प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना का प्रचार प्रसार एवं "नरेंद्र मोदी 405" का सूत्र और "22 लाख से 22 करोड़" सदस्यता पूरा करने का लक्ष्य - श्री प्रहलाद मोदी


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : देश मे आम आदमी की भलाई और उनकी समस्याओ से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही सुप्रसिद्घ प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना 2015 मे लागू की गयी लेकिन सरकारी शासन व्यवस्था मे काफ़ी खामियों की वजह से योजनाएं विफ़ल होती गयी जिनका आम जनता को कोई फ़ायदा नही मिल सका.
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना श्री प्रहलाद मोदी की अध्यक्षता मे आज इस योजना का प्रचार प्रसार का अभियान शुरु किया गया और दिल्ली मे श्री मुकेश गखर जी को दिल्ली का प्रदेश चीफ़ कोओर्डिनेटर नियुक्त किया गया और इस मौके पर चीफ़
कोओर्डिनेटर दिल्ली प्रदेश श्री मुकेश गखर जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी जी का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया.
श्री प्रहलाद मोदी ने इन योजनाओं की असफ़लता के पीछे सरकारी बाबुओ की खामियाँ बताई है जिनको सुधारना एवं इलाज़ करना बहुत जरूरी है इनके लिये उन्होने नई टीम भी गठन करने और योजना को जन जन तक पहुंचाने की घोषणा की. आगे आने वाले चुनावो मे उन्होने कहा कि हम अब "नरेन्द्र मोदी 405" का सूत्र लेकर चलने वाले हैं और हमे नव युवको और कर्मठ कार्यकर्ताओ को जोड़ने की जरूरत है और 2024 आते आते हमने 22 लाख से 22 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है जिसका हमे देश के कोने कोने से जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,