"अपना भारत मोर्चा" डा.अशोक तँवर ने लांच की नई पार्टी



सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  हरियाणा के पूर्व सांसद डा. अशोक तँवर ने भारत की राजनीतिक परिस्थितियों की उथल पुथल विचारों के व्यवस्था को देखते हुए एक नये मूल्यों पर आधारित मोर्चा का निर्माण कर राजनीतिक मोर्चा "अपना भारत मोर्चा" का लांच किया है जिसका उद्देश्य तीन स्तम्भ संवाद, बहस, चर्चा के साथ अनेकता मे एकता पर बल देना है. पार्टी के लांच के दिन दिल्ली के कन्स्टीट्यूशन क्लब मे सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म के जरिये देश के अनेक राज्यों हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, चन्डीगढ, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, ओडिशा से भी बडी संख्या मे लोग ऑनलाइन शामिल हुए. 
डा. अशोक तँवर ने कहा कि देश निराशा के माहौल मे फ़न्सा हुआ है युवा शक्ति की आकांक्षाओं की व्रद्धि और पूर्ति करने के लिये एक मंच की आवश्यकता है और "अपना भारत मोर्चा" एक गतिशील, मूल्य आधारित मंच, विविध स्वरों और द्रष्टिकोणो को एकजुट करेगा यह मोर्चा वर्तमान नेतृत्व उदासीनता, विचारधाराओं के उत्पीडन के खिलाफ एक आंदोलन है हमारा नारा है : नई सोच, नई दिशा, नई राजनीति. 
डा. अशोक तँवर ने कहा कि यह एक प्रगतिशील जनतान्त्रिक उदार, तार्किक स्वरों का मंच है

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये