Posts

Showing posts from February, 2022

लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान ने मनाया अपना 27वां स्थापना दिवस

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान, दिल्ली ने 23 फरवरी 2022 को अपना 27 वां स्थापना दिवस  समारोह वाइब्रेंट इंडिया, यंग इंडिया एंड स्ट्रॉन्ग इंडिया थीम पर मनाया जो कि लाल बहादुर शास्त्री का सपना था। यह आयोजन एलबीएसआईएम परिसर में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री जी पर फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ हुई, जो राष्ट्र के लिए उनके सराहनीय कार्यों की याद दिलाता है, इसके बाद एलबीएसआईएम के निदेशक डॉ प्रवीण गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जबकि छात्रों को वाइब्रेंट इंडिया, यंग के प्रति अपने "भारत और मजबूत भारत" शब्दों के साथ प्रबुद्ध और प्रोत्साहित किया गया।  मुख्य अतिथि श्री अतुल सोबती, महानिदेशक स्कोप, और पूर्व सीएमडी, भेल ने कहा कि सभी छात्रों को समग्र राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी प्रतिभा और योग्यता का आह्वान करने कीआवश्यकता है  भारत में पर्याप्त अवसर मौजूद हैं और हमें विदेश जाने के लिए आसक्त नहीं होना चाहिए।  उन्होंने सभी छात्रों को अपने जुनून का पालन करने, जोखिम लेने और पूरी प्रतिबद्धता, ईमानदारी के साथ सब कुछ करने के लिये आकांक्षी बने रहना चाहि

नोएडा मीडिया क्लब मे अखिल कुमार लाल बने प्रेस वार्ता आयोजन कमेटी के अध्यक्ष और कार्यालय सह प्रभारी

Image
सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा मे गंगा शोपिन्ग काम्प्लेक्स सेक्टर -29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब मे क्लब की चुनी हुई कार्यकारिणी की बैठक मे लिये गये निर्णय के अनुसार एवं मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर के आदेशानुसार अखिल कुमार लाल को दो वर्ष के लिये नोएडा मीडिया क्लब का प्रेस वार्ता आयोजन कमेटी का अध्यक्ष और मीडिया क्लब कार्यालय का सह प्रभारी नियुक्त गया है उनके द्वारा किये गये सराहनीय पत्रकारिता और कार्यालय के प्रति ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर कार्यकारिणी के सदस्यों की चुनाव समिति ने उन्हे यह उन्नति देने का फ़ैसला किया है.

नोएडा मे सेक्टर -61 के शॉप्रिक्स मॉल में "योर लाइफ फिटनेस जिम" का हुआ उद्घाटन

Image
सुनील मिश्रा नोएडा : सेक्टर 61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में रविवार को योर लाइफ फिटनेस जिम का शुभारंभ किया गया। भौकाल वेब सीरीज के प्रमुख कलाकार प्रदीप नागर समाजवादी पार्टी के नेता तथा नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी सुनील चौधरी सपा नेता सार्थक यादव तथा विनोद यादव ने विधिवत फीता काटकर इस नए जिम का उद्घाटन किया। योर लाइफ फिटनेस जिम के मालिक महेश यादव पवन यादव तथा मोंटी यादव ने बताया कि यह अत्याधुनिक जिम लोगों की जरूरतों के मुताबिक सभी उपकरणों से लैस है तथा यहां पर छात्रों महिलाओं तथा युवा जोड़ों के लिए स्पेशल डिस्काउंट की व्यवस्था की गई है। शुरुआती दौर में लोग यहां पर आकर इस जिम में ट्रायल भी ले सकते हैं। इस जिम में सभी उपकरण अमेरिकी कंपनी साइबैक्स के हैं इसके अलावा वैस्कुलर ट्रेनिंग प्रश्न ट्रेनिंग जुंबा क्लासेस योगा क्लासेस बीएमआई मशीन स्टीम स्वराज की भी खास विशेषताएं हैं। जिम के संचालक महेश यादव ने बताया कि योर नेम नोएडा में कई स्थानों पर जिम है लेकिन यह जिम युवाओं की बढ़ती अपेक्षाओं तथा मांग के अनुरूप बनाया गया है ताकि लोगों को यहां पर हर तरह की सुविधा प्राप्त हो सके उ

लिफ़्ट से युवक के मौत के बाद भी जारी है न्यू अशोक नगर मे MCD के गैरकानूनी कार्य, बेसमेन्ट, चार पाँच मंजिल मकान, जमीन से अवैध पानी की निकासी

Image
दिल्ली ब्यूरो : पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के न्यू अशोक नगर मे MCD केअंतर्गत कई निर्माणाधीन इमारते गैर कानूनी तरीके से खड़ी हो रही हैं इनमे से कई तो चार से पाँच मन्जिली इमारते है जो बिना MCD के नक्शे और परमीशन के बन रही हैं कई इमारतो मे तो जमीन के अन्दर 10-11 फ़िट की गहराई के साथ खुदाई की जा रही है इन गैरकानूनी निर्माणाधीन बिल्डिंग के बनवाने मे मालिक, बिल्डर, MCD, पुलिस, SDM ओफ़िस, PWD जल बोर्ड सभी की सन्लिप्तता पाई जाती है लेकिन ये सब अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिये अपनी आँखें बन्द किये रहते हैं जनता के टैक्स के पैसे की सैलरी भी लेते हैं और जनता के हर काम मे अपनी हिस्सेदारी भी रखते हैं इस तरह इनके तो बैंक बैलेंस भर जाते हैं और यदि बिल्डिन्ग गिर जाती है तो टैक्स का पैसा उन पीडितो को भी कानूनी रूप से दे दिया जाता है. आखिर इनके भ्रष्टाचार से पैसे की बर्बादी बचाने के लिये तुरन्त vigilence department/Special Task Force के नम्बर को सार्वजनिक करना जरूरी है ताकि MCD के गैरकानूनी कार्य को रोका जा सके.  आज न्यू अशोक नगर मे तैनात MCD के नुमाइन्दे वरिष्ठ अभियंता एस डी तोमर, कनिष्ठ अभियन्ता

केजरीवाल का विकास मॉडल शराब, झूठे वायदों एवं विज्ञापनों पर अधारित- नेहा शालिनी दुआ

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने कहा कि साल 2020 में आज ही के दिन जब केजरीवाल सरकार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभाली तो लोगों से और अपने घोषणापत्र में 28 प्रकार के वायदें किए थे, लेकिन आज उन वायदों में से एक भी वायदा अगर पूरा किया गया हो तो बताए। केजरीवाल ने युवाओं, महिलाएं, सफाईकर्मचारी, किसान सभी से जो कुछ भी वायदा किया था, उसे आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं।  भाजपा नेत्री ने कहा कि साल 2020 में केजरीवाल ने दिल्ली के युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन आज शराब नीति लाकर युवाओं को शराब के लत में धकेल रहे हैं। महिला सुरक्षा की बात करने वाले केजरीवाल आज महिलाओं को शराब पीना सिखा रहे हैं और उन्हें शराब खऱीदने पर विशेष छूट की व्यवस्था कर रहे हैं। ऐसा करके केजरीवाल क्या साबित करना चाहते हैं कि दिल्ली की महिलाएं शराब अधिक पीती हैं? उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स, बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शन की भी व्यवस्था करने का वायदा केजरीवाल कर चुके हैं लेकिन आज बसों में महिला मार्शल तो दूर सड़कों प

दिल्ली पुलिस ने लॉन्च किया "किस्सा खाकी का" ई-न्यूज़लेटर

Image
  सुनील मिश्रा  नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अपने 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपना पहला मासिक संस्करण "किस्सा खाकी का" ई-न्यूज़लेटर लॉन्च किया है  पुलिस आयुक्त, दिल्ली, श्री राकेश अस्थाना ने  पीएचक्यू, नई दिल्ली मे न्यूज़लेटर का उद्घाटन किया। महीने के दौरान सोशल मीडिया पर पेश किए जा रहे  दिल्ली पुलिस की सभी गतिविधियों का एक संग्रह है।  दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और सोशल मीडिया टीम ने सामूहिक रूप से सभी नए आयोजनों, लॉन्चों और बल के सामान्य अच्छे काम को समेटा है  नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, किस्सा खाकी का दिल्ली पुलिस के संचार आउटरीच का एक विस्तार है।  ई-न्यूज़लेटर में 16 पृष्ठ हैं, जो नई पहलों से भरे हुए हैं, जो नागरिकों को इसके बुनियादी ढांचे, निवारण के तरीकों और बहुत कुछ के बारे में सूचित करते हैं।  इस पुस्तिका की शुरुआत पुलिस आयुक्त, दिल्ली, श्री राकेश अस्थाना के लोगों के लिए संदेश से होती है।  इसके अलावा यह महीने के मुख्य आकर्षण रखता है।  उदाहरण के लिए, दिल्ली पुलिस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया और सीसीटीएनएस को लागू करने में स

सिनेमा और पत्रकारिता एक सिक्के के दो पहलू है पत्रकारिता के बिना सिनेमा अधूरा है

Image
सुनील मिश्रा : सिनेमा और पत्रकारिता के बीच संबंध न्यू मीडिया का चलन और व्यवहार विषय को लेकर 10वे ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म के अंतिम दिन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने कहा की पत्रकारिता पिछले कुछ दशकों से कई बड़े तकनीकी परिवर्तनों से गुजर रही है। इन परिवर्तनों की गति दिनोंदिन  तेज हो रही है, वहीं उन्होंने कहा की सिनेमा हमारी पहचान बन गई है उसके बिना हमारा जीवन अधूरा सा लगता है लेकिन  आज का जमाना बदल गया है फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर डाल दिया जाता है और उस गाने पर इतनी वीडियो आती है और  रिलीज़  से पहले ही हिट हो जाती है फिर भी सिनेमा और पत्रकारिता एक सिक्के के दो पहलू है। इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करने लेखक कवि लक्ष्मीशंकर बाजपाई, भारती प्रधान फिल्म क्रिटिक, पूर्व गवर्नर सिक्किम बाल्मीकि प्रसाद सिंह, सुशील  भारती डायरेक्टर ब्रॉडकास्टिंग,आर.के. सिंह इंजीनियर इन चीफ दूरदर्शन व कुंवर शेखर विजेंद्र चांसलर शोभित यूनिवर्सिटी ने इस वेबिनार में शिरकत की। लक्ष्मी शंकर बाजपाई ने कहा पत्रकार को अपनी पत्रकारिता और कलम पर भरोसा

10 वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म की शुरुआत, कलम हमेशा चलती रहती है - संदीप मारवाह

Image
सुनील मिश्रा : आज की मीडिया अपनी कलम और कैमरे से विश्व में ऐसी सशक्त भूमिका निभा रही है जिसको देखकर लगता है कि आने वाला समय जर्नलिज्म की दुनिया का ही है, समय के साथ साथ मीडिया की भूमिका भी बदलती जा रही है खासतौर से सोशल मीडिया ने एक अलग ही मुकाम बना लिया है, जिसमें छोटी से छोटी खबर आपको एक मिनट में मिल जाती है हालाँकि ये बात और है कि वह खबर कितनी सच्ची है या झूठी, इसके लिए हमें दूसरे दिन के अख़बार का इंतज़ार करना पड़ता है ही, यह कहना था 10 वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म के उद्घाटन के अवसर पर एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह का। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता का अर्थ है सच्चाई को सामने लाना चाहे वो किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुडी हो,पत्रकारिता कभी खामोश नहीं रह सकती कलम हमेशा चलती रहती है।   इस अवसर  पर गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. सेठ, हयेत तलबी टुनिशिया की  एम्बेसडर, डॉ  शमा  हुसैन फाउंडर इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंफ्लुएंसर्स ओमान, डॉ जेनिस दरबारी कौंसल जनरल ऑफ़ रिपब्लिक ऑफ़ मोंटेरनगरो,  मोहित सोनी सीईओ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल कॉउन्सिल, वी.एम.  बंसल चेयरमैन

न्यू अशोक नगर मे MCD की लापरवाही से कामर्शियल बिल्डिन्ग के लिफ़्ट शाफ़्ट मे गिरकर युवक की मौत

Image
 दिल्ली : पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के त्रिलोकपुरी विधानसभा के अंतर्गत 14 फ़रवरी 2022 को न्यू अशोक नगर कालोनी वार्ड न. 4E मे न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास मेन रोड पर एक कामर्शियल काम्प्लेक्स की लिफ़्ट के शाफ़्ट मे गिर कर एक युवक की मृत्यु हो गई है युवक की जानकारी/पहचान अभी नही हो पाई है पुलिस की जाँच जारी है  जिस बिल्डिंग मे युवक के मरने का हादसा हुआ है उस बिल्डिन्ग के बेसमेन्ट मे शोरूम के कर्मचारियों का कहना है कि 2-3 दिन पुरानी घटना है क्योंकि कल परसों से पानी की मोटर नही चल रही थी जिसे ठीक करने के दौरान बदबू आई तो इस घटना का पता चला.  मामला बहुत गम्भीर है कि दिल्ली मे कई कालोनियो मे इस तरह के अनधिकृत निर्माण और बिना किसी प्रमाण के लेन देन के बल पर बडी बड़ी बिल्डिंग तैयार की जा रही है और MCD के एक्ज़ीक़्युटिव इन्जीनियर, जूनियर इन्जीनियर, बेलदार की मिलीभगत से लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है दिल्ली के बहुत सी कालोनियो मे बेसमेन्ट धसने, चार पांच मन्जिल गिरने, अनधिकृत बेसमेन्ट से लेकर चार मंजिल तक लिफ़्ट बनाने को लेकर कई सारे हादसे MCD अधिकारियों और दिल्ली सरकार के

दिल्ली पुलिस ने नीति आयोग के प्रमुख के साथ प्लेटिनम जुबली लोगो का अनावरण किया आर्थिक विकास पर पुलिसिंग के प्रभाव पर वार्ता

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली पुलिस ने आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्लेटिनम जुबली लोगो लॉन्च और अनावरण मुख्य अतिथि नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने पुलिस आयुक्त श्री राकेश अस्थाना की कंपनी में पूर्व पुलिस आयुक्तों की उपस्थिति में पीएचक्यू जय सिंह रोड के आदर्श सभागार में किया। इस साल प्लेटिनम जुबली वर्ष के 75 साल के गौरवशाली कई कार्यक्रमों की शुरुआत करता है। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि और सीपी, दिल्ली द्वारा प्लेटिनम जुबली दीप प्रज्ज्वलित कर पूर्व आयुक्तों द्वारा की गई। और दिल्ली पुलिस ऑर्केस्ट्रा के तीन सदस्यों द्वारा भारत रत्न लता मंगेशकर के गीत 'ऐ मलिक तेरे बंदे हम...' गाकर सभी का स्वागत किया गया.  अपने स्वागत भाषण में, दिल्ली के पुलिस आयुक्त, श्री राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस के गौरवशाली इतिहास को याद किया इस बात पर जोर दिया कि हमने हमेशा सामाजिक परिस्थितियों को अपनाने में खुद सीखा और पुनर्निर्मित किया है।  आर्थिक और तकनीकी विकास से प्रेरित परिवर्तन और अपने स्वयं के मानकों और बेंचमार्क को बेहतर बनाने के लिए सीखना बंद नहीं किया है।  इस संदर्भ में

अणुव्रत एक जीवन शैली- डॉ.लुनिया

Image
सुनील मिश्रा : स्थानीय तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति सरदारशहर की बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह ने बताया कि अणुव्रत विश्वभारती की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया के सरदारशहर आगमन पर समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ धनपतलुनिया ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.लूनियाने कहा कि ,"अणुव्रत एक ऐसी जीवन शैली है जो वर्तमान युग की आवश्यकता है क्योकि यह हमें संयमित जीवन जीना सिखाती है। अणुव्रत के प्रचार प्रसार से आम जन में जागृति फैलाकर सामयिक समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। अणुविभा अपनी सैंकडों शाखाओं द्वारा इससे संपूर्ण विश्व में शांति और सद्भाव का वातावरण तैयार करने में संलग्न है।" बैठक में तेरापंथ सभा सरदार शहर के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ चिण्डालिया ने अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी के सरदारशहर आगमन के कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. धनपत लूणिया ने विद्यालयों में जीवन विज्ञान के प्रयोगों की उपयोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक बाल कृष्ण कौशिक , सिद्धार्थ चिण्डालिया

विधानसभा पहुंचा तो बदलते युग में राजनीति नही बदलाव करूंगा चुनावी मुद्दे होंगे हल - सौरव गोयल निर्दलीय प्रत्याशी नोएडा

Image
सुनील मिश्रा नोएडा।  नोएडा विधानसभा-61 से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ गोयल ने आज पत्रकार वार्ता का आयोजन कर अपने चुनावी मुद्दों की सभी पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नोएडा का विकास कराना व भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में राजनीति करने नहीं बल्कि बदलाव के लिए आए हैं। क्योंकि बदलते युग में बदलाव लाने की बेहद जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे चुनावी मुद्दों में आयकर दाताओं को चिकित्सा, पेंशन दिलाने, नोएडा की भूमि को फ्री होल्ड कराने, जिले में हाईकोर्ट की स्थापना करने, शहर के प्लॉटों में 25 फीसदी व्यावसायिक गतिविधियों को अनुमति दिलाने, बॉयर को कब्जा दिलाने, रूकी हुई परियोजनाओं को पूरा कराने व प्राधिकरण में ठेकेदारी प्रथा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित कराने सहित गरीब व रेहड़ी पटरी वालों के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से जुड़े नेता सिर्फ चुनावों में ही बदलाव व विकास की बात करते हैं और चुनाव संपन्न हो जाने के बाद सबकुछ पहले की तरह ही चलने लगता है, कोई बदलाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम राजनीति के पु

नॉएडा के भाजपा कार्यकर्ताओं से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विस्तार से बात।

Image
सुनील मिश्रा नोएडा : आज नोएडा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री पंकज सिंह जी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सेक्टर 62 स्थित ऐवियर हब इंस्टीट्यूट में प्रधानमंत्री जी के बजट "आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था" को सुन कर शुरू किया। प्रधानमंत्री ने श्री निर्मला सीतारमण के बजट की  सराहना की। उन्होंने बताया इस समय देश 100 साल से वैश्विक महामारी से लड़ने के साथ कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। आगे की दुनिया कोरोना से पहले वाली नही होगी। ये समय नए अवसरों,  नए संकल्पों की सिद्धि का है, ये जरूरी है कि आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हमारी सेनाएं, हमारे जवान दिन-रात जान की बाजी भी लगा कर सीमा पर तैनात रहते हैं,  भाजपा सरकार के प्रयासों से आज देश में करीब-करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है, इसमें से करीब-करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्ष में दिए गए हैं! झोपडपट्टी के गरीबों के पास अपना घर है। पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि बढ़ान

सोनम यादव किन्नर और श्रीमती सुषमा सिंह ने जनसंपर्क कर मातृशक्ति से श्री पंकज सिंह की विजयश्री का मांगा आशीर्वाद

Image
सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा जनसंपर्क अभियान के तहत सुश्री सोनम यादव किन्नर, राज्य मंत्री समाज़ कल्याण एवं किन्नर कल्याण बोर्ड की आध्यक्षा एवं श्रीमती सुषमा सिंह ने सेक्टर 12,55,34,75 ,76,27 आदि सेक्टरों में जनमानस से भाजपा प्रत्याशी एवं  वर्तमान विधायक पंकज सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था के कारण महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं एवं आत्मनिर्भर भी बन रही है, उन्होंने नारी शक्ति का आव्हान करते हुए उन्हें सक्रिय राजनीति में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को कहा॥ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, भाजपा जिला महामंत्री डिंपल आनंद, भाजपा युवा मोर्चा जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती किरण बंसल हेमा चौहान जसप्रीत कौर मंजू गुप्ता अंजू शर्मा ममता अरोड़ा पूनम वालिया सविता गर्ग रेखा अवाना श्रीमती अल्पना तोमर श्रीमती राजरानी अग्रवाल श्री किशन डॉक्टर सूची सिंह श्री दीपक चौहान श्री

चुनाव आयोग ने मतदान वाले राज्यों के लिए 15 विशेष पर्यवेक्षकों की की नियुक्ति

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने आज गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभाओं के वर्तमान आम चुनाव 2022 के लिए नियुक्त किए गए विशेष पर्यवेक्षकों के साथ एक ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया।  और  त्रुटिहीन, शानदार ट्रैक रखने  पंद्रह पूर्व सिविल सेवको, डोमेन विशेषज्ञता का रिकॉर्ड और चुनाव प्रक्रियाओं के साथ पिछले अनुभव, को वर्तमान चुनाव वाले राज्यों के लिए विशेष पर्यवेक्षकों के रूप में टीम में शामिल किया गया है। ये पर्यवेक्षक राज्यों में चुनावी मशीनरी के कार्यों की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सीविजिल, वोटर हेल्पलाइन आदि के माध्यम से प्राप्त खुफिया सूचनाओं और शिकायतों के आधार पर सख्त, प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की जाए।  स्वतंत्र, निष्पक्ष और मतदाता हितैषी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर आयोग की आंख और कान के रूप में चुनाव प्रक्रिया मे भाग लेंगे. सीईसी श्री सुशील चंद्रा ने कहा कि विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात करने की व्यापक भावना निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त, शांतिपूर्ण और कोविड सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव की तैयारियों का निष्पक्ष मूल्या