Posts

Showing posts from November, 2021

गाज़ियाबाद मे प्रदूषण रोकने में प्रशासन नाकाम

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 12 नवम्बर 2021,20 बी,राजेन्द्र नगर इंडस्ट्रीयल एरिया,मोह्नगर, गाज़ियाबाद,मुख्यालय , कोरवा – यूपी  - आज यहाँ गाज़ियाबाद में बढ़ते हुए प्रदूषण का गंभीर संज्ञान लिया गया | प्रतिदिन अखबार में खबरे आ रही है की गाज़ियाबाद देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है | प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड लेता है की हमने कई फेक्टरियों पर जुर्माना लगाया है | गाज़ियाबाद का प्रदूषण कम करने के लिए हमने निम्नलिखित दो सुझाव एक बार नहीं बल्कि दस बार प्रशासन को दिए है | दुर्भाग्य का विषय है की प्रशासन ने न तो कोई संज्ञान लिया और न ही हमे संयुक्त बैठक करने के लिए बुलाया गया | 1. उद्योगों के ई टी पी के आकस्मिक निरक्षण की अनुमति सिविल सोसाइटी को दी जाए :- अधिकतर उधोग अपने Effluent को चोरी छुपे रात में रिवर्स बोरिंग करके अपनी ही चार दिवारी के बीच जमीन में डंप कर देते है |यद्धपि अधिकतर उद्योगों ने ई टी पी ( एफ़्लुएन्ट ट्रीटमेंट प्लांट ) लगा रखे है परन्तु उनको चलाते नहीं हैं क्योंकि चलाना उतना ही महंगा है जितना लगाना | प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास इतने आदमी नहीं है की वो ये चेक