डिजिटल स्किल को प्रोत्साहन देने के लिए एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ ने आयोजित की इंडस्ट्री 4.0 इंडिया समिट, ग्लोबल एम्प्लोयबिलिटी हैन्डबुक 2022 हुई लांच

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत में उद्योगों के ऑटोमेशन, टेक बिजनेस, और वर्कफोर्स के डिजिटल कौशल (स्किल) को प्रोत्साहन देने के लिये एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ ने नई दिल्ली में इंडस्ट्री 4.0 इंडिया सम्मिट की मेजबानी की, जिसमें इंडस्ट्री प्रमुख, अकादमिक प्रमुख और नीति निर्माता एक साथ एक जनमंच पर छात्रों के उच्च शिक्षा को लेकर चर्चा की. इसके अलावा 
एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ ने ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी हैंडबुक 2022 भी लॉन्च की, जो भारत, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के नीति निर्माताओं, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और एजुकेशन इनोवेटर्स से प्राप्त आंतरिक अनुभवों पर आधारित जानकारी और और सिफारिशों का एक कलेक्शन है। इंडस्ट्री 4.0 इंडिया कॉन्फ्रेंस में डॉ. मनीष मल्होत्रा, चेयरमैन एवं एमडी, डिजिटल कॉमनवेल्थ और एटीएमसी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक ने कहा कि 2025 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल इकोनॉमी से देश को लाभ होगा 27 मिलियन भारतीय को डिजिटल स्किल्ड होना होगा।
डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि “भारत के डिजिटल स्किल मे औसतन 2.3 प्रतिशत प्रति वर्ष की जीडीपी वृद्धि का जोखिम के खतरे को देखते हुए भारत की डिजिटल रूप से स्किल्ड वर्कफोर्स को 2025 तक नौ गुना वृद्धि की आवश्यकता है।”
इंडियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ ऑस्ट्रेलिया (आईएएसए) के संरक्षक सीनेटर माननीय एरिक एबेट्ज ने चर्चा के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच शैक्षिक आदान-
प्रदान बढ़ाने पर जोर दिया। 
”फिक्की के पूर्व महासचिव, श्री दिलीप चेनॉय ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रासंगिक स्किल-
आधारित पाठ्यक्रम बनाने के लिए संस्थानों को उद्योग और शिक्षाविदों के साथ मिलकर काम करना चाहिए। और कहा कि संस्थान राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की वेबसाइट से कौशल विकास पाठ्यक्रम के लिए उपयोगी निर्देश ले सकते हैं।
सुश्री कीर्ति सेठी, सीईओ, सेक्टर स्किल काउंसिल, नैसकॉम ने कहा कि आई4आईसी ने इंडस्ट्री 4.0 के परिवर्तन को एक चुनौती और एक अवसर दोनो तैयार किया है।
सम्मिट में प्रमुख वक्ताओं में एआईसीटीई, एनएसडीसी, और नैसकॉम जैसे संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधि; शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ अकेडेमिक प्रमुख; विभिन्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स और सीनियर कॉर्पाेरेट अधिकारी शामिल थे.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता