पतंजलि रिसेर्च ने आज घोषणा की साक्ष्य आधारित कोरोना की दवा, 158 देशों मे भी कोरोना के उपचार मे होगी सहायक


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत मे देश को आत्मनिर्भर बनाने मे पतंजलि का योगदान बहुत सराहनीय रहा है और पिछले एक वर्ष मे देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है बाबा रामदेव की पतंजलि रिसेर्च इन्स्टीट्यूट ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए आज नई दिल्ली मे कन्स्टीट्युशन क्लब मे कोरोना की "कोरोनिल" नाम की दवा लॉन्च की है। जो एक सुरक्षा कवच बन चुकी है बाबा रामदेव ने कहा कि जहाँ हम एक ओर योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और सनातन मूल्यों के प्रतिष्ठा के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भारत को ही नहीं आत्मनिर्भर बना रहे हैं बल्कि हम विश्व को भी आत्मनिर्भर बना पायेन्गे. हमने कोरोना के इलाज़, बचाव, और दुष्प्रभाव से रोक थाम प्रदान किया है पतंजलि की ये दवा 158 देशों मे कोरोना के इलाज़ मे काम आयेगी.  इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ‘चमत्कार के बगैर कोई नमस्कार नहीं होता’ उन्होंने बताया कि लगातार रिसर्च करना समय की आवश्यकता है। वहीं इस मौके पर  डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। इस नई दवा की घोषणा पर पतंजलि योगपीठ का दावा है कि कोरोना के उपचार में काम आने वाली दवा ‘Evidence Based’ है।. पतंजलि ने जो नई दवाएं लॉन्च की हैं, उनमें कोरोनिल और श्वासारी के अलावा पीड़ानिल, आर्थोग्रिट, मधुनाशिनी व मधुग्रिट, मुक्तावटी, थायरोग्रिट, प्रोस्टोग्रिट, इम्यूनोग्रिट, सिस्टोग्रिट आदि प्रमुख हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर पतंजलि के रिसर्च पेपर का विमोचन करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पतंजलि और केंद्र सरकार का एक ही सपना है कि नई तकनीक के आधार पर आयुर्वेद को स्थापित किया जा सके।  
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दुनिया के कई देशों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड , कोलंबिया, मॉरिशस, बांग्लादेश, श्रीलंका और चीन ने भारत के आयुर्वेद को अपने रेगुलर मेडिसिन सिस्टम में लागू किया है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का डिग्री लिया हुआ डॉक्टर इन देशों में जाकर प्रैक्टिस कर सकता है। आयुर्वेद के बारे में वेदों से लेकर सभी स्थानों पर जानकारियां उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मुझे थोड़े समय के लिए स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका मिला था तब पीएम मोदी ने 2014 में आयुष मंत्रालय की स्थापना की थी, आयुर्वेद के संदर्भ में बाबा रामदेव का सपना है वही हमारा सपना भी है।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता