इनवर्टिस यूनिवर्सिटी एनएएसी से मिली मान्यता के साथ उच्च शिक्षण संस्थाओं की उच्च रैकिंग मे हुई शामिल
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : उत्तर भारत मे इनवर्टिस यूनिवर्सिटी, को एनएएसी (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यापन परिषद) की ओर से मान्यता देने के बाद प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थाओं की उच्च रैंकिंग मे शामिल हो गई है शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के नए तरीके से एनएएसी ने इसका मूल्यांकन और आकलन के बाद इस शिक्षण संस्थान को शिक्षण संस्थाओं को दी जाने वाली सबसे उच्च रैंकिंग एनएएसी से मान्यता प्रदान की गई है। इसमें 70 फीसदी मूल्याकन नंबरों के आधार पर किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि एनएएसी की मान्यता किसी शिक्षण संस्थान में पाठयक्रम, पठन-पाठन, छात्रों के मूल्यांकन की प्रक्रिया, शोध की स्थिति, आधारभूत ढांचे, छात्र को शिक्षकों से मिलने वाले सहयोग, प्रशासन और संस्थागत मूल्यों की सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता को सुनिश्चित करती है ! इनवर्टिस यूनवर्सिटी में करीब एक लाख छात्र और 400 से ज्यादा उच्च प्रशिक्षित टीचर्स मौजूद है। इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, लॉ, विज्ञान, ह्यूमनिटीज, मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिग, पॉलिटेक्नीक, पत्रकारिता, फार्मेसी, कृषि विज्ञान और शिक्षा आदि क्षेत्रों में तरह-तरह के कोर्स ऑफर किए जाते हैं। अब छात्र राज्य सरकार, केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी लेने के बाद आसानी से सरकारी और प्राइवेट बैंकों से उच्च शिक्षा के लिए लोन हासिल कर सकते हैं। संस्थानों में पढ़ाने और शिक्षण पद्दति में सुधार के लिए कई नई-नई तकनीक से उत्साहपूर्ण माहौल विकसित होने के बाद संस्थान को एनएसीसी से प्रतिष्ठापूर्ण मान्यता मिली है।
इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. उमेश गौतम ने कहा, “कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद हम एनएसीसी से बेस्ट ग्रेड हासिल कर बेहद उत्साहित हैं। इसके लिए इनवर्टिस में हम छात्रों को प्रैक्टिकल, थ्योरी का पूरा ज्ञान उपलब्ध कराते है। इसके साथ ही स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेशन लैब स्थापित कर इंटर्नशिप दी जाती है। छात्र 2-3 साल का कार्य अनुभव प्राप्त कर डिग्री कोर्स पूरा करते हैं। इसके साथ ही यहां वैल्यू एडेड कोर्सेज से छात्रों का सभी क्षेत्रों में संपूर्ण विकास सुनिश्चित होता है। इस तरह के कोर्सेज में इंडस्ट्रीज 4.0 के तहत प्रासंगिक कोर्स और यूजीसी की ओर से बी.टेक, बीसीए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बीटेक/बीएसए इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बीटेक/बीसीए क्लाउड और साइबर सिक्युरिटी जैसे मान्यता प्राप्त कोर्स शामिल हैं। छात्रों को कौशल और उद्यमिता के अनोखे केंद्र के माध्यम से मुफ्त 1.5 लाख का सत्यापित प्रशिक्षण मिलता है जिससे छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट और सर्वश्रेष्ठ जॉब पैकेज ऑफर होते हैं। इनवर्टिस यूनिवर्सिटी ने लिंक्डइन लर्निंग से भी साझेदारी करके छात्रों को मुफ्त में 16,000 से ज्यादा डिजिटल कोर्सेज ऑफर के साथ यूनिवर्सिटी की ओर से इनवर्टिस यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (आईयूसीईटी) भी चलाया जाता है यूनिवर्सिटी अपने मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 100 फीसदी छात्रवृत्ति प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।