Posts

Showing posts from August, 2023

उजाला सिग्नस हेल्थकेयर के डॉ. शुचिन बजाज ने जीता 14वां सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (SEOY) अवार्ड –भारत 2023

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 28 अगस्त, 2023: द जुबिलेंट भारतिया फाउंडेशन और वर्ल्ड इकोनोमिक फ़ोरम की सहयोगी संस्था श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप ने आज उजाला सिग्नस हेल्थकेयर के डॉ. शुचिन बजाज को प्रतिष्ठित 14वें सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड- इंडिया 2023 भारत सरकार के G-20 शेरपा श्री अमिताभ कांत ने प्रख्यात हस्तियों की उपस्थिति में एक भव्य समारोह में प्रदान किया। भारत सरकार के G-20 शेरपा श्री अमिताभ कांत ने कहा, "मैं सामाजिक उद्यमिता और सामाजिक नवाचार का लगातार समर्थन करने के लिए श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और जुबिलेंट भारतिया फाउंडेशन की बेहद सराहना करता हूं। सामाजिक उद्यमिता का यह मंच उन अभिनव मॉडलों को उजागर करने में बहुत महत्वपूर्ण और कल के बेहतर भारत को आकार देने की क्षमता है। सामाजिक उद्यमी सकारात्मक परिवर्तन के पीछे प्रेरक शक्ति, प्रगति और प्रभाव की कहनी के समर्पण के साथ पूरे भारत में व्यक्तियों और समुदायों के लिए उन्हें ठोस बदलावों में परिणत किया है।“ SEOY अवार्ड - इंडिया 2023 विजेता, डॉ. शुचिन बजाज अछूते और असेवित समुदायों के

शरीर मे बिना दवाई लिये इलाज़ हुआ सम्भव, अशोक विहार फ़ेस 2,में धनवन्त्री नानकी फ़ाउन्डेशन क्लिनिक का हुआ उद्घाटन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  धनवन्त्री नान्की फ़ाउन्डेशन ने नई दिल्ली में अशोक विहार फ़ेस -2 मे आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, डिटोक्स सेन्टर जैसी अनेक सुविधाओं सहित धनवन्त्री नानकी फ़ाउन्डेशन के नाम से ही एक क्लिनिक का उद्घाटन किया इस अवसर पर कई दिग्गज राजनीतिक नेता, उद्योगपति, धर्मगुरु जैसे अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे इस धनवन्त्री नानकी फ़ाउन्डेशन मे अनेक प्रकार के उपचार की सुविधाएं समाज के गरीब अमीर सामान्य जन लोगों के लिये उचित मात्रा मे उपलब्ध है क्लिनिक के फ़ाउन्डर मनोज पान्डे ने बताया कि इस क्लिनिक का विजन दूरद्रष्टि को ध्यान मे रखते हुए अन्य उपचार केन्द्रो से एकदम अलग होगा यहाँ पर विभिन्न प्रकार की फ़ीज़ियोथेरैपी, नेचुरोपैथी, एवं अन्य कई मशीनों को शरीर के इलाज़ के लिये उपलब्ध कराया गया है.  यहाँ पर कई प्रकार की थैरेपी करने का प्रबन्ध भी किया गया है जैसे आयुर्वेद, नेचुरोपैथी,  डिटोक्स सेन्टर, हेयर ट्रीट्मेन्ट, फ़ेस ट्रीटमेन्ट, क्रोनिक पेन्स, एब्डोमिनल प्रोब्लम्स, मेडिटेशन, योगा, पन्चकर्मा, कन्सा थेरेपी, होट टब थैरेपी,  मड थैरेपी,  रीकी हीलिंग, एकुप्रेशर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
Image
post has been deleted due to cheating with journalist by Bhartiya Namo Sangh in Press Conference 

ऐतिहासिक परिवर्तन करने और कर्मो से धर्म को सुरक्षित रखने में सक्षम है वैश्य समाज : पीयूष गोयल

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में किया गया। जिसमे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ वैश्य समाज के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को पूरा करने के लिये पांच ट्रीलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा। कार्यक्रम में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर राजेंद्र अग्रवाल, यूपी सरकार में मंत्री कपिल अग्रवाल , वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम जाजू भी मौजूद रहे। वैदिक युग के बाद वैश्य समुदाय ने राष्ट्रहित के लिए हर क्षेत्र में योगदान दिया है वैश्य समाज 365 घटकों द्वारा इंटरनेशनल  वैश्य फेडरेशन (IVF) की स्थापना की गई  इस संस्था की स्थापना 2013 में हुई थी। इसके अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में और इसकी संपूर्ण कार्यकारी समिति द्वारा समर्पित  व्यापक मिशन सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर वैश्य समुदाय के लोगो को सशक्त बनाना है | इंटरनॅशनल वैश्य फेडरेशन IVF संस्था एक गैर राजनितिक व सामा

दिल्ली की जनता को बहुत कुछ सोचना होगा दिल्ली अब बहुत गम्भीर समस्याओं की तरफ़ बढ रही

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली के लोकसभा चुनाव 2024 मे दिल्ली की जनता को बहुत गम्भीरता से मतदान करने पर सोचने की जरूरत होगी.  दिल्ली को झूठा, धोखेबाज़, IRS मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और इसके विधायक दिल्ली मे कहीं भी काम नही कर रहे हैं कुछ विधायक तो केवल और केवल नेतागीरी के बल पर गुन्डागर्दी, वसूली, गैन्गस्टर के आरोप झेलकर कैदी भी बन चुके हैं कुछ पर कई मामलो मे पूछताछ चल रही है. दिल्ली मे अब जो कुछ अच्छे विधायक हैं रिकोर्ड भी अच्छा है लेकिन वे काम करने मे असमर्थ हैं.   दिल्ली की जनता आज दिल्ली सरकार की नाकामी 2014 और 2019 मे किये गये वादो को याद कर आँसू बहा रही है कई समस्याएं पैदा हो गई हैं जैसे दिल्ली का यातायात बिगड़ चुका है DTC के डिपो मे बसे खडी खडी आखिरी साँसे ले रही है बसे  2-2 घंटे तक नही मिलती है स्टैन्ड पर जनता त्राहि त्राहि करके पसीना बहाती है कश्मीरी गेट से नोएडा एक बस के भरोसे नोएडा वासी यातायात विभाग के कैलाश गहलोत को कोसते हैं लेकिन वे तो भीषण गर्मी मे जिस जनता के टैक्स के पैसे की AC की हवा लेते रहते हैं वही जनता बस स्टैन्ड पर खडी होकर पसीना बहा रही होती है.  दूसरा हाल ज

भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन द्वारा फिजियो-मंथन पर दो-दिवसीय अद्वितीय सम्मेलन जा आयोजन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन (आईएपी) द्वारा 5-6 अगस्त 2023 को एक दो-दिवसीय अद्वितीय सम्मेलन, फिजियो-मंथन, और आईएपी की महिला सेल द्वारा पहली बार महिला सेल सम्मेलन आयोजित करने के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "फिट इंडिया" के सपने को साकार करने के विचार के साथ अद्भुत मुफ्तटेली-परामर्श वेबसाइट का शुभारंभ किया जा रहा है। डॉ. संजीव झा, आईएपी के अध्यक्ष, ने बताया कि हम भारत की आवश्यकता को लेकर हमारा मुख्य ध्यान बुढ़ापे और स्कूली बच्चों पर होगा। सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण पहलू फिजियोथेरेपी को फिजियो-पैथी के रूप में आगे बढ़ाना है फिजियोथेरेपी पेशेवरों का सबसे प्राचीन पेशा है, जो पिछले 5 दशकों में विश्वभर में विकसित हुआ है वैदिक साहित्य से लेकर आधुनिक चिकित्सा तक इसके संबंध चिकित्सा प्रणाली के रूप मे फिजियो-पैथी के रूप में संदर्भित किया जा सकता है। इसलिए, हम इस सम्मेलन की मंच से थेरेपी से कैथी तक किताब का लॉन्च कर रहे हैं और भारत सरकार से फिजियोथेरेपी को चिकित्सा प्रणाली की सूची में शामिल करने की माँग करेन्गे। आईएपीडब्लूसी के राष्ट्रीय प