धार्मिक नगरी मथुरा में 'सनी लियोनी' के अशोभनीय कार्यक्रम पर रोक लगाने हेतु मांग



सुनील मिश्रा मथुरा -  हिन्दू जनजागृति समिति, बीते दो दशकों से समाज कल्याण, राष्ट्र निर्माण, नैतिक शिक्षा तथा सांस्कृतिक जागरूकता के लिए निरंतर कार्यरत एक वैचारिक एवं सामाजिक कृतिशील संगठन है। समिति समय-समय पर सामाजिक अश्लीलता, अपसंस्कृति एवं पोर्नोग्राफी के विरोध में संवैधानिक एवं शांतिपूर्ण माध्यमों से जनजागरण अभियान तथा विरोध आंदोलनों का आयोजन करती रही है। जैसा कि विभिन्न मीडिया माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि 1 जनवरी, नववर्ष के अवसर पर मथुरा स्थित होटल "द ट्रंक" में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का एक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है।
यह सर्वविदित है कि मथुरा नगरी 'श्री कृष्ण जन्मभूमि एवं ब्रजभूमि की पावनता' के लिए विश्व भर में पूजनीय है। दुर्भाग्य है कि उक्त अभिनेत्री पूर्व में 'विदेशी पोर्नोग्राफी उद्योग' से संबद्ध रही हैं, जिसके कारण उनका सार्वजनिक मंचों पर प्रदर्शन समाज में अशोभनीयता, अनैतिकता और सांस्कृतिक प्रदूषण का प्रतीक माना जाता है। ऐसे व्यक्तियों के कार्यक्रम धार्मिक नगरी मथुरा की मर्यादा, सांस्कृतिक पहचान एवं नागरिक भावनाओं के प्रतिकूल हैं।
इस विषय पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा भी गहरा विरोध एवं आपत्ति व्यक्त की गई है। 
इस अशोभनीय कार्यक्रम पर रोक लगाने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा मथुरा के उप जिलाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार जी को ज्ञापन दिया गया, इस ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांग की गई। 
1. उक्त "द ट्रंक मथुरा" होटल में प्रस्तावित उपर्युक्त कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से निरस्त/प्रतिबंधित किया जाए, ताकि मथुरा की धार्मिक मर्यादा एवं सामाजिक सौहार्द सुरक्षित रह सके।
2. यदि संबंधित आयोजकों या प्रायोजकों द्वारा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में 'अशोभनीय सामग्री अथवा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले' तत्व सम्मिलित पाए जाएँ, तो उनके विरुद्ध 'प्रासंगिक कठोर विधिक प्रावधानों' के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाए।
3. भविष्य में मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के आयोजन न हों, इसके लिए 'पूर्व अनुमति प्रक्रिया, सांस्कृतिक-सुरक्षा दिशा-निर्देशों और नैतिक आचार संहिता' को कठोरता से लागू किया जाए।
 सुरेश मुंजाल

Comments

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार