पूर्व टेस्ट क्रिकेटर, श्री सैयद' किरमानी ने "साउंड सेंटर" का किया उद्घाटन


दिल्ली में विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले पहले ‘साउंड सेंटर फॉर हियरिंग केयर’ का शुभारंभ
सुनील मिश्रा दिल्ली, 6 अगस्त, 2021: उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार, बच्चों के साथ-साथ लगभग 470 मिलियन लोगों को 'अक्षम' बनाने वाली बहरेपन की समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य लाभ की जरूरत है। इसके अलावा यह भी अनुमान है कि, वर्ष 2050 तक 700 मिलियन से ज्यादा लोग, यानी हर 10 में से एक व्यक्ति सुनने की क्षमता में कमी से जूझ रहे होंगे। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, आज पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एवं साउंड एंबेसडर, पद्म श्री सैयद किरमानी तथा WSA इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अविनाश पवार ने दिल्ली में अपनी तरह के पहले 'साउंड सेंटर फॉर हियरिंग केयर' का उद्घाटन किया। विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित इस केंद्र का प्रबंधन एवं संचालन प्राइम साउंड सेंटर द्वारा किया जाएगा। डॉ. क्षितिज मलिक, डॉ. तुषार मलिक और उनकी टीम द्वारा पेशेवर तरीके से इस कंपनी का प्रबंधन किया जाता है। इस केंद्र में सुनने की समस्या से पीड़ित हर आयु वर्ग के लोगों की जरूरतों के अनुरूप एवं पूरी तरह फिट समाधान उपलब्ध कराने के लिए नवीनतम डायग्नोस्टिक सुविधाएं एवं अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। डॉ. क्षितिज मलिक और डॉ. तुषार मलिक ने यूसीएल, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से ऑडियो-वेस्टिबुलर मेडिसिन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। दोनों ने साथ मिलकर हियरिंग एवं वर्टिगो के क्षेत्र में भारत में विभिन्न प्रकार की जांच-प्रक्रियाओं तथा इलाज के तौर-तरीकों का मार्गदर्शन किया है। प्राइम साउंड सेंटर भारत में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सबसे बेहतरीन केंद्र होगा, जहां हियरिंग एवं बैलेंस सिस्टम से संबंधित बीमारियों के डायग्नोसिस तथा इलाज की पूरी व्यवस्था उपलब्ध होगी।
साउंड एम्बेसडर, श्री सैयद किरमानी भी वाइडएक्स मोमेंट का इस्तेमाल करते हैं, जो सुनने में सहायता के लिए अब तक का सबसे अत्याधुनिक उपकरण है। इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला वाइडएक्स मोमेंट, सही मायने में ज़ीरो डिलेज़ कीतकनीकसेलैस है जिससे इस्तेमाल करने वाले को एकदम शुद्ध और कुदरती तरीके से दूसरों की आवाज़ सुनाई देती है, जो अधिक विश्वसनीय है और इस्तेमाल करने वाले के व्यक्तित्व के अनुरूप है। इसी वजह से वाइडएक्स दुनिया का नंबर-1 ब्रांड बन गया है। 
इस नए साउंड सेंटर में हर व्यक्ति की सुनने से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें बोलने व सुनने की समस्या से पीड़ित बच्चों के डायग्नोसिस से लेकर उन्हें व्यक्तिगत जरूरतों और आवश्यकताओं के अनुरूप श्रवण यंत्र, कोक्लेयर इम्प्लांट्स और स्पीच थेरेपी जैसे समाधान उपलब्ध कराना शामिल है। इसके अलावा साउंड सेंटर में एक साउंड एक्सपीरियंस जोन भी होगा, जहां लोग आकर वाइडेक्स इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले नवीनतम श्रवण यंत्रों और सहायक उपकरणों को आज़माकर देख सकते हैं।
साउंड सेंटर में बधिर लोगों के लिए टिनिटस (कान में लगातार शोर सुनाई देना, जिससे काफी परेशानी होती है), हियरिंग स्क्रीनिंग (OAE और BERA), वाइडएक्स डिजिटल हियरिंग ऐड्स, बैटरी, और हियरिंग एड एक्सेसरीज़ के लिए विशेष सेवाएँ उपलब्ध हैं।
इस केंद्र के उद्घाटन के मौके पर, श्री अविनाश पवार ने कहा, "स्पीच एंड हियरिंग साउंड सेंटर में एक साउंड स्टेशन और एक्सेसरीज़ लाउंज की व्यवस्था की गई है, जिससे उपयोगकर्ता बिना किसी व्यवधान के बेहतरीन कनेक्टिविटी और स्पष्ट तरीके से आवाज़ सुनने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।"
इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए, डॉ. मलिक, डायरेक्टर एवं प्रोपराइटर, प्राइम साउंड सेंटर, ने कहा, "किसी भी व्यक्ति के सुनने की क्षमता किसी भी उम्र में कम हो सकती है। लेकिन इस समस्या को अपने सामान्य जीवन में बाधा नहीं बनने देना चाहिए। प्राइम साउंड सेंटर में अत्याधुनिक तकनीक वाले वाइडएक्स रेंज के उपकरण उपलब्ध हैं जो ऐसे लोगों की सुनने की क्षमता को बेहतर बना सकते हैं, जिससे उनके भीतर आत्मविश्वास आता है और उनका जीवन तनाव-मुक्त हो जाता है। इस साउंड सेंटर की शुरुआत के पीछे का विचार यह था कि, दिल्ली में विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित हियरिंग केयर डिलीवरी सिस्टम की स्थापना की जा सके तथा बधिर लोगों के लिए सेवाओं की उपलब्धता एवं इसके वितरण के स्तर को बेहतर बनाया जा सके।”

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये