ किया प्रचंड प्रदर्शन, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता गिरफ्तार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 4 नवम्बर। कांग्रेस के इशारे पर प्रेस की स्वतंत्रता पर हुए हमले और पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रचंड प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, जयवीर राणा, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिनेश प्रताप सिंह प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, युवा मोर्चा अघ्यक्ष वासु रूखड, पूर्वांचल मोर्चा अघ्यक्ष कौशल मिश्रा सहित कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गिरफ्तारी दी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आपातकाल के दौरान भी कांग्रेस ने लोकतंत्र के चैथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार के साथ इसी तरह का अमानवीय व्यवहार किया था जिस तरह से आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर अर्णब गोस्वामी के साथ किया जा रहा है। ऐसा ही सोनिया गांधी ने दिवाली से पहले कांची कोटि पीठ के शंकराचार्य को झूठे मामले मे गिरफ्तार कराया था और आज करवा चैथ पर एक पत्रकार के साथ बर्बरता करायी है

दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने और रोज़गार बढाने की योजना के लिये मास्टर प्लान मे फ़ेरबदल

Image
सुनील मिश्रा :  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक नीति को 13 अगस्त 2019 को डीडीए द्वारा संशोधन की मंजूरी दी गई और 29 अक्टूबर 2020 को इसकी अधिसूचना जारी हुई। केन्द्र के  इस निर्णय के बाद कई सर्विस सेक्टर से जुड़े लोगों को दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में अपना दफ्तर खोलने की छूट मिलेगी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकीलों और लॉ फर्म्स को अपने दफ्तर खोलने की इजाजत होगी। मीडिया से जुड़े संस्थान अब दिल्ली के नए औद्योगिक क्षेत्रों में अपने दफ्तर खोल सकेंगे, हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर से संबंधित फॉर्म्स भी खोले जा सकते हैं। कंप्यूटर व टेलीकॉम से जुड़ी कंपनियां दिल्ली के नए औद्योगिक इलाकों में अपने कार्यालय खोल सकेंगे। फाइनेंस और अकाउंटिंग से जुड़ी कंपनियों को भी दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में अपने ऑफिस खोलने की छूट मिल गई है। विज्ञापन और मार्केटिंग कंपनियां भी अपने दफ्तर खोल सकती हैं और प्लेसमेंट देने वाली कंपनियों को भी अपने ऑफिस खोलने की इजाजत मिल गई है। शिक्षा से जुड़े संस्थान भी औद्योगिक क्षेत्रों में खोले जाएंगे एवं अन्य सर्विस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को भी इन औद्योगिक इलाकों में अपनी ऑ

कोविड-19 सावधानियों के बीच वर्चुअल सेलिब्रेशन के साथ गंगा उत्सव प्रारंभ

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  गंगा उत्सव 2020 की शुरुआत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा के बचपन से गंगा के साथ अपने लगाव को साझा करने के वाक्य के साथ साथ हुई । उन्होंने कहा, “यह त्योहार राष्ट्रीय नदी गंगा की महिमा का उत्सव मनाने के लिए है। हमें अपनी गहन आस्था के साथ गंगा के प्रति अपने कर्त्तव्य को निभाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गंगा सभी नदियों और जल के स्रोतों काप्रतिनिधित्व करती है  भारतीय अर्ध-शास्त्रीय गायिका डॉ. रेवती साकलकर की आवाज़ में माँ गंगा की भक्ति से सभी मंत्रमुग्ध हुए। काशी कोकिला ने अपने भजनों के माध्यम से श्रोताओं के सामने नदी का स्वरूप प्रस्तुत किया जिसकी शुरुआत उन्होंने “चलो मन गंगा यमुना तीर” से की। कहानी जंक्शन में, प्रसिद्ध कथाकार रितुपर्णा घोष की “हूज़ रिवर इस इट एनीवे?” का संदेश भी स्पष्ट था कि यदि आप प्रकृति की देखभाल नहीं करेंगे, तो प्रकृति आपकी देखभाल नहीं करेगी। लोकप्रिय उपन्यास लेखक आनंद नीलकांतन ने महाभारत और प्राचीन पुराणों से गंगा की आकर्षक पौराणिक कहानियों को साझा किया। समारोह में कपिल पांडेय एक अन्य प्रसिद्ध कथाकार थे। 

फ़ीचर फ़िल्म "नटुआ" का टीज़र हुआ लांच

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  आज 01.11.2020 को अक्षरधाम गणेश नगर पाडव नगर काम्प्लेक्स मे चर्चित फ़ीचर फ़िल्म "नटुआ" का लान्च  लेखक निर्देशक प्रेम सागर सिंह और निर्माता बी एन तिवारी व गायक दिनेश शर्मा, राकेश सिन्हा, अजीत मिश्रा और महेन्द्र जी के द्वारा किया गया.  फ़िल्म मे मुख्य भूमिका में टी वी अभिनेता सौमित्र वर्मा, कुलदीप मेहतो, भीम सिंह,  आर्यन आर्य, नीतू चौहान, राजेश कुमार निभा रहे हैं एवं अन्य किरदार मे अखिलेश पांडे, अन्जलि सिंह , अरविन्द राज़ा है वही फ़िल्म के डी ओ पी अनन्त झा कैमरा मैन सचिन व मेकअप मैन दीपक सिंह है.   निर्देशक प्रेम सागर सिंह द्वारा यह फ़िल्म एक लोक कलाकार और एक लोक नर्तक की कहानी है जिसमे लोक कलाकारो और लोक नृत्य के साथ हो रहे भेदभाव,  समस्या और परेशानी को उजागर किया है आप को बता दे इस फ़िल्म की खासियत के बारे मे कि बोलिवुड के जाने माने लोकप्रिय अभिनेता मनोज वाजपेयी इस नाटक के माध्यम से विश्व स्तर पर रंग मंच की दुनिया में परचम लहरा चुके हैं  फ़िल्म निर्मता बी एन तिवारी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर मे हम लोग फ़िल्म सिटी बनाने के लिये संघर्षशील हैं इसी क्रम मे मै काफ़ी