Posts

Showing posts from December, 2024

सैनी इंडिया ने बाउमा कॉनएक्सपो 2024 में 'चैरियट ऑफ डेवलपमेंट' थीम से विकास की नई दिशा दिखाई

Image
नई दिल्ली, 11 दिसंबर, 2024: सैनी इंडिया ने बाउमा कॉनएक्सपो 2024 में अपने स्टॉल का उद्घाटन करते हुए 'चैरियट ऑफ डेवलपमेंट' थीम के तहत अपने योगदान को प्रस्तुत किया। इस थीम के माध्यम से सैनी इंडिया ने 2047 तक भारत के विकसित देश बनने के लक्ष्य में अपनी भूमिका और बुनियादी ढांचे के विकास में अपने योगदान पर जोर दिया है। सैनी इंडिया के कंस्ट्रक्शन उपकरण प्रोडक्ट्स का यह प्रदर्शन, परियोजनाओं को समय पर और कुशलतापूर्वक पूरा करने में उनकी उपयोगिता को दिखाता है। यह बुनियादी ढांचे के विकास और इसे संभव बनाने वाले इंजीनियरों, ऑपरेटरों और तकनीशियनों के योगदान का भी उत्सव है। सैनी इंडिया की उन्‍नत मशीनरी ने न केवल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में मदद की है, बल्कि राष्ट्र निर्माण और एक टिकाऊ भविष्य के लिए मजबूत समर्थन भी दिया है। कंपनी का यह कदम विकास और नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और अधिक प्रबल करता है। इस अवसर पर श्री संजय सक्सेना, सीओओ (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट), सानी हेवी इंडस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "हमारे थीम 'चैरियट ऑफ डे...

महानागर ट्रांसपोर्ट सेना की बैठक मेंऑटोरिक्शा चालकों ने सड़कों पर आ रही परेशानियां राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखी

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली।  महानगर ट्रांसपोर्ट सेना के ऑटो प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश की आज बैठक में बढ़ी संख्या में शामिल हुए ऑटो चालको ने  लाईसेंस प्रक्रिया की जटिलताएं, खराब सड़के व पुलिस के असहयोग संबधी समस्याओं पर खुलकर बात की  महानगर ट्रांसपोर्ट सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में ऑटो रिक्शा चालको ने प्रदूषण के कारण उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव बारे बताते हुए कहा कि गर्मी हो या सर्दी, इनसे बचने का ऑटो चालकों के पास कोई विकल्प नहीं होता। इस पर प्रदूषण की मार के कारण उनकी कमाई निरंतर कम हो रही है। सभी ऑटो चालको का यहीं कहना था कि जब भी हम सवारी उतारते है तो 5 नं. वाले हमारी फोटो खिंच कर हमे 1500-2000 रूपये का चालान भेज देते है जोकि हमारे साथ ज्यादती है। ऐसी अनेक समस्याएं जय भगवान गोयल को बताई गई। जय भगवान गोयल ने उपस्थित ऑटो चालको की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और इस सन्दर्भ में शीघ्र ही पूरा मामला दिल्ली के परिवहन मंत्री एवं...