द्वितीय सिनर्जी शिखर सम्मेलन 2024 आधारभूत शिक्षा की दिशा में एक प्रयास


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : जनवरी  11-12 जनवरी 2024 वर्ष मे प्रवेश करते हुए शिक्षा जगत में एक नयी क्रांति के लिए भारत के सभी प्रमुख सी एस आर फाउंडेशन, शिक्षाविद और सामाजिक चिंतक एकजुट हो रहे हैं । भारत सरकार का निपुण मिशन, जिसका उद्देश्य है संपूर्ण भारतवर्ष को  2026-27 तक पढ़ने में प्रवीण  और सांख्यात्मकता में दक्ष बनाना । देवी संस्थान यानि डिग्निटी एजुकेशन विज़न इंटरनेशनल भारत सरकार के इस मिशन को गति प्रदान करने के लिए निरंतर अथक प्रयास कर रहा है । देवी संस्थान की संस्थापक निदेशिका शिक्षाविद
डॉ सुनीता गांधी इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कटिबद्ध हैं ।
नयी दिल्ली में 11-12 जनवरी ‘24 को आयोजित होने वाला द्वितीय सिनर्जी शिखर सम्मेलन संस्थान द्वारा आयोजित ऐसा ही एक  प्रयास है जो पूरे देश से सीएसआर फ़ाउंडेशंस, शिक्षाविदों और सामाजिक चिंतकों, पालिसी मेकर्स आदि को एकत्र कर पूर्ण साक्षरता  विषय पर संगोष्ठी कर रहा है  ताकि इसके लिए एक सहायक रणनीति , एक  नयी रूपरेखा बनायी जा सके ।
पहले दिन के मुख्य अतिथि श्री के पी फैबियन, जो कि पूर्व भारतीय राजनयिक हैं, उन्होंने बैनर का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इनके साथ ही श्री आरमीन मैसिनोविक, हर्ज़गोवानिया और बोस्निया से भारत में फर्स्ट सेक्रेटरी और डेप्युटी हेड ऑफ़ द मिशन और श्री माज़वीयाओ मेंडेली, टोगो हाई कमीशन से, विशिष्ट अतिथि रहे । मुख्य सचिव श्री गणेश रेड्डी, ग्लोबल यू एन कम्पैक्ट इंडिया 
दूसरे दिन के चीफ गेस्ट रहे । विशिष्ट अतिथि रहे  श्री अशोक शर्मा, वाईस प्रेसिडेंट, मीडिया सोल्यूशंस और रानी कुमारी आरती जडेजा, रानी ऑफ़ भुज, कच्छ, गुजरात ।डॉ सुनीता गांधी की पुस्तक “डिसरप्टिव लिटरेसी का विमोचन, श्री अशोक शर्मा जी ने किया ।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,