कोरोना काल के बहाने, सरकारी जमीन लुटती रही - अवैध निर्माण होते रहे, पार्षद, MCD करोड़पति बनते रहे.
सुनील मिश्रा : मीडिया के द्वारा चलाए जा रहे अनधिकृत निर्माण के अभियान के तहत MCD के त्रिलोक पुरी के इन्जीनियर M L Meena से कई बार मीडिया ने बात करने की कोशिश की लेकिन न कभी हमारा फ़ोन उठाया न कभी मुलाकात की हमने MCD अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की मगर कोई भी मिलने और फ़ोन उठाने को तैयार नही हुआ अविनीश इन्जीनियर बिल्डर, पार्षद के मिलीभगत से यहां आता जाता रहता था और वसूली भी करके जाता था मीडिया ने न्यू अशोक नगर कालोनी मे ये अवैध निर्माण, basement, के बारे मे जानकारी लेने के लिए यहाँ के इन्जीनियर अवनीश से मिलना चाहती थी यही कारण था कि वे आते तो थे वसूली करके चले जाते थे मीडिया को न मकान का नक्शा उपलब्ध या पास कराने की जानकारी देते थे और न 4-5 मन्जिल पर कोई कार्यवाही करने की जानकारी देते थे आज भी मीडिया पूछती है कि इस क्षेत्र मे हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण के लिये कौन कौन जिम्मेदार है जो कि
न्यू अशोक नगर कालोनी मे MCD इन्जीनियर, बिल्डर, निगम पार्षद के द्वारा lockdown मे किये जाने वाले अवैध निर्माण की पोल खुल गयी है इसका कौन जिम्मेदार है.