दिल्ली पत्रकार महासंघ ने दो अस्पतालो मे जरूरत मन्द लोगों को बान्टा खाना.

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड 19 महामारी के काल में लोगों को कई प्रकार की मुसीबतो ने घेर लिया है हर आदमी अपने परिजनो को अस्पतालो मे ले जाकर परेशान हो रहा है चाहे वह आक्सीजन से हो, चाहे कोरोना से हो बेचारे परिजन अस्पताल मे 24 घंटे भूखे प्यासे कष्ट को सह रहे है वहीं दिल्ली पत्रकार महासंघ के पत्रकारो से यह सब पत्रकारिता करते वक्त देखा नही गया तो योजना के तहत दिल्ली पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्री अजय जैन और प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर दो अस्पतालो जगप्रवेश चन्द्र हास्पिटल और जीटीबी हास्पिटल मे भोजन की व्यवस्था करके लोगों की सेवा करने का कार्य किया और लगभग 2600 जरूरत मन्द लोगों को खाना बान्ट कर सभी को खुश कर दिया सभी पत्रकारो ने इस सामाजिक कार्य मे बढ चढ कर हिस्सा लिया.

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये