Posts

Showing posts from April, 2023

इंडस्ट्री 4.0 इंडिया कॉन्फ्रेंस में स्किल्ड युवा उद्योगों की मांग, प्राइमरी से हायर एज्युकेशन तक रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर जोर" : एआईसीटीई चेयरमैन प्रोफेसर सीताराम

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली:  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के  अध्यक्ष प्रोफेसर टी. जी. सीताराम ने इनोवेटिव एजुकेशन प्रोवाइडर एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ द्वारा आयोजित इंडस्ट्री 4.0 इंडिया कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन किया और बोले कि भारत में एज्युकेशन सिस्टम को विकसित करने और हितधारकों को साथ आने की जरूरत पर बल दिया है।  प्रोफेसर सीताराम ने कहा कि प्राइमरी, मिडिल और हायर एज्युकेशन को भारत की स्किल जरूरत को पूरा करने, अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्किल एज्युकेशन जरूरी है। सरकार के उपक्रमों और स्किल से जुड़े संस्थानों के साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का  और व्यावसायिक शिक्षा को 12वीं के बाद नहीं, पहले शुरू करना चाहिए। रोजगारोन्मुखी शिक्षा से रोजगार की समस्या नहीं रहेगी, वह अपने हुनर के साथ आगे बढ़ सकेंगे। स्टूडेंट्स को स्किल एज्युकेशन ऑनलाइन कोर्सों के जरिये दी उन्होंने कहा सम्मेलन का मकसद जब उद्योगों की जरूरत के हिसाब से स्किल्ड युवा दे सकें। इसके लिए जरूरी है स्किल एज्युकेशन और उद्योग के बीच साझेदारी। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई का पहला लक्ष्य भाषा बा

ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया भारत के ज्ञान उत्पादो, वित्तीय समावेशन को चलाने के लिए नवीन समाधानों का पता लगायेगा

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया (जीएफआई) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट बैंकिंग, लैंगिक मुद्दे और महिलाओं को सशक्त बनाने और भारत के आंतरिक इलाकों में ‘ड्राइविंग वित्तीय समावेशन’ बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ विषय पर साझेदारी में एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन ने समुदायों, विशेष रूप से महिलाओं को बढ़ावा दिया गया। उद्योग के लिए भविष्य की सिफारिशें, अर्थात् बीसी नेटवर्क में जेंडर मेनस्ट्रीमिंग ग्रामीण आई-केयर फ्रेमवर्क, बीसी नेटवर्क्स में कम लागत वाली मार्केटिंग रणनीतियों की प्रभावशीलता की खोज, असिस्टेड ई-कॉमर्स और ओएनडीसी, भारत में बीसी एजेंटों के लिए एक नया राजस्व स्रोत और महिलाओं के अनुकूल सूक्ष्म बचत उत्पाद। जेंडर और महिला आर्थिक अधिकारिता, ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया की एसोसिएट डायरेक्टर पूर्णा रॉय चौधरी ने कहा कि ग्रामीण का परिवर्तनात्मक दृष्टिकोण लिंग बाधाओं को खत्म करता है। बीसी नेटवर्क में महिलाओं को समान पहुंच और भागीदारी सुनिश्चित करता है, जैसा कि आज जारी जेंडर शीर्षक में हाइलाइट किया गया है। पूर्णा रॉय चौधरी ने

बढ़ते साइबर खतरे और आईपीआर चोरी पर जोर : फिक्की-पिंकर्टन ‘इंडिया रिस्क सर्वे 2022’ लॉन्च,

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने ‘न्यू एज रिस्क’ पर एक सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार का उद्देश्य पारंपरिक जोखिम मापदंडों और उभरते जोखिमों की प्रवृत्ति पर चर्चा और बहस करना है, इस आयोजन का मुख्य आकर्षण फिक्की और पिंकर्टन द्वारा संयुक्त रूप से जारी ‘इंडिया रिस्क सर्वे 2022 रिपोर्ट’ का लॉन्च था।  श्री राजेंद्र रत्नू, कार्यकारी निदेशक-एनआईडीएम, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने जोखिम प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें विकास प्रक्रिया में बाधा और जोखिमो की पहचान करने की आवश्यकता है। श्री रत्नू ने उभरते जोखिमों के बारे में हितधारकों को संवेदनशील बनाने पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मैं इस विशेष इंडिया रिस्क सर्वे के प्रबंधन में अमृतकाल के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दे रहे हैं। श्री दीप चंद, सलाहकार, फिक्की कैसकेड और पूर्व विशेष आयुक्त, दिल्ली पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन बाजारों (ई-कॉमर्स) ने नकली उत्पादों के जोखिम को कई गुना बढ़ा दिया है। श्रीमती मंजरी जारुहार, सलाहकार, निजी सुरक्षा उद्योग पर फिक्की समिति और पूर्व व

दिल्ली पुलिस ने खरीदे 250 वाहन, उपराज्यपाल श्री वीके सक्सेना ने बांसड़ा से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

Image
गृह मंत्रालय, सरकार द्वारा अनुमोदित 850 हल्के मोटर वाहनों की पहली खेप को मंजूरी | सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  उपराज्यपाल श्री वीके सक्सेना ने आज दिल्ली पुलिस के 250 नए खरीदे गए वाहनों को हरी झंडी दिखाई, जो लगातार बढ़ती  परिचालन आवश्यकताओं के मद्देनजर शहर के पुलिस बल की दक्षता और गतिशीलता में महत्वपूर्ण वृद्धि करेंगे।  100 एर्टिगा और 150 बोलेरो सहित वाहनों को सराय काले खां के पास यमुना बैंक पर बनाई गई हरी-भरी संपत्ति बांसेरा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने दिल्ली पुलिस के मौजूदा मोटर वाहन बेड़े के पूरक के लिए 'नए प्राधिकरण' के रूप में 850 हल्के मोटर वाहनों की खरीद को मंजूरी दी थी।  आज पेश किए गए 250 वाहनों के बेड़े में 850 वाहनों की पहली खेप है जिसमें 300 मारुति एर्टिगा, 200 महिंद्रा बोलेरो, 100 महिंद्रा स्कॉर्पियो और 250 टोयोटा इनोवा शामिल हैं।  शेष वाहनों को धीरे-धीरे बेड़े में शामिल किया जाएगा।  राष्ट्रीय राजधानी में रणनीतिक रूप से तैनात किए जाने वाले ये वाहन दिल्ली पुलिस की दृश्यता में सुधार और दक्षता बढ़ाने के अलावा पुलिस

नोएडा लोक मंच द्वारा नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस परसांस्कृतिक कार्यक्रम

Image
सुनील मिश्रा नोएडा :  नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर नोएडा नागरिकों की ओर से नोएडा की प्रतिष्ठित संस्था नोएडा लोक मंच द्वारा नोएडा के संभ्रांत नागरिकों और विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं की ओर से  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश शंकर त्रिपाठी,आईएएस (सेवानिवृत्त) तथा  ज्ञानेंद्र अवाना पूर्व उप पुलिस कमिश्नर दिल्ली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया।लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने स्वागत सम्बोधन में सभी अतिथियों का तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं का स्वागत किया और लोकमंच का संक्षिप्त परिचय देते हुए नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के महत्व और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। बेबी मृदु  कत्याल ने गुरु वंदना प्रस्तुत की ,    कंचन पब्लिक स्कूल तथा लोक मंच द्वारा संचालित संस्कार केंद्र स्कूल द्वारा  लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए।  कंचन पब्लिक स्कूल तथा स्वयंसेवी संस्था सक्षम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। उषा किरण स्वयंसेवी संस्था की ओर से हरियाणवी डांस, धर्म पब्लिक स्कूल नोएडा की ओर से मटकी लोक नृत्य तथा संस्कार केंद्र स्क

मामला अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष विचाराधीन के बाबजूद गमाडा के ईओ ने शुरू की साइट की कार्यवाई

Image
नई दिल्ली : गमाडा के ईओ ने जल्दबाजी और मनमानी से साइट को फिर से शुरू करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।मामला अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष विचाराधीन है क्योंकि डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ ने पहले ही अपील दायर कर दी है। पंजाब रीजनल एंड टाउन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 1995 की धारा 45, 5, के तहत गमाडा के ईओ की अवैध कार्रवाई को चुनौती  सितंबर 2015 में 131 करोड़ रुपये में डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ को विकसित करने के लिए प्लॉट आवंटित किया गया था जिसके लिए भुगतान की समय सीमा 2026 तक है। डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ पहले ही गमाडा को 108 करोड़ भुगतान कर चुका है, शेष राशि भुगतान जून 2026 तक किया जाना है। विस्तारित स्वीकार्य समय अवधि आगे डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ नियमित रूप से गमाडा को उनकी गणना में विसंगतियों को उजागर करता रहा है और गमाडा द्वारा 2022 से निष्पादित टर्मशीट देने के बाद भी पेटीएम देने में देरी की, समय पर पीटीएम कर देने से भुगतान हो गया होता।  परियोजना के संरचना सौ प्रतिशत पूर्ण है, योजना में प्राप्त किए से ज्यादा खर्च किया जा चुका है और आगे के खर्चे के लिए पर्याप्त इन्वेंटरी उपलब्ध है । परियोजना में रिसिव

एनर्जी स्वराज फाउंडेशन और अटल इनोवेशन मिशन मिलकर जलवायु परिवर्तन के बारे में फ़ैलाएन्गे जागरूकता

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : जलवायु परिवर्तन का असर को देखते हुए इसी के मददेनजर एनर्जी स्वराज फाउंडेशन सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के साथ जल्द ही घड़ी की मदद से जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाएगा। विभिन्न  संगठनो के सहयोग से 22 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में दुनिया की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजन कर रहा है.   एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक चेतन सिंह सोलंकी ने कहा कि मार्च 2023 के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के दृष्टिकोण के अनुसार भारत ने लगभग एक सदी में सबसे गर्म फरवरी देखी है। बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए फाउंडेशन, अटल इनोवेशन मिशन, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा 1,000 से अधिक अन्य संगठनों के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन 22 अप्रैल, 2023 को धरती माता दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार की सौर ऊर्जा पहल के ब्रांड एंबेसडर चेतन सिंह सोलंकी ने जलवायु घड़ी की अवधारणा के बारे में बताते हुए कहा कि एक जलवायु घड़ी औसत वैश्विक तापमान को 1.

माननीय चंपत राय, महामंत्री-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और डॉ. विजय जौली, पूर्व दिल्ली विधायक व अध्यक्ष दिल्ली स्ट्डी ग्रुप ने कारसेवकपुरम्, अयोध्या, उत्तर प्रदेश में किया प्रेस को संबोधित

Image
दुनियां के 155 देशों के जल से अयोध्या राम मंदिर ‘‘जलाभिषेक’’ सुनील मिश्रा अयोध्या : दुनियां के 155 देशों व 7 महाद्वीपों की नदियों व समुद्रों का जल प्रवासी भारतीयों ने ‘‘अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक‘‘ हेतु भारत भेजा है।   इसके साथ ही डॉ. विजय जौली ने बताया कि प्रत्येक देश के पवित्र जल को तांबे के लोटों में भर कर पैक व सील करके लोटों पर प्रत्येक देश के नाम व झण्डे का स्टीकर चिपका, लोटों को भगवे रिब्बन से सजाया गया है। इस हेतु विशेष आशीर्वचन कार्यक्रम स्थानः राम कथा सत्संग भवन, छोटी छावनी, परिक्रमा मार्ग, अयोध्या में रविवार, 23 अप्रैल 2023 को प्रातः 10.00 बजे आयोजित किया जा रहा है। इसके उपरांत 155 देशों के जल को अयोध्या राम मंदिर में जलाभिषेकम हेतु अर्पित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते प्राप्त स्वीकृति में भारत के रक्षा मंत्री आदरणीय राजनाथ सिंह व योग ऋषि स्वामी रामदेव जी रहेंगे। उनके संग श्री चंपत राय जी (महामंत्री श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र), श्री दिनेश चंद्रा जी (संरक्षक विश्व हिंदू परिषद्), संघ प्रचारक श्री राम लाल जी व श्री इंद्रेश कुमार जी,

DICCI ने G20 के आधिकारिक अनुबंध समूह यूथ 20 के साथ समझौता ज्ञापन पर किये हस्ताक्षर

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली 3 अप्रैल, 2023 :  दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) (DICCI) ने अशोक होटल, नई दिल्ली में आयोजित DICCI के Nakonal सम्मेलन में यूथ-20 के साथ आधिकारिक अनुबंध मे एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. DICCI पिछले 17 वर्षों से डॉ अंबेडकर के आर्थिक दृष्टिकोण को हासिल करने के लिए काम कर रहा है स्व-सहायता और उद्यमिता के माध्यम से सशक्तिकरण, व्यावसायिक कौशल प्रदान करके और एससी-एसटी युवाओं और इच्छुक उद्यमियों के लिए समर्थन प्रणाली है G 20 समूह जो चर्चा और बहस करने के लिए दुनिया भर के युवा नेताओं को एक साथ लाता है समझौता ज्ञापन पर श्री अभिषेक मल्होत्रा, पार्टनरशिप और वित्त सचिव, Y20 ने भारत सचिवालय की ओर से सुश्री मैत्रेयी कांबले ने हस्ताक्षर किए हस्ताक्षर समारोह का संचालन डॉ. मिलिंद कांबले ने किया।  संस्थापक अध्यक्ष DICCI और अध्यक्ष BoG IIM जम्मू (पद्म श्री अवार्डी 2013);  मिस्टर रवि  कुमार नार्रा, Nakonal अध्यक्ष DICCI (पद्म श्री अवार्डी 2014);  श्री संजीव दांगी, Nakonal उपाध्यक्ष DICCI;  डॉ राजा नायक, Nakonal उपाध्यक्ष, DICCI, साथ में DICCI के री

मुस्लिम इलाका चला गया पाकिस्तान, अब इसे सांप्रदायिक आधार पर और बंटने नहीं देंगे : विनोद बंसल

Image
सुनील मिश्रा मुरादाबाद :  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्री रामोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा पीतांबर पुर यानि मुरादाबाद महानगर में निकाली गई। जिसमें मुख्य वक्ता विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल, कार्यक्रम अध्यक्ष सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणीत गुप्ता उपस्थित रहे।  विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर अमेरिका में जॉर्जिया की असेंबली हिंदूफोबिया के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करती है, तो दूसरी ओर भारत में सेक्युलर व जिहादी बिरादरी के लोग इसी बीमारी से ग्रस्त हैं। देश भर में वर्ष प्रतिपदा 2080 (22मार्च) से शुरू हुए देशव्यापी श्री राम महोत्सव व श्री राम नवमी के हजारो कार्यक्रमो ने सम्पूर्ण देश मे एक नव चेतना का संचार किया है। किंतु हिंदू फोबिया से ग्रस्त कुछ राजनेता, जिहादी जमात को उकसाने  में जुटे हैं। उसी के परिणाम स्वरूप चाहे बात बिहार की हो, बंगाल की हो, झारखंड की हो या अन्य राज्यों की, कट्टरपंथी जगह- जगह पत्थरबाजी व अन्य प्रकार से आक्रमण कर हमारी धार्मिक यात्राओं को रोकने व हिंदू समाज को डराने की ध

श्रीमदजगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे श्री रामचरितमानस के हिंदी काव्यानुवाद

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 1 अप्रैल,23: विश्व में सबसे प्राचीन भारतीय संस्कृति का भारत मे विकास श्री रामचरितमानस और महाभारत दो महाकाव्यों के आधार पर विकसित हुआ है।  इस काव्यानुवाद का विमोचन दिनांक 4 अप्रैल को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में श्रीमदजगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा किया जा रहा है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री भारत सरकार करेंगे। जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य, महंत रवींद्र पुरीजी महाराज, स्वामी जितेन्द्रनाथ जी महाराज, दण्डी स्वामी जितेन्द्रनाथ सरस्वती जी महाराज, माननीय श्री अनुराग सिंह ठाकुर, सूचना और प्रसारण तथा खेल तथा युवा मामले के मंत्री विशिष्ट अतिथि होंगे। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा अवधी भाषा में रचित श्रीरामचरितमानस भारतीय भाषाओं में सबसे प्रमुख महा-काव्य है। जिसमें भगवान श्रीराम का जीवन-चरित्र भारतीय मूल आधार है। प्रभु श्री राम के चरित्र-चित्रण में गोस्वामीजी ने एक आदर्श पुत्र, एक आदर्श भाई, एक आदर्श पति और एक आदर्श शासक के गुण तथा उपरोक्त सभी भूमिकाओं में संतुलन-निर्वाह का