Posts

Showing posts from December, 2021

जेएलएन स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित "हुनर हाट" का 31 दिसम्बर 2021 को ही हुआ समापन समारोह

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 30 दिसंबर, 2021:  अल्पसंख्यक मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी हुनर हाट का समापन करते हुए कहा कि कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए देश में पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। हमें पैनिक नहीं प्रीकाशन, प्रिवेंशन की जरुरत है। जेएलएन स्टेडियम में आयोजित "हुनर हाट" में आगंतुकों की बढ़ती संख्या के बीच संयम और सावधानी को देखते हुए 23 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक जेएलएन स्टेडियम में चलने वाले "हुनर हाट" को कल दोपहर तक ही चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। "वोकल फॉर लोकल" और "स्वदेशी से स्वावलम्बन" के संकल्प के साथ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित 35वें "हुनर हाट" में देश के 30 से अधिक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों ने भाग लिया। 23 दिसंबर से शुरू इस "हुनर हाट" का उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी द्वारा किया गया था। "हु...

अत्याधुनिक एनेर्जी सेविंग रेंज घरेलू यूपीएस और इनवर्टर माइक्रोटेक ने भारत मे किया लॉन्च

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  भारतीय बिजली उत्पाद कम्पनी माइक्रोटेक ने अपनी नई इनवर्टर और होम यूपीएस सीरीज़ लॉन्च करने की घोषणा की है।  बिजली उद्योग में अधिक कॉम्पिटिशन होने के बावजूद माइक्रोटेक, जो टेक्नोलॉजी एडवांस्मेंट और क्वॉलिटी में उच्चतम इनवर्टर और होम यूपीएस को डिजाइन करके लॉन्च किए गए इनवर्टर और यूपीएस की नई रेंज नवीनतम तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करती है जो पावर बैकअप में सर्वश्रेष्ठ आउटपुट की पेशकश के अलावा बिजली बचाने में मदद करता है। ”माइक्रोटेक इंटरनेशनल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री सुबोध गुप्ता ने कहा“ बिजली बचत लाभ के अलावा आज लॉन्च किये गये उत्पादों की नई सीरीज़ काफ़ी आकर्षक भी है।  आज इवेंट में लॉन्च किए गए कुछ उत्पादों में नई लक्स एलसीडी होम यूपीएस सीरीज़ शामिल भी है। यह यूपीएस रेंज एक इन-बिल्ट माइक्रो-कंप्यूटर के साथ बिजली कटौती के दौरान भी आपके घरों को हमेशा रोशन रखती है। इसमें एक स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले है जो आपको रनिंग लोड स्टेटस, बैकअप टाइम स्टेटस और बैटरी चार्जिंग टाइम दिखाता है। पियोर साइन वेव तकनीक में इस सीरीज़ की क्षमता 12V म...

स्टार्टअप्स व निवेशकों के लिए पेप टॉक-आईवी ग्रोथ का दिल्ली मे किया गया आयोजन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली: 26 दिसंबर 2021:  भारत में स्टार्टअप और उद्यमिता के लिए एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम को सपोर्ट करने के उद्देश्य से, सूरत स्थित आईवी ग्रोथ ग्रुप ने राष्ट्रीय राजधानी में 'स्टार्टअप एंड इन्वेस्टर पेप टॉक' का आयोजन करके  उभरते  स्टार्ट-अप, फाउंडर, जैपफ्रेश, हॉबिट, डेसीवुड तथा एडवाइजर, बैंकर व फंडिंग एजेंसी, एजिलिटी वेंचर्स और इनक्यूबेटर व उद्योग जगत के बड़े लीडर्स, प्रोफेशन से सीए, प्रतीक तोशनीवाल, मेहुल शाह, प्रियंका शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। आइवी ग्रोथ की संस्थापक टीम में शरद टोडी, अनुज तोशनीवाल और सुभांगी तोशनीवाल शामिल हैं। “हम भारत में उद्यमिता को सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत हैं, जिसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी के उपयोग के साथ विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति लाना है। हमारा लक्ष्य उच्च क्षमता वाले स्टार्टअप की पहचान करना और उन्हें फंड जुटाने, स्ट्रेटेजी मार्गदर्शन/सलाह और एंटरप्रेन्योर स्किल विकसित करने में सहायता करना है। पिछले एक महीने में, आईवीवाई ने अपने पोर्टफोलियो में 11 स्टार्टअप बढ़ाए हैं जिनमें एडटेक, डी2सी, एग्...

सन्दीप मारवाह चांसलर एएएफटी यूनिवर्सिटी व फाउंडर मारवाह स्टूडियोज बने सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च के वर्तमान अध्यक्ष

Image
सुनील मिश्रा नईदिल्ली- : सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च की वार्षिक मैनेजिंग कमेटी की मीटिंग आज संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ संदीप मारवाह, चांसलर एएएफटी यूनिवर्सिटी व फाउंड'!र, मारवाह स्टूडियोज को प्रेसिंडेंट बनाया गया। उनके नाम का प्रस्ताव वर्तमान प्रेसिंडेंट कुंवर शेखर विजेंद्र के द्वारा किया गया। प्रो के. के. अग्रवाल, मेंटर सीईजीआर व चेयरमैन नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेंशन ने उनके नाम पर सहमति दी। इसके साथ ही सीईजीआर के सभी सदस्यों ने उनपर विश्वास व्यक्त किया। मेंटोर के रूप में कुंवर विजेंद्र शेखर अपनी सीईजीआर का मार्गदर्शन करते रहेंगे। सीईजीआर के प्रेसिडेंट नियुक्त होने पर संदीप मारवाह ने कहा कि सीईजीआर विगत आठ सालों से देश में एजुकेशन के क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य कर रहा है। आज हमें इसे प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। सीईजीआर के सदस्यों ने हममें विश्वास व्यक्त किया है उनके विश्वास पर हम खरें उतरेंगे और एजुकेशन के सेक्टर में बेहतरीन कार्य करेंगे। जिसमें सीईजीआर के सदस्यों का सहयोग भी मिलेगा। संदीप मारवाह ने कहा कि इसके पहले के प्रेसिंडेंट्स ने सीईजीआर को...

कैन्सर के इलाज़ मे एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका, दिल्ली द्वारा ऑन्कोलॉजी उपचार में नयी उपलब्धि

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : पहली बार कैंसर की व्यापक देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल दिल्ली ने द्वारका में एक नई रेडियोन्यूक्लाइड चिकित्सा सुविधा शुरू की है। इस सुविधा का शुभारंभ दिग्गज फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने किया था।  रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी विभिन्न कैंसर और बिनाइन स्थिति के उपचार के लिए समग्र ऑन्कोलॉजी सुविधा बन जाएगी।  रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी के अलावा, एडवांस्ड कैंसर उपचारों का समाधान एक ही स्थान पर किया जायेगा। इसके अलावा एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल दिल्ली कैंसर के सभी संभावित रूपों का इलाज करने में सक्षम होगा। इस सुविधा की देखरेख नुक्लिअर मेडिसिन चिकित्सकों, चिकित्सा फिसिसिस्ट, टेक्नोलॉजिस्ट्स और तकनीशियनों की अत्यधिक कुशल, अनुभवी और समर्पित टीम द्वारा की जाएगी, जिनके पास नुक्लिअर मेडिसिन से इस रोग को ठीक करने का व्यापक अनुभव है। रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी (I-131) की शुरुआत के साथ, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल दिल्ली में अब कैंसर की देखभाल के लिए अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक तौर-तरीके और अत्याधुनिक उपचार के विकल्प मौजूद हैं।...

यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी जनहित पार्टी, दिल्ली एमएसीडी चुनाव भी लड़ने का इरादा

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली: यूपी और पंजाब चुनावों से पहले, एक नई राजनीतिक पार्टी 'जनहित पार्टी' का गठन करके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय त्यागी एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्री विनोद त्यागी ने मंगलवार, 21 दिसंबर को प्रेस क्लब नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर संबोधित करते हुए कहा कि "केंद्र सरकार और दिल्ली राज्य जनविरोधी नीतियों पर चल रहे हैं। सरकार द्वारा जनता को महंगाई, बेरोजगारी से लगातार परेशान किया जा रहा है। और आमजन को मानसिक और आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है।" सरकारी खजाने का दोहन करने का प्रयास किया जा रहा है। "दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षकों को नियमित नहीं किया जा रहा है, दिल्ली में कोई रोजगार कंपनियों के माध्यम से नहीं आया है, सरकारी नौकरी के रिक्त पद रिक्त पड़े हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का यही हाल है।" राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्री विनोद त्यागी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश की जनता बौखला गई है. सरकारी नौकरी के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो रही है, हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा ...

श्री संजीव मेहता बने फिक्की के अध्यक्ष, श्री सुभ्रकांत पांडा पदोन्नत होकर बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ अनीश शाह FICCI नेतृत्व में उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुए

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 18 दिसंबर 2021:  आज श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय मंत्री, गृह मामलों और सहयोग, भारत सरकार द्वारा उद्घाटन करने के बाद श्री संजीव मेहता, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड;  अध्यक्ष, यूनिलीवर दक्षिण एशिया और सदस्य, यूनिलीवर नेतृत्व कार्यकारी ने आज नई दिल्ली में आयोजित शीर्ष कक्ष के 94 वें वार्षिक सम्मेलन में श्री उदय शंकर से 2021-2022 के लिए फिक्की अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री सुभ्रकांत पांडा को फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पदोन्नति करके डॉ अनीश शाह उपाध्यक्ष के रूप में फिक्की नेतृत्व में शामिल हुए हैं। श्री मेहता यूनिलीवर दक्षिण एशिया (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल) के अध्यक्ष भी हैं, और 'यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव' के सदस्य हैं जो यूनिलीवर का वैश्विक कार्यकारी बोर्ड है। फिक्की के अध्यक्ष के रूप में श्री संजीव मेहता ने कहा, “फिक्की को इसके अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है।  मैं फिक्की में भावुक टीम के साथ काम ...

नोएडा लोकमंच, आईएमए नोएडा और लायंस क्लब के सौजन्य से दवा बैंक मे लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Image
दवा बैंक में हर महीने एक दिन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने पर विचार सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  नोएडा लोक मंच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा तथा लायंस क्लब नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विशाल चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 1650 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। यह आयोजन सुबह 9.00 बजे से 1.30 बजे तक सेक्टर 12 बारातघर स्थित दवा बैंक परिसर में किया गया। शिविर का शुभारंभ गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा व नोएडा विधायक पंकज सिंह,ओएसडी इंदु प्रकाश नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, आईएमए नोएडा के अध्यक्ष डॉ सुनील अवाना और लायन्स क्लब के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव व नोएडा प्राधिकरण के  ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में जरूरत मंद को राहत देने के लिए सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविर हर माह लगने चाहिए.  नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा लोकमंच हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों कोविभिन्न  मध्यमो से सहायता करती है।  आईएमए नोएडा के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार अवाना ने कहा क...

10 करोड़ क्रिप्टो निवेशकों को क्रिप्टो रेगुलेशन बिल का इंतजार, सुरक्षा के लिए नियम अनिवार्य

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली:  क्रिप्टो रेगुलेशन बिल पर जहाँ अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं, वहीं क्रिप्टो उद्योग के अंदर घबराहट का माहौल बढ़ता जा रहा है। इसके सिलसिले में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री नारायण राव ने 'क्रिप्टो बिल 2021 पर संसद अधिनियमन' विषय पर मीडियाकर्मियों को संबोधित किया।  उन्होंने कहा, "क्रिप्टो उद्योग और ब्लॉकचेन तकनीक में निवेश के साथ दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है, भारत क्यों पिछड़ रहा है। क्योंकि पिछले दो वर्षों से हम उद्योग को आवश्यक ढांचा प्रदान करने में असमर्थ हैं। आचार संहिता व कार्य दिशानिर्देश प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। एक ओर, हमारे पास 10 करोड़ से अधिक भारतीय हैं जिन्होंने क्रिप्टो में 6 लाख करोड़ से अधिक का निवेश किया है। सरकार को समझने और नियमों के साथ आने की जरूरत है अन्यथा न केवल निवेशकों को पैसा गंवाना पड़ेगा बल्कि सरकार को व्यापार पर कर का नुकसान भी होगा। एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, अतिथि अध्यक्ष श्री विक्रम बग्गा ने कहा, "प्रत्येक व्यक्ति को निवेश से पहले अपनी निवेश की सीमा और जो...

नोएडा लोक मंच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा तथा लायंस क्लब नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन 19 दिसम्बर, 21 को नोएडा मे होगा।

Image
सुनील मिश्रा नोएडा :  नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बुधवार को सेक्टर 15 स्थित नोएडा लोकमंच की पब्लिक लाइब्रेरी में पत्रकारों को इस शिविर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन सुबह 10 बजे से एक बजे तक सेक्टर 12 के बारातघर स्थित दवा बैंक परिसर में किया जा रहा है।  इस शिविर में रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगा। यहां  कुशल डॉक्टरों द्वारा आंख  (मोतियाबिंद), नाक, कान, सीना, तपेदिक, हड्डी रोग, महिला रोग, दांतों के रोग, त्वचा रोग, बच्चों के रोग, आदि के लिए मुफ्त जांच व परामर्श देने की व्यवस्था होगी। मरीजों को दवा मुफ्त दी जायेगी। मोतियाबिंद के मरीजों का आप्रेशन लायंस नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद में करवाया जाएगा।  इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों जैसे सुरक्षा गार्ड, कर्मचारियों, घरों में काम करने वाले कर्मियों, फल, सब्जी विक्रेताओं आदि इस कैम्प में स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाने के लिए शामिल हों। यह हम सबका  साझा प्रयास है और हम सबके सामूहिक प्रयासों से ही सार्थक व सफल हो सकेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नो...

मिलिन्द सोमन ने मुंबई से दिल्ली तक साइकिल पर 1000 किमी लंबी "ग्रीन राइड" यात्रा का किया समापन

Image
गेल ने किया "हवा बदलो" के रूप मे संचालन  सुनील मिश्रा नई दिल्ली : वायु प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए मुंबई से 1000 किमी लंबी साइकिल यात्रा के बाद, फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन दिल्ली पहुंचे, जहां आप गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा संचालित 'ग्रीन राइड - एक पहल स्वच्छ हवा की ओर' का समापन कर सकते हैं!   इस अवसर पर गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज जैन, निदेशक (विपणन) ईएस रंगनाथन, निदेशक वित्त श्री आर के जैन, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीमती सुभा नरेश भंभानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। ग्रीन राइड प्रोत्साहन 3 दिसंबर, 2021 को मुंबई से शुरू हुआ और नई दिल्ली पहुंचने से पहले महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा से होकर गुजरा। इस अवसर पर बोलते हुए गेल के सीएमडी मनोज जैन और कहा कि गेल वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में हमेशा सबसे आगे रहा है।  कंपनी की सोशल मीडिया पहल "हवा बदलो"जो खतरे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करती है, अब तक 100 मिलियन से अधिक बार नेटिज़न्स तक पहुंच चुकी है।  "स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के लिए जागरूकता ...

विश्वग्राम, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच पर “वैश्विक आंतकवाद बनाम इंसानियत, शान्ति एवं संभावनाएं” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  विश्वग्राम, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के संयुक्त तत्त्वाधान में “वैश्विक आंतकवाद बनाम इंसानियत, शान्ति एवं संभावनाएं” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 11 दिसम्बर २०२१ को इंडिया हैबिटेट सेंटर में संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम के उद्बोधन में डॉ. इंद्रेश ने कहा कि, "विश्व आज भी आतंकवाद, हिंसा व कट्टरवाद की गंभीर समस्याओं से घिरा हुआ है। ऐसे दमनकारी शासक व असहिष्णु समाज अपने ही लोगों का धार्मिक कट्टरवाद के नाम पर शोषण करते हैं। अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान नवीनतम उदाहरण बनकर उभरा है, जो भयावह चुनौती की एक अभिव्यंजना है। इस चुनौती का  एक उपाय यह है कि वैश्विक आतंकवाद के विरूद्ध अतींद्रिय मूल्यों को हम अपना उपकरण बनाएं। भारत,अनेक धर्मों की भूमि है, जिसकी संस्कृति सहिष्णु व समावेशी है  प्रो. गीता सिंह ने कहा, "जब तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा किया, तो वहाँ की आतंकित महिलाएं बुरक़ों की खरीद-फ़रोस्त में जुट गयीं, यह भली-भाँती समझते हुए कि उन्हें और उनकी आकांक्षाओं को तालिबान अपनी आद्य ज़ंजीरो...