महानागर ट्रांसपोर्ट सेना की बैठक मेंऑटोरिक्शा चालकों ने सड़कों पर आ रही परेशानियां राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखी
सुनील मिश्रा नई दिल्ली।
महानगर ट्रांसपोर्ट सेना के ऑटो प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश की आज बैठक में बढ़ी संख्या में शामिल हुए ऑटो चालको ने
लाईसेंस प्रक्रिया की जटिलताएं, खराब सड़के व पुलिस के असहयोग संबधी समस्याओं पर खुलकर बात की
महानगर ट्रांसपोर्ट सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में ऑटो रिक्शा चालको ने प्रदूषण के कारण उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव बारे बताते हुए कहा कि गर्मी हो या सर्दी, इनसे बचने का ऑटो चालकों के पास कोई विकल्प नहीं होता। इस पर प्रदूषण की मार के कारण उनकी कमाई निरंतर कम हो रही है। सभी ऑटो चालको का यहीं कहना था कि जब भी हम सवारी उतारते है तो 5 नं. वाले हमारी फोटो खिंच कर हमे 1500-2000 रूपये का चालान भेज देते है जोकि हमारे साथ ज्यादती है। ऐसी अनेक समस्याएं जय भगवान गोयल को बताई गई। जय भगवान गोयल ने उपस्थित ऑटो चालको की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और इस सन्दर्भ में शीघ्र ही पूरा मामला दिल्ली के परिवहन मंत्री एवं परिवहन सचिव के समक्ष उठाकर समस्याओं के यथा शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महानगर ट्रांसपोर्ट सेना की फरीदाबाद ऑटो प्रकोष्ठ इकाई का गठन किया गया। इकाई में अनुराग मिश्रा को चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन रमन यादव, राजेश तिवारीव उमेश शर्मा, मुख्य सलाहाकार देवेन्द्र सिंह, प्रधान गोविन्द सिंह व योगेश सिंह, उपप्रधान मंजेश तिवारी, धर्मेन्द्र तोमर, महासचिव संजय सिंह, सह सचिव बजरंग प्रसाद, कोषाध्यक्ष विनय शर्मा, संगठन मंत्री कुलदीप सिंह, प्रचार मंत्री सुभाष शर्मा को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री मनदीप गोयल, धमेन्द्र बेदी, अवध कुमार, रमाकांत शर्मा, शिव कुमार शर्मा, श्रीकांत यादव, अनिल वर्मा, रमेश चन्द्र, नरेश शर्मा, वरूण दूबे, रिंकू मिश्रा, गोविंद सिंह, योगेश यादव, रवि अत्री आदि उपस्थित रहे।