अणुव्रत समिति दिल्ली ने एहसास हेल्पिंग हैंड द्वारा क्रष्णानगर डे केयरसेन्टर मे अणुव्रत सन्स्कारशाला का किया आयोजन


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा  गरीब वंचित बच्चो के नैतिक नवनिर्माण के उद्देश्य से  एहसास हेल्पिंग हैंड द्वारा इस्ट 'चन्द्रनगर , कृष्णा नगर मे  संचालित डे केयरसेन्टर  में अणुव्रत नैतिक संस्कारशाला का आयोजन हुआ।अणुव्रत गीत का संगान सक्रिय कार्य समिति सदस्य श्री राजीव महनोत ने किया। मंत्री डॉ.कुसुम लुनिया ने सबको अणुव्रत संस्कारों से संस्कारित करते हुए नशामुक्ति आदि के संकल्प दिलाये ।कार्यसमिति  सदस्या स्नेहलता छाजेड व प्रियंका महनोत ने भी बच्चों को अणुव्रत प्रेरणाएं दी।एहसास की संचालिका टीम से सुश्री कोमल ने अणुव्रत परिवार का स्वागत करते हुए अणुव्रत समिति दिल्ली को उनसे निरन्तर जुडे रहने की अपील की।
इस मौके पर समिति द्वारा बाल उपयोगी विभिन्न उपहारों का वितरण भी इस कार्यशाला में हुआ।कुल मिलाकर उच्च लक्ष्यों को अपनाकर आत्मबल से सकारात्मक रास्ते पर बढते रहने का संदेश बच्चों के दिलों में घर कर गया।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता