देश में उत्तराखंड प्रशासन की लापरवाही से रोजाना खतरों से खेलती पिथौरागढ की जनता
सुनील मिश्रा :
उत्तराखंड प्रशासन की लापरवाही का दंश झेलती पिथौरागढ की जनता आज भी अपनी जान जोखिम मे डाल कर नरक की जिन्दगी जीने को मजबूर है न सामाजिक सुविधाएं, न चलने की सड़कें, न पानी के ऊपर लोगों के चलने के लिए कोई पुल, इन सभी सुविधाओं की कमी और विकास के लिये वित्तीय व्यवस्था का अभाव उत्तराखंड सरकार की ओर से साफ़ देखा जा सकता है यहा पिथौरागढ मे आम जनता ने कई बार प्रशासन को पत्र लिखकर लोगों की समस्याओ से अवगत कराया है लेकिन सरकारी व्यवस्था मे बैठे डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट, उत्तराखंड विकास अधिकारी, इनके अंतर्गत अन्य अधिकारियों के कानो मे ज़ू तक नही रेंगती. कई सालो से video मे देखते ये तस्वीर जस की तस दिखाई दे रही है उत्तराखंड सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने जरूरत है
https://youtu.be/Q1Xmr8c0-_g
Pl. Like share & subscribe जरूर करें ताकि आपको अगली वीडियो भी मिलती रहे