मशाल सोसल वेलफेयर सोसाईटी ने मनाया करम महोत्सव -2021
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 25, सितम्बर, 2021 को मशाल सोसल वेलफेयर सोसाईटी ने दिल्ली स्थित एन.डी.एम.सी. कन्वेंशन हॉल ऑडीटोरियम मे करम महोत्सव 2021का आयोजन किया कार्यक्रम की शुरुआत मोहन बड़ाईक, भाजपा नेता रजनीकांत मोदी, आनंद साहू, डॉ सिध्दार्थ गुप्ता की उपस्थिति मे दीप प्रज्वलित कर की गयी| मोहन बड़ाईक व रजनीकांत मोदी ने कहा कि दिल्ली में पिछले बीस वर्षों से करम महोत्सव एवं कई आदिवासी पर्व- त्योहारों का आयोजन कर जनजातीय कला, संस्कृति, नृत्य एवं गायन के विभिन्न रूपों को बढ़ावा देने एवं आदिवासी प्राचीन संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से आकर दिल्ली में प्रवास करने वाले आदिवासी समाज के भाई-बहनों को संस्था ने एक मंच पर लाने का अथक प्रयास किया है। इस शुभ-अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद लोक सभा श्री जुएल ओराम एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए| कार्यक्रम में श्री जुएल ओराम जी माननीय सांसद लोक सभा ने कहा कि मशाल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्...