कोरोना काल मे मानवता का मिशाल बने गोपाल डे


सुनील परिहार नई दिल्ली । "मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है" गोपाल डे जी ने अपनी नेक कमाई से रोजाना हजारो मास्क आम जनता को फ्री में बांट कर दिखा दिया है। आज गोपाल  डे जी किसी पहचान के मोहताज़ नही हैं  आल इंडिया मेडिकल  चौकी मे इंचार्ज इकपाल सिंह, उनके स्टाफ़ को मास्क बान्टे|  
सांसद रमेश बिधूड़ी को भी उनके सरकारी निवास लोधी स्टेट मे मास्क दिए।  कोटला की सेवा नगर सब्जी मंडी मार्किट, तुगलका बाद की लाल कुआ, रेड लाइट पर घुमन्तु जाति के महाराणा प्रताप के वंसज को भी जाकर  मास्क वितरण किये साथ ही फरीदा वाद की  सेहतपुर कॉलोनी में भी लोगो को मास्क वितरण किये। 

इस मौके पर  सांसद रमेश विधूड़ी ने गोपाल डे  की जम कर तारीफ की। और कहा कि ग़ोपाल डे  जैसे लोग  समाज का आईना है। जो बिना किसी मदद के लोगो को जागरूक कर  फ्री में मास्क  वितरण कर रहे है ।साथ ही उन्होंने इस कोरोना महामारी पर  दिल्ली सरकार की खिंचाई की कहा। कि अगर समय से  दिल्ली सरकार संज्ञान ले लेती  तो आज ये दिन देखना नही पड़ता।  ये  समय राजनीत का नही है  सभी को  इसमें हिस्सा लेना चाहिए  ।साथ ही उन्होंने अपने  क्षेत्र की  जनता से भी अपील की घर पर रहे, मास्क का हमेशा इस्तेमाल करे, और बिना किसी जरूरी काम के बाहर बिल्कुल भी न जाय। केंद्र सरकार  सभी राज्यो को पूरी मदद कर रही है। गोपाल  डे  जो काम कर रहे है सराहनीय है जो मीडिया को, वकीलों को, राज नेताओ को, आम जनता को     फ्री मास्क दे रहे है  दो गज दूरी मास्क है जरूरी  लोकडाउन का सही से पालन करे ।गोपाल डे ने कहा कि  मैं हमेशा इस संकट की घड़ी में  दिल्ली वासियों के साथ  हूँ और रहूंगा  ।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,