पालिका परिषद के अध्यक्ष ने निम्नलिखित वित्तीय रुझानों के साथ वार्षिक बजट 2024-25 प्रस्तुत कियाः


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी 20सम्मेलन की मेजबानी मे मेहमानो के स्वागत के लिये दिल्ली शहर को तैयार करने की पहल की गई .
वर्ष 2024-25 में बजट में चालू वर्ष मे संशोधित अनुमानित कुल व्यय कुल प्राप्तियों से अधिक है. जिसका कारण बिजली खरीद कीमत में वृद्धि,  4400 पालिका सहायको का वेतन भुगतान के कारण है.  7वे केन्द्रीय वेतनमान के कार्यान्वयन पर वेतन/पेंशन,  अन्य सेवानिवृति लाभो के बकाया वितरण से 2024-25 मे व्यय और हो सकती है.  
पालिका परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकायो के 17 सतत प्रगति लक्ष्यों मे से 15 में छाप छोडी है और सीओपी-28 जलवायु शिखर सम्मेलन के अनुसार जलवायु सम्बन्धी प्रयासों मे तेज़ी,  ग्रीन बांड और ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम, जैसे नवीन बाज़ारो को अपनाना है. 
कर्मचारियों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार से आश्वासन लेने के बाद 4400 आरएमआर श्रमिकों को नियमित करने का निर्णय लिया. काम के दौरान मृत्यु हुई व्यक्तियों के परिवार के अजीविका से वंचित 47 सदस्यों को अनुकम्पा नियुक्ति की गई. एनडीएमसी की लेखा प्रबंधन और वित्तीय प्रणाली द्वारा कर संग्रह के लिये वर्ष 2024-25 में सभी करदाताओ की सम्पत्तियों की तस्वीरे मोबाइल एप एवं एनडीएनसी वेबसाइट पर जियो टैगिन्ग मे अपलोड करने की सुविधा होगी.  एनडीएमसी वितरण बुनियादी ढांचे मे प्रीपेड स्मार्ट मानिटरिग और हानि कटौती परियोजना के लिये संशोधित वितरण क्षेत्र योजना के तहत विद्युत मंत्रालय से वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है.  एनडीएमसी ने हरियाली को बढाने, धूल कम करने, पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिए स्माग गन,  मैकेनिकल रोड स्वीपर तैनात करना, इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने, NDMC क्षेत्र मे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिन्ग प्वाइन्ट बढाये जा रहे हैं.  "वन डे वन रोड" कार्यक्रम भी शुरू कर रहे हैं.  
पर्यावरण में सौदर्यीकरण के लिये 3 लाख ट्युनिक बल्ब खरीदे गये ट्युलिप उत्सव का आयोजन किया गया.  देश मे ट्युलिप बल्बो का उत्पादन करने के लिये " मेक इन इंडिया " को प्रोत्साहित करने मे मदद मिलेगी. सीवरेज़ प्रणाली मे शहरी एवं विकास मंत्रालय से शहरी विकास निधि योजना के तहत 556 करोड़ की परियोजनाओं की मंजूरी पर विचार करने का अनुरोध किया है. 
वर्ष 2024-25 मे एनडीएमसी ने आरडब्लूए और मार्केट ट्रेड एसोशिएशनो के लिये 10  करोड़ का अनटाइड फ़न्ड का प्रस्ताव इस बज़ट मे रखा गया. एनडीएमसी वर्तमान में सर्वोत्तम वैश्विक प्रचलन में तालमेल बिठाने तीन दशकों के अनुभवों को ध्यान मे रखना, व्यापार मे आसानी,  नियामक बोझ कम करना कर को सुधारने के लिये एनडीएमसी अधिनियम 1994 मे संशोधन पर काम कर रही है.
बजट अनुमान वर्ष 2024-25 की कुल प्राप्तियाँ रु. 5',069.63 करोड़ हैं जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2023-24 में रु. 4,888.93 करोड़ रखा गया है। वर्ष 2022- 23 में कुल राजस्व वास्तविक प्राप्तियाँ रु. 4,302.73 करोड़ थी।
• बजट अनुमान वर्ष 2024-25 में राजस्व प्राप्तियाँ रु. 4,444.36 करोड़ हैं। जबकि 2023-24 में संशोधित अनुमान रु. 4,293.51 करोड़ है तथा वर्ष 2022-23 में वास्तविक प्राप्तियाँ रु. 3,894.67 करोड़ हैं।
• वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान में पूंजीगत प्राप्तियाँ रु 625.27 करोड़ हैं जबकि वर्ष 2023-24 के संशोधित अनुमान में रु. 595.42 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2022-23 में वास्तविक प्राप्तियाँ रु. 408.12 करोड़ हैं।
• वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान के लिए कुल व्यय रु 4,829.36 करोड़ है जबकि संशोधिात अनुमान वर्ष 2023-24 में रु. 4,568.21 करोड़ का प्रावधान है तथा वर्ष 2022-23 में रु. 3,999.31 करोड़ का वास्तविक व्यय है।
• बजट अनुमान वर्ष 2024-25 में राजस्व व्यय रु 4,395. 30 करोड़ है जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2023-24 में रु 4,258.55 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2022-23 में वास्तविक रु. 3,856.27 करोड़ था।
संशोधित अनुमान वर्ष 2023-24 में रु 309.67 करोड़ के विपरीत बजट अनुमान 2024-25 में रु 434.07 करोड़ का पूंजीगत व्यय का अनुमान है तथा वर्ष 2022-23 में यह अनुमान वास्तविक रु 143.04 करोड़ था।
• बिजली वितरण रणनीतिक व्यवसाय इकाई (ईडीएसबीयू) से कुल राजस्व प्राप्तियां संशोधित अनुमान 2023-24 में 1,455.18 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वर्ष 2022-23 में वास्तविक राजस्व प्राप्ति 1577.51 करोड़ रुपये थी। बजट अनुमान 2024-25 के लिए अनुमान रु. 1,565.05 करोड़ है।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये