भारतीय विपक्ष टूलकिट गैंग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने की साजिश से सावधान रहे: डॉ जौली,भाजपा

 सुनील मिश्रा : नई दिल्ली :  
1)कोरोना आपदा को कांग्रेस ने अवसर माना
2)प्रधानमंत्री व भाजपा को बदनाम करने का प्रयास किया
3)कुम्भ को सुपर स्प्रेडर व ईद को हैप्पी सोशल समूह बता-धर्म व जाति के आधार पर बाटने का षडयंत्र किया
4)कोरोना वायरस को इंडियन स्ट्रेन कहा  
5)शमशानों में जल रही चिताओ को नाटकीय ढंग से विदेशी मीडिया में प्रचारित करने का आदेश
6)सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मोदी जी का नया घर बता कर झूठ प्रचारित करना
7) पीएम केयर्स फण्ड को टारगेट करना
8)भारतीय विपक्ष विशेषकर कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी व कम्युनिस्टों द्वारा पहले कोरोना टीकों को "मोदी टीका"व "भाजपा टीका" बता कर भ्रम फैलाना 
9) गुजरात राज्य को अन्यायपूर्वक निशाना बनाना
भारत,मोदी व भाजपा विरोधी भारतीय विपक्ष की लज्जाजनक भूमिका व टूल किट गैंग की साज़िश, अब बेनकाब हो गयी है।
सब भारतीय सावधान रहें।
डॉ विजय जौली
दिल्ली भाजपा

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: