राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ ने गौकशी के लिये ले जा रहे गौ तस्करों को दबोचा, धार दार हथियार, कुछ इंजेक्शन, और रस्सियां बरामद




सुनील मिश्रा नई दिल्ली : राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के दिल्ली प्रदेश  उपाध्यक्ष राजेश कुमार माथुर को 5/5/2021-को सुबह 4:00 बजे वजीराबाद रामघाट के पास कुछ लोगो द्वारा गौ माता को गोकशी के लिए ले जाने की खबर मिली फ़िर हमारी टीम नै मौके पर जाकर उस गाड़ी का पीछा किया काफी दूर तक पीछा करके  वजीराबाद पूल कै पास पर उनको धर दबोचा और पुलिस को सूचना देकर और वजीराबाद थाने में उनके खिलाफ, दिल्ली प्रदेश  उपाध्यक्ष राजेश कुमार माथुर, दिल्ली प्रदेश नियक्ति प्रभारी अशोक डेढ़ा, की टीम ने व दिल्ली गौ रक्षा दल के रोकी राणा की टीम ने मिलकर FIR कराई व गौ माता को श्री कृष्ण गौशाला बवाना पहुंचाया गौ तस्करों के पास धार दार हथियार व कुछ इंजेक्शन मिले, व रस्सियां भी बरामद हुई, मौके पर अशोक डेढ़ा, मोनू गुर्जर, लल्लू, सोनू गुर्जर गुर्जर, अमन गुर्जर,प्रदीप, संदीप डेढ़ा, जगतपुर गांव से विजय हिंदू, मनोज भाई नंद नगरी से, राज यादव राजू घायल भाई, अजय भाई, अमन मावी गोपालपुर से, रॉकी राणा भाई व मेरी पूरी टीम : 
राजेश कुमार माथुर, अशोक डेढ़ा गौ सेवक सादतपुर गांव दिल्ली, रोकी राणा भाई गौ रक्षा दल दिल्ली, विजय हिंदू गौ रक्षा दल दिल्ली व मेरे सभी गौ भक्तों जिन्होंने पूरा सहयोग किया. 
जय गौ माता की 🙏

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता