दिल्ली सरकार के World Class School की ऐसी हालत कि बच्चे भी शर्म करने लगे




सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  ये भ्रष्टाचार, कालाबाज़ारी का मामला न्यू अशोक नगर GBSS स्कूल से जुड़ा है. 
दिल्ली सरकार एक तरफ़ अपने सरकारी स्कूलो को World Class School का बखान करती है फ़िर ये बताना भूल जाती है कि स्कूल मे बच्चों के' भविष्य को बर्बाद करने वाले शिक्षक भी वहाँ मौजूद है केवल दीवारो को लीपापोती करके जनता को गुमराह करके बेवकूफ बना रही है आपके सामने तस्वीर है कि इसी स्कूल मे स्कूल प्रिंसिपल चलने फ़िरने, बोलने, बातचीत करने मे असमर्थ है जाँच का विषय है कि ये बच्चों को क्या सिखायेन्गे, कैसे स्कूल संभालेन्गे, कैसे बच्चों को शिक्षित करेन्गे आखिर दिल्ली सरकार के शिक्षा मन्त्री को बच्चों के भविष्य की तरफ़ ध्यान देकर कुशल योग्य प्रिंसिपल रखना चाहिए हो सकता है उनकी इस असमर्थता का फ़ायदा स्कूल का स्टाफ़ गरीबो का राशन की कालाबाज़ारी करके फ़ायदा उठाने की कोशिश हो रही हो. मीडिया के पहुंचने और जानकारी मांगने पर जिम्मेदार स्कूल स्टाफ़ बुलाने की बाबजूद स्कूल से रफ़्फ़ू चक्कर हो गया जानकारी नही दी गयी.  
SMC और स्कूल मैनेजर की नियुक्ति होती है वो स्कूल को चुस्त दुरुस्त नीतियों को कानूनी रूप से लागू रख सकें कहाँ वो SMC, और स्कूल मैनेजर की नीतियाँ, ईमानदारी 
World Class School मे भ्रष्टाचार युक्त SMC और स्कूल मैनेजर पर क्या कार्यवाही करेगी दिल्ली सरकार ! 
जाँच का विषय ये है कि शिक्षा निदेशालय मे हवा लगते ही सभी ने फ़ोन उठाने बन्द कर दिये, यदि किसी ने उठा लिया तो बहाना बना दिया

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये