अपनी चोरी छुपाने के लिए दे रहे कर्मचारियों को वी आर एस
चन्द्र सिंह नई दिल्ली 1 सर्कुलर रोड चाणक्यपुरी स्थित विश्वा युवक केंद्र जो 1959 में भारत सरकार के द्वारा इस संस्था को जमीन देकर देशभर के युवाओं को विकसित करने स् स्थापना किया गया था आज इस संस्था को संचालन कर रहे शिशिर बजाज ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजत नारायण चेयरमैन ,शिशिर बजाज के पुत्र कुशाग्र बजाज इस बोर्ड के मेंबर हैं अन्य मेंबर व उच्च अधिकारी इनके संस्थाओं से उच्च सैलरी पर यहां बैठाए गए हैं जबकि विश्व युवक केंद्र वर्कर यूनियन के महासचिव ने संस्था के फंड का दुरुपयोग से बचाने के लिए कई बार चिट्ठी लिखी जो कार्यक्रम किये जाते है उसमे बड़ी धांधली होती है उस पर कई बार आवाज उठाई कर्मचारियों की आवाज को दबाने के लिए काफी कोशिश की गई विश्व युवक केंद्र के बोर्ड ने चोरी से बचने के लिए वी आर एस का प्लान लेकर आयी है जबकि कई कर्मचारियों ने वी आर एस लिया है कुछ ने नहीं लिया है मैनेजमेंट की मंशा है कि इस सरकारी भूमि को बजाज हाउस बन जाय कोई बोलने वाले पुराने कर्मचारी नहीं रहे कि ये पब्लिक ट्रस्ट है कहीं हमारी चोरी उजागर ना हो इसलिए यह प्लान कर्मचारियों के सामने रखा गया विश्वा युवक केंद्र वर्कर यूनियन ने इस प्लान को खारिश किया है यूनियन ने सोचा है कि चोरी के खिलाफ हर संभव लड़ाई लड़ेंगे जबकि यह एक पब्लिक ट्रस्ट है जिसमें बजाज का एक रुपया नहीं लगा है इसकी लिए पहले इस ट्रस्ट में विभिन्न क्षेत्र के ट्रस्टी होते थे आज इस ट्रस्ट को बजाज फैमिली ने हाईजैक करके रखा हुआ है एकाधिकार चला रहा है