Posts

Showing posts from January, 2021

कानपुर देहात के शिथमारा मे माँ काली, बाबा काल भैरव के मन्दिर मे हुआ अखंड पाठ का भव्य आयोजन

सुनील मिश्रा  :  कानपुर देहात के एक क्षेत्र मे मन्दिर ग्राम परिहारिन का पुरवा,  शिथमारा मे एक धार्मिक स्थल पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  धार्मिक स्थल माँ काली और बाबा काल भैरव धाम मे हर साल की तरह अबकी तीसरी बार भी पूजा अर्चना और अखंड पाठ का शुभारंभ पन्डित हर गोविंद मिश्र जी ने किया और साथ मे हवन और भन्डारे का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे मन्दिर के मुख्य पुजारी मुन्नू सिंह परिहार एवं सह पुजारी सुघर सिंह के साथ सहयोगी मनीष सिंह सेन्गर, अनिल परिहार, अरविन्द परिहार, संजय परिहार,  अमित परिहार मौजूद थे हर साल इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम मे काफ़ी संख्या मे लगभग 3 से 4 हज़ार लोग आते हैं और बाबा काल भैरव के जयकारे लगाते हुए चले जाते हैं.  सभी आने वाले भक्तो को साडी और कम्बल का भी वितरण किया गया और इस धार्मिक कार्यक्रम से प्रदेश और देश मे एक जबरदस्त गंगा यमुना तहज़ीब और भाईचारा का संदेश जाता है.

त्रिलोकपुरी मे पेट्रोलिन्ग करते वख्त तीन जुआरी गिरफ़्तार, प्ले कार्ड और पैसे बरामद

सुनील मिश्रा दिल्ली :  पूर्वी दिल्ली मे त्रिलोकपुरी क्षेत्र मे मयूर विहार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हैड कान्टेबल अजय नंबर 849/ई और कान्स्टेबल रणजीत नंबर 1755 / ई को गश्त करते हुए एमसीडी स्कूल, ब्लॉक -22, त्रिलोकपुरी के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलने की गुप्त सूचना के अनुसार वहां पहुंचे । 3 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ कर उनसे ताश और दांव के पैसे बरामद किए।  तीनों व्यक्तियों की पहचान (1) सौरभ R/O ब्लॉक - 21, त्रिलोकपुरी, दिल्ली (2) दीपक R/O ब्लॉक -21, त्रिलोक पुरी, दिल्ली और (3) संजय R/O ब्लॉक -22, त्रिलोकपुरी, दिल्ली के रूप में की गई।  तदनुसार, मयूर विहार PS के अंतर्गत में मामला FIR No. 60/2021, u/s 12 दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम दर्ज कर सभी आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। एसीसी की प्रोफाइल  1. सौरभ R/O ब्लॉक -21, त्रिलोकपुरी, दिल्ली 2.दीपक R/o ब्लॉक -21, त्रिलोकपुरी, दिल्ली। 3.संजय R/o ब्लॉक -22,त्रिलोक पुरी, दिल्ली। बरामदगी : कार्ड और हिस्सेदारी के पैसे (DEEPAK यादव) आईपीएस                                   डी.वाई।  पुलिस अधिकारी, पूर्व जिला, दिल्ली -110092

न्यू अशोक नगर मे रिक्शा चालक की नृशंस हत्या में शामिल 2 व्यक्ति गिरफ्तार, अपराध मे इस्तेमाल हथियार और लूटा गया रिक्शा बरामद।

सुनील मिश्रा दिल्ली :  पूर्वी दिल्ली के पुलिस स्टेशन न्यू अशोक नगर मे बीट कांस्टेबल प्रवीण नंबर 2046 / Eon के माध्यम से 15.01.2021 को  सूचना के अनुसार दशमेश पब्लिक स्कूल, वसुंधरा एन्क्लेव दिल्ली के पास झाड़ियों में मिला एक शख्स का गला किसी धारदार हथियार से काट कर मारा गया शव का मामला न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन ने सुलझा लिया है शव का सिर पत्थर से बुरी तरह से मारा गया था।  तदनुसार, एक मामला एफआईआर सं।  13/21 U / S 302IPC दिनांक 15/01/21 को पीएस न्यू अशोक नगर दिल्ली में पंजीकृत किया गया और जांच की गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, एएसआई किशन पाल सिंह, सीटी।  नितिन नंबर 1111 / ई, सीटी।  नरेंद्र नं 1475/ई,सीटी।  प्रवीण नंबर 2046 / ई, सीटी। सुनील नंबर 1731/ई एंड सीटी।  मोहन लाल न 2888 /ई को जितेन्द्र पटेल एसीपी कल्याणपुरी और अधोहस्ताक्षरी का समग्र पर्यवेक्षण और देखरेख मे गठित की गई ।  जांच के दौरान, टीम ने पीड़ित की पअशोक नगर मे रिक्शा चालक की नृशंस हत्या में शामिल 2 व्यक्ति गिरफ्तार और अपराध मे हथियार और लूटा गया रिक्शा बरामद। का विवरण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा

BKU की सरकार के साथ चर्चा सकारात्मक - सरकार के बिल कानून को 2 साल के स्थगन पर 22 जनवरी 20 को फ़िर होगी 12 बजे बैठक

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि अगली बैठक 22 जनवरी 12:00 बजे विज्ञान भवन में होगी कल  में सरकार के प्रस्ताव पर फैसला होगा.  कल 11:00 बजे किसान परेड को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ बैठक होगी.  आज 20 जनवरी को दसवें दौर की बैठक काफी सकारात्मक रही कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि सरकार खुले मन से चर्चा को तैयार है और आप संशोधन पर चर्चा करें। इस पर किसान नेताओं ने कहा कि हम संशोधन पर नहीं बिल वापसी पर बात करानेआए हैं। अगर आपको इस पर चर्चा करनी है तो चर्चा करें, अन्यथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बात करें ।इसके बाद संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने एकमत होकर कृषि मंत्री जी को कहा कि एक तरफ आप समाधान ढूंढने की बात करते हैं और  दूसरी तरफ एनआईए हरियाणा पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, और अन्य राज्यों के पुलिस के माध्यम से आंदोलनकारियों पर दबाव बनाने के लिए कार्यवाही कर रहे हो आंदोलन में मदद कर रहे लोगों को जो अपने आमदनी से कुछ बचा कर भावनात्मक रूप से दान कर रहा है उस पर राज्य के कलाकारों को गायको को , सामाजिक संगठनों को एनआईए के नोटिस भेज कर दबाव ब

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी (रजि0) एनजीओ ने दिव्यांगों को 230 प्रमाणपत्र देकर प्रदेश मे बनाया शीर्ष रिकॉर्ड

Image
सुनील मिश्रा :  शामली मे आज दिनांक 18-1-2021 सरकारी अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किया गया। शामली जनपद की एक मात्र दिव्यांगजनो की संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एन जी0 ओ0 द्वारा दिव्यांगो की सेवा सहयोग शिविर जनपद के सभी कार्यकर्ताओं के साथ लगाया गया।.   कार्यक्रम में आने वाले सभी दिव्यांगजनो को प्रमाणपत्र बनवाने हेतु लाइन लगवाने,फार्म भरने,उनको डॉ0 तक ले जाने में कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ सेवा कार्य किया। सोसायटी ने निःशुल्क सदस्यता अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनो को फार्म भरकर सदस्यता प्रदान की। कार्यक्रम मुख्य अतिथि अरविन्द संगल निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका प्रसिद्ध समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि अंशुल लाकड़ा चौहान सहायक आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वीर बहादुर ढाका रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सोसायटी दिव्यांगजन हित मे निरन्तर कार्य कर रही है।कार्यकर्ताओ की मेहनत लग्न से दिव्यांगजनो को निरन्तर लाभ मिलना गौरव की बात है। अंशुल चौहान जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में सोसायटी दिव्

25,000/- रु. का इनामी गैंगस्टर रोहित चौधरी दिल्ली के एसटीएफ, क्राइम ब्रांच के हाथों गिरफ़्तार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, दिल्ली की एक टीम ने प्रभात @ प्रभात S/o अशोक कुमार R/o ग्राम खानपुर मीना, जिला धौलपुर, राजस्थान को एक मामले में एफआईआर संख्या 237/2020 दिनांक 28.06.2020 u/s 147/148/149/336/506/34 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट पीएस फतेह पुर बेरी, दिल्ली को गिरफ़्तार किया है आरोपी प्रभात विभिन्न जघन्य अपराधों में शामिल एक खूंखार अपराधी गैंगस्टर रोहित चौधरी का करीबी सहयोगी है।  घटना 28/29.06.2020 की रात को गैंगस्टर रोहित चौधरी के कुछ साथियों सहित गैन्ग्स्टर प्रभात ने स्थानीय गुंडों के साथ हथियार और लाठी /डंडा से शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह को धमकाया, और भूखंड खाली करने के लिए हवा में फायर किया ।  इस पर एफआईआर नंबर 237/2020 दिनांक 29.06.2020 यू एस147/148/ 149/336/506/34 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत पी.एस.  फतेहपुर बेरी, दक्षिण जिला, दिल्ली मे दर्ज़ हुई। मामले की जांच 20.10.2020 को अपराध शाखा में स्थानांतरित हुई क्योंकि गैंगस्टर रोहित चौधरी के खिलाफ दर्ज एक मकोका मामले की जांच एसीपी, एसटीएफ/अपराध शाखा कर रही है।. जांच के दौरान आरोपी प्

भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविद ने दिया दान

Image
हिन्दू धर्म देश का सबसे बड़ा धर्म का परिचय देते हुए भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविद ने देश के सर्वोपरि पद पर रहते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ मन्दिर को 5,00,100/- रुपयों का दान देकर लोगों की भावनाओं का इतना सम्मान बढाया है कि देशभक्तो की इच्छाशक्ति सौ गुना अधिक दान देने की हो गई है

पर्स स्नैचर महिला 12 साल बाद उद्घोषित अपराधी गिरफ़्तार

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : शिकायतकर्ता कृष्ण कुमाःर द्वारा 30.05.2004 को नई दिल्ली के पीएस तिलक मार्ग मे एक शिकायत दर्ज़ कराई जिसके अनुसार, वे अपनी पत्नी के साथ भैरों मंदिर गए थे।  किसी ने उनका पर्स छीन कर भागने की कोशिश की थी। बाद मे जनता की मदद से स्नैचरो को गिरफ्तार कर पीएस तिलक मार्ग सौंप दिया गया।  पूछताछ मे पता चला कि स्नैचिंग में 02 व्यक्ति, लाला और मीना @ रेखा शामिल थे जिन्हे गिरफ्तार किया गया बाद में अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया। फ़िर वे परीक्षण के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हुए 29.08.2008 को अदालत द्वारा दोनों को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया I   पुलिस स्टेशन तिलक मार्ग ने एक आरोपी मीना @ रेखा w/o राकेश @ सुरेश R/o पलवल जिला, हरियाणा, उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय की एफआईआर संख्या 255/2004 यू / एस 379/411 आईपीसी पीएस तिलक मार्ग, नई दिल्ली में  संजय बंसल, एल.डी.  एमएम, पटियाला हाउस कोर्ट, नई दिल्ली की अदालत मे पेश किया गया था.  इस टीम मे पीएस तिलक मार्ग के अधिकारियों की एक समर्पित टीम, जिसमें एसआई विनोद कुमार, एचसी अजीत सिंह और डब्ल्यू / सीटी पूनम शामिल थे

कार ऋण दिलाने की साजिश और चेक फ़्रौड करने वाले दो गिरफ़्तार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : कार खरीदने के लिये ऋण की तलाश मे एक महिला द्वारा सब्ज़ी मन्डी पुलिस को एक शिकायत मिली कि दो लोगों ने 16.09.2020 को ऋण के लिये उनसे 2 नम्बरों से सम्पर्क किया है फ़िर शिकायतकर्ता से आई डी और 3 चेक लेकर उसमे से एक चेक को फ़र्ज़ी बनाकर 1.75000 रुपये खाते से निकाल लिये.  मामला सब्ज़ी मंडी पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत प्राथमिकी संख्या 288/19 के तहत u/s 420/34 मे जाँच ASI को सौप दी गई.  जांच के दौरान, दोनों नंबरों को बंद पाये जाने पर आरोपी व्यक्तियों के जाली चेकों को एफएसएल को भेजा गया.    05.12.2020 को एफएसएल की रिपोर्ट के अनुसार रद्द किए गए शब्द को स्वयं में बदल दिया गया और बैंक से 1,75,000 / - की राशि वापस ले ली गई। फ़िर मामले की जांच के लिए 05.12.20 को, एसआई आशीष शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एसआई रणवीर, पीएसआई अतुल और सीटी जय सिंह शामिल थे।  राजेन्द्र कुमार, एसएचओ सबज़ीमंडी का मार्गदर्शन और नीरज कुमार, एसीपी सदर बाजार थे टीम द्वारा कथित मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच से दोनों नंबरों की लोकेशन अवतार एंक्लेव, पचीमविहार दिल्ली में थी।  दो

भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन सेल के कार्यालय का सिकन्द्राबाद मे हुआ उद्घाटन

Image
बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश :  अखिल भारतीय समाज सुधार संस्था के अंतर्गत भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन सेल का सराहनीय कार्य भारत मे अपना वर्चस्व फ़ैला रहा है इसी प्रकार संस्था के लगातार अपने ईमानदार छवि से सुर्खियो मे रहने से संस्था नया साल 2021 मे अपनी एक और शाखा का उद्घाटन ग्यान लोक कालोनी, सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश मे खोल रही है  यह शाखा सन्स्था के प्रदेश सचिव एवं कार्यालय प्रभारी दिव्यान्श सैनी के देख रेख मे रहेगा. इस कार्यालय का उद्घाटन समारोह दिनांक 01.01.2021 मे राष्ट्रीय महासचिव सुनील मिश्रा के कर कमलों द्वारा सन्स्था के अन्य पदाधिकारियो राष्ट्रीय प्रभारी सुखपाल सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पीयुष भाटी, प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ सारस्वत और सन्स्था के कई सदस्यों की उपस्थिति मे हुआ देश के उत्तराखण्ड, दिल्ली, इंदौर, और हरिद्वार, उत्तर प्रदेश मे सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, हापुड कई मन्डल, जिलों  मे ब्रान्चो के विस्तार पर सन्स्था के अनेक पदाधिकारी अपना कार्य करने मे लगे हुए हैं सन्स्था समाजिक, प्रशासनिक विभागो मे व्याप्त  भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये

Sh. SN Shrivastava, CP, Delhi reviewed the Republic Day security

Image
Sh. SN Shrivastava, CP, Delhi reviewed the Republic Day security arrangements and crime situation in Delhi. All Spl.CsP/Law & Order and concerned officers attended the meeting.

अंतरराज्यीय बर्गलर्स कुख्यात चोर जिला परिषद प्रतियोगी गिरफ्तार, जगुआर और निसान टीना कारे बरामद

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने राजनीति की आड़ मे अपराध को अंजाम देने वाले एक इरफ़ान नामक कुख्यात अंतर्राज्यीय चोर आरोपी मो. इरफान @ उजाला @ आर्यन निवासी जिला सीतामढ़ी बिहार, आयु 30 वर्ष को गिरफ़्तार किया है  एक गुप्त सूचना के आधार पर  इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, एसआई मिंटू सिंह, एएसआई संजय त्यागी, एचसी वीरेंद्र, सीटी के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई और प्रवीण और सीटी.नवीन, सीटी विनोद शर्मा और सीटी प्रवीण, एसीपी संदीप लांबा के मार्गदर्शन और सुश्री मोनिका भारद्वाज, डीसीपी / क्राइम की देखरेख में के संबंध में टीम द्वारा विकसित की गई जानकारी के अनुसार, जिसने दिल्ली, पंजाब, बिहार और अन्य राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, वह दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देगा।  07.01.2021 को, नारायण फ्लाईओवर दिल्ली मे लगभग 3.40 बजे, एक व्यक्ति को पीछा करने के बाद निसान टीना कार असर नंबर HR26 BS 9636 में पकड़ा गया, जिसे बाद में मोहम्मद के रूप में देखा गया।  इरफान @ रॉबिनहुड उजाला @ आर्यन आर / ओ जिला।  सीतामढ़ी बिहार, उम्र 30 वर्ष।  निरंतर पूछताछ पर

मोदी इण्डिया काॅलिंग-2021भारतीय दुनियाॅ में बने सशक्त

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 16वें प्रवासी भारतीय दिवस की पूर्व संध्या पर, एक रंगीन काॅफी टेबल बुक ‘‘मोदी इण्डिया काॅलिंग- 2021’’ का विमोचन दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ0 विजय जौली द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गैर सरकारी स्तर पर डाॅ. विजय जौली की अगुवाई में दिल्ली स्ट्डी ग्रुप ( प्रमुख सामाजिक - राजनीतिक - सांस्कृतिक एनजीओ) द्वारा किया गया। उनके संग पुस्तक के प्रकाशक मनीश मिडिया-जयपुर चेयरमैन चाॅदमल कुमावत के निर्देशन में 450 पृष्ठों की रंगीन किताब छाप कर प्रकाशिकत की गई। इस अवसर पर डाॅ. जौली ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा दुनियाॅ के 7 महाद्वीपों में 107 देशों के द्विपक्षीय दौरों से भारत को सशक्त करने के प्रयासों को रंगीन चित्रों सहित इस पुस्तक में चित्रित किया गया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने चाॅदमल कुमावत के नेतृत्व में मनीश मिडिया की पेशेवर कला, डिजाइनिंग व पुस्तक की विशिष्ट प्रिंटिंग की सराहना की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट काल में

दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ, साउथ डिस्ट्रिक्ट टीम ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ, साउथ डिस्ट्रिक्ट की टीम ने केस नंबर 412/20 पीएस केएम पुर में सोनिका और सारिका नाम की दो महिला चोर / घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस स्टेशन केएम पुर को एक महिला द्वारा उसके पर्स की चोरी की शिकायत मिली जिसमें गोल्डन चेन, मोबाइल फोन और नकदी थी।  उसके लिखित बयान पर, पीएस केएम पुर पर कानून की उचित धारा के तहत एफआई आर नंबर 412/20 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की गई। उसके बाद विशेष स्टाफ, दक्षिण जिले की टीम को जांच के दौरान, एक टीम जिसमें एसआई राहुल मालन, एचसी सुरेश कुमार सीटी शामिल थे।  विशेष स्टाफ के प्रदीप और डब्ल्यू / सीटी सीमा का गठन किया गया था  तदनुसार, कर्मचारियों ने स्थानीय मुखबिरों को और मानव खुफिया जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया।  06.01.2021 को, पीएस केएम पुर के व्यस्त बाजार में सीसीटीवी फुटेज की जाँच करते हुए, कुछ संदिग्ध महिलाओं की आवाजाही देखी गई।महिलाओं से पूछताछ की गई जिन्होंने उपरोक्त अपराध को कबूल किया। उनकी पहचान पहली महिला सोनिका निवासी उम्र 31 साल जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश। वह वर्तमान में झुग्गी, रेलवे

किसान आन्दोलन के शहीद कश्मीर सिंह की आत्महत्या पर बोले राकेश टिकैत - किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले सरकार

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  चौ राकेश टिकैत जी आज भारतीय किसान यूनियन के रास्ट्रीय प्रवक्ता आत्महत्या पर राकेश टिकैत जी ने  कश्मीर सिंह की आत्महत्या पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले। आंदोलन में 47 किसानों की जान जा चुकी है एक सरकार है कि शर्म आती नही। सरकार 4 जनवरी की बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाये व तीनो बिल वापस ले अन्यथा अब आंदोलन को तेज किया जाएगा। हमारी उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी है कि अब गन्ना पर्ची पर मूल्य 000 लिखने से काम नही चलेगा।सरकार एक सप्ताह में गन्ना मूल्य करे। कोई उत्पाद ऐसा नही जिसका बिकने के बाद मूल्य तय हो। उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की लूट हो रही है।  अब गन्ना किसानों पर जुल्म बर्दाश्त नही होगा। आज भी 4 हजार करोड़ गन्ना किसानों का बकाया है। सरकार मिल मालिकों के पक्ष में खड़ी है। गन्ना किसानों पर जुल्म की इंतहा हो चुकी है।  उत्तर प्रदेश सरकार धान व गन्ना किसानों का समाधान करें अन्यथा 10 जनवरी के बाद लखनऊ विधानसभा पर भी किसान अनिश्चितकालीन घेराव  करेंगे। अब करो या मरो के साथ किसान आन्दोलन को आगे चलाएगी। सरकार गा