भावी सह संयोजक भाजपा सच्चिदानन्द राय ने निकाली खोडा लेबर चौक से वसुंधरा सेक्टर 13 तक कार रैली


सुनील मिश्रा गाज़ियाबाद : 
साहिबाबाद के वसुंधरा में भाजपा कार्यकर्ताओ, सुभचिंतको, स्थानीय नेताओं और महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सच्चिदानंद राय पूर्व डीआईजी रेवेन्यू को सह संयोजक उत्तर प्रदेश नियुक्त किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थक  सैकड़ों की संख्या मैं खोड़ा लेबर चौक से रवाना होकर कार रैली के साथ वसुंधरा कार्यालय समारोह स्थल पहुंचे ।
आपको बता दे 2022 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव भी नजदीक है जिस के चलते भाजपा हर बूथ पर पार्टी को मजबूत कर रही है समारोह मैं भाजपा के जिला स्तर के नेतागण और कार्य कर्ताओ सहित महानगर अध्यक्ष भाजपा ने शिरकत की इस अवसर पर पूर्वांचल और जन कल्याण परिषद के महासचिव पंडित राकेश तिवारी कोषाध्यक्ष तिलक राम पांडेय मनोज कुमार राय राजेश कुमार राय संभू सरन सिंह सतीश मिश्रा राकेश पांडेय विपिन गुर्जर विकाश कौशिक अवतार भाटी रवि त्यागी आकाश शर्मा शिवम राय हेमंत जोशी सतेंद्र राय प्रेमचंद सिंह सुधीर सिंह राजाराम मौर्य केएन। सिंह से अमित किशोर अजय गुप्ता अभय कुमार रॉय उपेंद्र कुमार रॉय रमेश रॉय राजेंद्र बिष्ट गिरीश शर्मा  सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,