पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर मे बदमाशों का कहर वरपा.



सुनील मिश्रा दिल्ली : पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के न्यू अशोक नगर कालोनी मे सरपंच मार्केट वाली रोड पर A ब्लाक और B ब्लाक के बीच मेन रोड पर 27.08.2020 को रात 12.40-12.45 पर ZOMATO सेल्समैन के साथ लूटमारी के उद्देश्य से गुण्डे, बदमाशों की लूटमारी सामने आयी है सारी वारदात CCTV कैमरे मे कैद हो गयी कि दो व्यक्ति आपस में लड़ रहे है लेकिन लोगों द्वारा रात होने के कारण बदमाशों की पहचान नही हो पाई है लोगों का कहना है कि वे तीन -चार लुटेरे थे 2-3 लुटेरे कैमरे मे cover नही हो पाए और वे लोकल अशोक नगर के ही हो सकते हैं. 
जाँच का विषय है कि B ब्लाक बीट टोल टैक्स रोड पर रात के समय एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नही था न कोई पेट्रोलिन्ग जीप, मोटरसाइकिल ही मौके पर मौजूद थी इस खतरनाक दुर्घटना से यदि किसी को जानमाल की क्षति होती तो किसकी जिम्मेदारी होती आखिर पुलिस की लापरवाही से आम जनता कब तक अपनी जान से खेलती रहेगी.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता