ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउूंडशेन के आर्ट फॉर होप–सीजन 4 ने 50 कलाकारों के लिए किया कला का उत्सव
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) की सी एस आर की इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एच एम आई एफ) ने अपनी ‘आर्ट फॉर होप’ पहल के चौथे सीजन का उद्घाटन किया इस तीन दिवसीय कला एवं सांस्कृतिक आयोजन में 15 राज्यों के 50 अनुिान प्राप्तकर्ता कलाकारों एवं कला समूहों को कुल 60 लाख रुपये का अनुिदान प्रदान किया गया है। कला के क्षेत्र में अग्रणी ‘आर्ट फॉर होप’ पहल से कला के क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रेरित करने, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और एक ऐसे भविष्य को आकार देने की दिशा में एच एम आई एफ की प्रतिबद्धता दिखती है, जहां रचनात्मकता से सामाजिक प्रगति में योग़दान मिलता है। अनुदान प्राप्त करने वालों में 5 दिवयांगजनों समेत 40 कलाकार एवं 10 कला समूह शामिल हैं। नई दिल्ली स्थित त्रावणकोर पैलेस में ‘आर्ट फॉर होप’ के चौथे सीजन का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। इस दौरान एच एम आई एल के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम, एच एम आई एफ के ट्रस्टी गोपालकृष्णन सी एस, एच एम आई ए...