भाजपा को 2022 मे औन्धे मुन्ह गिराने मे MCD की करतूते बनेगी सहयोगी



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : MCD की बुरी आदतों, भ्रष्टाचार, अवैध निर्माण, कब्ज़ा वसूली गैन्ग, अधिकारियों द्वारा फोन न उठाना आदि से दिल्ली परेशान हो रही है यहाँ तक कि खुलेआम Ex-En S. D. Tomar झूठ बोलकर अपने मातहतो को बचाते फ़िर रहे हैं इनका कहना है कि JE, Supervisor, mate का न. डिप्टी कमिश्नर से ले लो!  ये ऐसे एक्ज्युक्युटिव इन्जीनियर हैं जिन्हे अपने अनर्गत काम कर रहे क्षेत्रों के Junior Engineer, supervisor, mate आदि किसी की जानकारी ही नही है इनके नम्बर ही नही है. ये कैसा अधिकारी है S D Tomar? 
ये  MCD इतने अवैध कब्ज़े कराती है कि इसमे मीडिया द्वारा हस्तक्षेप करने पर पता चलता है कि इसमे कोई न कोई पार्षद, विधायक, शामिल है और उन्ही की शह पर ये न मीडिया को, न जनता को कोई संतोष पूर्वक जवाब देते हैं. यही हाल मेयर,  चेयरमैन,  डिप्टी कमिश्नर का है न ये शिकायतो पर कोई कार्यवाही करते हैै न   मिलते हैं,  न किसी से मिलवाते है, न किसी का कोई contact No. देते हैं सब भेड़ चाल सरकारी नौकरी मे लूट मारी मे लगे हुए हैं बिना कोई काम किये कुर्सी पर बैठते भी नही 30 तारीख को जनता के टैक्स के पैसे ले रहे हैै  इस बर्बादी को देखते हुए यदि दोबारा MCD मे Congress को ही बिठा दिया जाए तो क्या बुरा है कम कम जनता की,मीडिया की आवाज़ तो सुनती है इज़्ज़त तो होती है यहाँ भाजपा केवल बखान करती है कार्यवाही कुछ नही करती है बल्कि देखा गया है कि अपने ही  कार्यकर्ताओ की परेशानियों को दूर नही कर सकती तो क्या फ़ायदा हवा मे तीर चलाने का!  
भाजपा भी अब congress की तरह औन्धे मुन्ह गिरने की तैयारी कर रही है 2022 दूर नही है.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता