श्रीश्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट द्वारा पुलिस कर्मियों को मास्क वितरण, वृक्षारोपण,गौमाता,वानर,कुत्तो,चीटियों को भोजन सेवा का 78 वा'' कार्यक्रम का आयोजन-
सुनील मिश्रा : उत्तर प्रदेश के शामली जिले मे 16 अगस्त 2020 दिन रविवार को पशु पक्षी जीव जंतु गौ माता सेवा परिवार समिति द्वारा 78 मूक जानवरो को भोजन सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट के तत्वाधान में आज नई मंडी प्रांगण रोड पर विचर रहे पशुओ को हरा चारा व गौशाला में गौ वंशो गौमाताओ को भोजन पराठे खिलाकर सेवा की गई।.
समिति टीम ने मुख्य अतिथि सतीश गोयल जी को पटका पहनाकर जी का स्वागत किया फ़िर गोयल जी ने सेवा कार्य मे अपनी सहभागिता निभाई।कैराना रोड नहर पटरी किनारे वृक्षारोपण के तहत अमरूद का पेड़ समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल के द्वारा लगाया गया।वानरों को गुलगले पराठे खिलाकर सेवा कार्य किया गया।मार्ग में मिलने वाले गोवंशों को खिचड़ी का भोजन कराया गया।पुलिस कर्मियों को सूती मास्क वितरण किये गए।आओ हम सब समिति के महाअभियान की कड़ी बनकर भोजन सेवा मिशन जो कि 6 अप्रैल 2020 से लगातार जारी है पूरा करे।गौ सेवा दुनिया मे सबसे बड़ी सेवा है।गौ सेवक को हम गौपालक कहते है।आज के गोपालक -ऋषभ संगल,पराग संगल,अरुण जैन वरिष्ठ प्रबन्धक इंडियन बैंक,अर्पित मित्तल,आशीष संगल ट्रस्ट अध्य्क्ष ,अमरीश संगल ट्रस्ट संस्थापक,विशेष सेवा सहयोगी सेवक -गौरव गोयल मेयर रुड़की,सचिन गोयल,विनोद बंसल ट्रस्टी वी0के0 गुप्ता । आज की सेवा राम कृष्ण परमहंस व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0अटलबिहारी वाजपेयी को समर्पित सेवा की गई।