ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउूंडशेन के आर्ट फॉर होप–सीजन 4 ने 50 कलाकारों के लिए किया कला का उत्सव


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) की सी एस आर की 
इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एच एम आई एफ) ने अपनी ‘आर्ट फॉर होप’ पहल के चौथे सीजन का उद्घाटन किया इस तीन दिवसीय कला एवं सांस्कृतिक आयोजन में 15 राज्यों के
50 अनुिान प्राप्तकर्ता कलाकारों एवं कला समूहों को कुल 60 लाख रुपये का अनुिदान प्रदान किया गया है। कला के क्षेत्र में अग्रणी ‘आर्ट फॉर होप’ पहल से कला के क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रेरित 
करने, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और एक ऐसे भविष्य को आकार
देने की दिशा में एच एम आई एफ की प्रतिबद्धता दिखती है, जहां रचनात्मकता से सामाजिक 
प्रगति में योग़दान मिलता है। अनुदान प्राप्त करने वालों में 5 दिवयांगजनों समेत 40 कलाकार
एवं 10 कला समूह शामिल हैं।
नई दिल्ली स्थित त्रावणकोर पैलेस में ‘आर्ट फॉर होप’ के चौथे सीजन का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृतिक 
एवं पर्यटन मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। इस दौरान एच एम आई एल के मैनेजिंग 
डायरेक्टर उनसू किम, एच एम आई एफ के ट्रस्टी गोपालकृष्णन सी एस, एच एम आई 
एल के कॉरपोरेट  फंक्शन हेड जोंगिक ली और एच एम आई एल के वर्टिकल हेड 
– कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल पुनीत आनंद उपस्थित रहे।
आर्ट फॉर होप’ के महत्व को लेकर भारत सरकार के सस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह 
शेखावत ने कहा, ‘कला में प्रेरित व शिक्षित करने और संस्कृतियों एवं समुदायों को एकजुट करने
की ताकत होती है। ह्युंडाई मोटर्स इंडिया फाउंडेशन की ‘आर्ट फॉर होप’ पहल सराहनीय है। यह न 
केवल कलाकारों का समर्थन करती है, बल्कि भारत की विविध सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित 
एवं संवर्धित भी करती है। उभरते हुए एवं वंचित कलाकारों को सशक्त करते हुए यह पहल
सुनिश्चित करती है पारंपरिक एवं समकालीन कला बढ़ती रहे। कला को पोषित करनेकी दिशा
में ह्युंडाई मोटर्स इंडिया के समर्पण से राष्ट्र निर्माण को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की झलक दिखती
है।’
आर्ट फॉर होप – सीजन 4’ के उद्घाटन के मौके पर एच एम आई एल के मैनेजिंग डा्रेक्टर
उनसू किम नेकहा, ‘ह्युंडाई मोटर्स इंडिया लिमिटेड में हमारा विजन है‘ प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी" और 
हमारी हर पहल के केंद्र में यही है। हम केवल कार बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए 
बेहतर भविष्य बनाने के लिएभी प्रतिबद्ध हैं। आर्ट फॉर होप पहल भारत को लेकर हमारी गहरी 
प्रतिबद्धता, यहां की विविध परंपराओं को लेकर सम्मान और यहां के लोगों की अद्भुत क्षमता
का प्रतीक है। प्रोग्राम के सीजन 4 के साथ हम रचनात्मकता को पोषित करने, विविधता एवं 
समावेश को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता क मजबूती दे रहे हैं। हमारी सफलता उन समुदायों
की प्रगति से जुड़ी है, जहां हम सेवा प्रदान करते हैं और आर्ट फॉर होप जैसी पहल इस दिशा में 
बहुत महत्वपूर्ण है।’

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: