Posts

Showing posts from February, 2023

दिल्ली के आबकारी नीति निर्धारण मे अनियमितता व सहयोग न करने मामले मे उपमुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया गिरफ़्तार

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  सीबीआई ने जीएनसीटीडी की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में जीएनसीटीडी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया.  वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए उपमुख्यमंत्री और प्रभारी आबकारी मंत्री, दिल्ली के जीएनसीटीडी और 14 अन्य के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया गया था और निजी व्यक्तियों को निविदा के बाद के लाभ का विस्तार किया गया था।  मुंबई की एक निजी कंपनी के तत्कालीन सीईओ व 06 अन्य के खिलाफ 25.11.2022 को आरोप पत्र दाखिल किया गया है।  आगे की जांच की जा रही है। उपमुख्यमन्त्री सीएम को 19.02.2023 को जांच में भाग लेने के लिए सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया गया था।  हालांकि उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए एक सप्ताह का समय मांगा था ।  उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए, उन्हें आज (26.02.2023 को) जांच में भाग लेने के लिए सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें 17.10.2...

दिल्ली में होगा अब स्टेनिन कांटेस्ट इंटरनेशनल रोड शो

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :   दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ आर्ट गैलरियों में से एक AIFACS गैलरी में १७ फरवरी २०२३ से ले कर २३ फरवरी २०२३ तक विजयी फोटो जर्नलिस्ट्स की तस्वीरों का प्रदर्शन  किया गया । इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन नयी दिल्ली में स्पूतनिक हब और रूसी दूतावास के सहयोग से किया जा रहा हैं।  वर्ष २०२२ के आंद्रे स्टेनिन प्रतियोगिता को जीतने वालों के छायाचित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय शहरों की सूची में नई दिल्ली भी शामिल हैं जहाँ अंतराष्ट्रीय स्तर का Exhibition Tour दुनिया के कई शहरों से होता हुआ दिल्ली आया हैइस प्रदर्शनी में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ यंग रिपोर्टर्स जो कि विभिन्न देश जैसे भारत, रूस, चीन, ईरान, इटली, बांग्लादेश, ग्वाटेमाला, फ़िलीपीन्स, और इत्यादि देशों से हैं, के उत्कृष्ट कार्यों को को AIFACS (आल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी) में प्रदर्शित किया जा रहा है।  भारत में नयी दिल्ली से पहले स्टेनिन कांटेस्ट इंटरनेशनल रोड शो  का प्रेटोरिया (दक्षिणी अफ्रीका) और शारजाह (सयुक्त अरब अमीरात) जैसे ...

अमृतपेक्स-2023 के दूसरे दिन दिल्ली के प्रगति मैदान में डाक टिकट संग्रहों को देखने जुटी भारी भीड़

Image
 सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अमृतपेक्स-2023 के दूसरे दिन, डाक टिकट संग्रह के महाकुंभ में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। एक तरफ  सैकड़ों डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की भीड़ देखी गई, वहीं इन डाक टिकटों के बारे में जानने के लिए भी काफी लोग आयोजन में शामिल हुए। एनसीआर और उसके आसपास के डाक टिकट संग्रहकर्ता, युवा और छात्र भी काफी जोश से इस आयोजन में शामिल थे।आयोजन में आने वाले आगंतुकों को प्रगति मैदान नई दिल्ली के हॉल नंबर 5 में 1400 फ्रेम पर प्रदर्शित किए जा रहे टिकटों में गहरी रुचि लेते देखा गया, जिनमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल और नेताजी सुभाष पर समय समय पर जारी विशेष डाक टिकटें शामिल थीं। दूसरे दिन के फिलाटेली शो में आए लोगों ने रामायण, बुद्ध, भारत में पाई जाने वाली विभिन्न वनस्पतियों और जीवों और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकटों की बड़े पैमाने पर सराहना की। युवाओं और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए, भारतीय डाक ने विशेष रूप से डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के तौर पर उत्साही लोगों के लिए कहानी और पत्र...

मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण (एमएएस) 2022-23 का कल केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उद्घाटन करेंगे पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का भी करेंगे शुभारंभ

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह कल नई दिल्ली में एक समारोह में मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण (एमएएस) 2022-23- का उद्घाटन करेंगे, जिसमें इसके पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शोभा ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते;  साध्वी निरंजन ज्योति, ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री;  और श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, पंचायती राज राज्य मंत्री।  इस कार्यक्रम में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वर्चुअल मोड के माध्यम से भी भाग लिया जाएगा।  ग्रामीण विकास विभाग विभिन्न योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से मापने योग्य परिणामों पर लोगों के जीवन और आजीविका को बदलने के उद्देश्य से 2017-18 से देश की सभी ग्राम पंचायतों में मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण कर रहा है।  देश भर की ग्राम पंचायतों में वार्षिक सर्वेक्षण मिशन अंत्योदय ढांचे का एक महत्वपूर्ण पहलू है।  सर्वेक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के ...

सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में एकीकृत चिकित्सा विभाग का आयुष मंत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज संयुक्त रूप से नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एकीकृत चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन पवार और आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपाडा महेंद्रभाई कालूभाई और आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा भी उपस्थित थे। श्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस अवसर पर कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयुष और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण दोनों मंत्रालय एकीकृत दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" केंद्रीय आयुष मंत्री महोदय ने कहा, "मुझे श्रोताओं को सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि कल ही नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया, जो सफदरजंग अस्पताल के समान ही है।" डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में एकीक...

योग शास्त्र और वैदिक विज्ञान, विरासत, कला, संस्कृति, आमजन के प्रतीक भवन, 108 कक्ष वाले नये मध्यप्रदेश भवन का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया उद्घाटन

Image
सुनील मिश्रा दिल्ली 02 फरवरी 2023:  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन का निर्माण चाणक्यपुरी क्षेत्र में जीसस एंड मेरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ में लगभग 150 करोड़  रूपये की लागत से किया गया इस नवीन भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोकार्पण करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट के माध्यम से 50 साल के बाद के भारत की बुनियाद के तर्ज पर हमने दिल्ली में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण भवन बनवाया है यह भवन केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व की भावना और देश की राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश की विरासत, कला, संस्कृति और प्रदेश के आमजन के प्रतीक के रूप में उभरेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, खजुराहो सांसद श्री वी.डी.शर्मा, श्री मुरलीधर राव सहित मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद के सदस्य और अधिकारी मौजूद थे...