दिल्ली पत्रकार महासंघ ने दो अस्पतालो मे जरूरत मन्द लोगों को बान्टा खाना.
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड 19 महामारी के काल में लोगों को कई प्रकार की मुसीबतो ने घेर लिया है हर आदमी अपने परिजनो को अस्पतालो मे ले जाकर परेशान हो रहा है चाहे वह आक्सीजन से हो, चाहे कोरोना से हो बेचारे परिजन अस्पताल मे 24 घंटे भूखे प्यासे कष्ट को सह रहे है वहीं दिल्ली पत्रकार महासंघ के पत्रकारो से यह सब पत्रकारिता करते वक्त देखा नही गया तो योजना के तहत दिल्ली पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्री अजय जैन और प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर दो अस्पतालो जगप्रवेश चन्द्र हास्पिटल और जीटीबी हास्पिटल मे भोजन की व्यवस्था करके लोगों की सेवा करने का कार्य किया और लगभग 2600 जरूरत मन्द लोगों को खाना बान्ट कर सभी को खुश कर दिया सभी पत्रकारो ने इस सामाजिक कार्य मे बढ चढ कर हिस्सा लिया.