फूजीफिल्‍म इंडिया ने टीबी का जल्‍दी पता लगाने के लिये ‘नेवर स्‍टॉप स्‍क्रीनिंग टू रिड्यूस डायग्‍नोस्टिक डिलेज़’ कैम्‍पेन किया लॉन्‍च'

सुनील मिश्रा नई दिल्‍ली- 15 सितंबर 2022: स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा सुविधाओं के लिये डायग्‍नोस्टिक इमैजिंग (नैदानिक चित्रण) और सूचना प्रणालियों में अग्रणी  फूजीफिल्‍म इंडिया प्रा. लि. ने टीबी पर अपने कैम्‍पेन "नेवर स्‍टॉप: स्‍क्रीनिंग टू रिड्यूस डायग्‍नोस्टिक डिलेज़’’ का दूसरा चरण लॉन्‍च किया है। इस कैम्‍पेन में टीबी का इलाज सम्भव है इस जागरूकता को बढ़ाना हैगुजरात, केरल और असम के चुनिंदा जिलों में आदिवासी आबादी समेत ग्रामीण और शहरी    क्षेत्रों मे जाँच को बढाएगी फूजीफिल्‍म ने 50 लाख से ज्‍यादा लोगों तक पहुँचने और हाथ से चलने वाली एक्‍स-रे मशीनों से इनमें से लगभग 30,000 लोगों की जाँच करने का लक्ष्‍य के साथ टीबी की जाँच को आसान बनाएगी। इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्‍ट टीबी एण्‍ड लंग डिसीज (द यूनियन) के साथ भागीदारी से नये समाधानों का इस्‍तेमाल कर टीबी के शीघ्र निदान का एक मॉडल दिखाना है। इस अभियान के जरिए, फूजीफिल्‍म टीबी के डीप लर्निंग के साथ डिजाइन किए गए Qure.ai के कम्‍प्‍यूटेड एडेड रेडियोलॉजी सॉफ्‍टवेयर ऐप्‍लीकेशन के अलावा मोबाइल डिजिटल एक्‍स-रे सेवायें मुहैया करायेगी। इस चरण के लिये प्रस्‍तावित जिले हैं, असम में सोनितपुर, गोलाघाट, जोरहट, सिवासागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया, केरल में वायनाड और गुजरात के कच्‍छ मे परियोजना सितंबर 2022 से शुरु होकर अगस्‍त 2023 में समाप्‍त होगी।  पहले चरण में फूजीफिल्‍म इंडिया ने 10 लाख से ज्‍यादा लोगों की जाँच की थी और करीब 8000 एक्‍स–रे रिपोर्ट्स साझा की थीं। इस हस्‍तक्षेप से दिल्‍ली, दादरी, देहरादून, हरिद्वार, हल्‍द्वानी, रूद्रपुर, पटना, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, रायपुर, पाटा, आदि समेत 27 शहरों में टीबी के 117 नये मरीजों की पहचान हुई थी।  फूजीफिल्‍म इंडिया प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक श्री कोजी वाडा ने कहा, “फूजीफिल्‍म में हमारे नेवर स्‍टॉप: स्‍क्रीनिंग टू रिड्यूस डायग्‍नोस्टिक डिलेज़ कैम्‍पेन के पहले चरण की सफलता के बाद हम काफी खुश हैं। कॉर्पोरेट टीबी प्‍लेज पहल का डायमंड मेम्‍बर होने के नाते हम भारत को टीबी से मुक्‍त देश बनाने के लिये  प्रयास को सहयोग देना जारी रखने के लिये दृढ़-संकल्पित हैं।” फूजीफिल्‍म कॉर्पोरेट टीबी प्‍लेज (सीटीपी) की डायमंड मेम्‍बर है, जिसका कार्यान्‍वयन यूएसएआईडी द्वारा समर्थित आईडिफीट टीबी परियोजना के तहत इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्‍ट टीबी एण्‍ड लंग डिसीज (द यूनियन) द्वारा किया जा रहा है। कॉर्पोरेट टीबी प्‍लेज पहल को 2019 में भारत सरकार और यूएसएआईडी ने मिलकर लॉन्‍च किया था, ताकि टीबी के खिलाफ जंग में कॉर्पोरेट सहयोग मिल सके। कॉर्पोरेट टीवी प्‍लेज पहल में 230 से ज्‍यादा कॉर्पोरेट पार्टनर्स शामिल हुए हैं ट्यूबरक्‍युलोसिस जैसी गंभीर बीमारी के सही समय पर पता चलने पर इसे इलाज से ठीक किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये