दिल्ली सरकार कैदियों के लोकतांत्रिक व मानवाधिकारों का हनन कर रही है : मोर्चा नेता

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली में सियासी सिख कैदी रिहाई मोर्चा (दिल्ली) के नेताओं ने खुलासा किया है कि आतंकवादी गतिविधियों या जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्ति को भी भारतीय संविधान के दायरे में 'आपराधिक प्रक्रिया संहिता' सज़ा समीक्षा के लिए अपील दायर करने का अधिकार देती है। 
आमतौर पर  कैदियों के पास सजा समीक्षा का विकल्प नहीं होने का प्रचार किया जाता है। रिहाई मोर्चा के कार्यकारिणी बोर्ड सदस्य डॉ. परमिंदर पाल सिंह, चमन सिंह शाहपुरा, दलजीत सिंह और अवतार सिंह कालका ने दावा किया कि दिल्ली सरकार का सज़ा समीक्षा बोर्ड कानूनी मानदंडों की अनदेखी और सभी कैदियों के लोकतांत्रिक व मानवाधिकारों का हनन कर रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 2003 के आदेश को सार्वजनिक करते हुए बताया कि आयोग ने अपने आदेश में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 'आपराधिक प्रक्रिया संहिता' की धारा 432, 433 और 433 ए के तहत उम्रकैद की सजा काट रहे सभी कैदियों को समय से पहले रिहाई करवाने के लिए तय मंचों पर अपील करने का अधिकार दिया हुआ है। इसके अलावा समय से पहले रिहाई की पात्रता और नियमों का भी बाखूबी उल्लेख किया है। आयोग ने विभिन्न श्रेणियों में 7, 10, 14 और 20 साल के कारावास को आजीवन कारावास के रूप में निर्धारित किया है। लेकिन सिख कैदियों को 25-30 साल की सजा काटने के बावजूद भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
रिहाई मोर्चे नेताओं ने बताया कि आतंकवादी गतिविधियों या जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्ति को रिहाई की मांग करने का अधिकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 20 साल की सजा काटने के बाद दिया हुआ है। दिल्ली में 2004 में दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा सज़ा समीक्षा बोर्ड के गठन से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक  करते हुए नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अनुसार दिल्ली सरकार के पास कैदियों को रिहा करने का अधिकार नहीं है। हालांकि बोर्ड की संगठनात्मक संरचना में स्पष्ट  है कि दिल्ली के जेल मंत्री इसके चेयरमैन होंगे। 2011 में जेल विभाग की तत्कालीन प्रमुख और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में इसी सज़ा समीक्षा बोर्ड ने भाई गुरदीप सिंह खैरा की रिहाई के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। लेकिन कर्नाटक में एक और मामला लंबित होने के कारण उन्हें रिहा नहीं किया गया। सज़ा समीक्षा बोर्ड की हर 15 दिनों में बैठक होनी आवश्यक है, लेकिन दिल्ली सरकार मानवाधिकारों की परवाह किये बिना विसंगतियों को पैदा कर रही है और 24 बैठकों के मुकाबले साल में केवल 3-4 बैठकें की जा रही है।नतीजतन कैदियों के लोकतांत्रिक और मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। भाई दविंदर पाल सिंह भुल्लर के मामले में केजरीवाल ने 2014 में उनकी रिहाई के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। लेकिन अब इनकी सरकार के सजा समीक्षा बोर्ड ने भाई भुल्लर की रिहाई के प्रस्ताव को चार बार खारिज कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये