गोपाल राय द्वारा मिनी स्टेडियम के नाम परिवर्तन पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने फूंका गोपाल राय का पुतला जताया विरोध
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली के मिल्खा सिंह मिनी स्टेडियम, गोरख पार्क का नाम बदलकर न्यू जाफराबाद लिखना तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। वरिष्ठ भाजपा नेता और यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल के नेतृत्व में आज दिल्ली के मंत्री गोपाल राय द्वारा मिल्खा सिंह मिनी स्टेडियम गोरख पार्क के साइन बोर्ड के साथ न्यू जाफराबाद को गहन तुष्टिकरण की संज्ञा देते हुए काले झण्डों से जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मंत्री गोपाल राय का पूतला फूंक कर जोरदार नारेबाजी की गई। श्री गोयल ने इस अवसर पर कहा कि मिनी स्टेडियम के लिए पहले लगाए गए बोर्ड पर मिल्खा सिंह मिनी स्टेडियम, गोरख पार्क लिखा था लेकिन मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए बाद में बोर्ड पर मिल्खा सिंह मिनी स्टेडियम, न्यू जाफराबाद गोरख पार्क लिख दिया गया। इससे पहले गोपाल राय ने अपने कार्यालय के निकट बनी मस्जिद के आगे नई पुलिया बनवा दी थी। इस पर भी क्षेत्रीय हिन्दुओं ने गहरी आपत्ति जाहिर की थी। श्री गोयल ने आगे कहा कि दिल्ली वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण में कोई कसम न...