मशाल सोसल वेलफेयर सोसाईटी ने मनाया करम महोत्सव -2021


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
25, सितम्बर, 2021 को मशाल सोसल वेलफेयर सोसाईटी ने  दिल्ली स्थित एन.डी.एम.सी. कन्वेंशन हॉल ऑडीटोरियम मे करम महोत्सव 2021का
आयोजन किया कार्यक्रम की शुरुआत मोहन बड़ाईक, भाजपा नेता रजनीकांत मोदी, आनंद साहू, डॉ सिध्दार्थ गुप्ता की उपस्थिति मे दीप प्रज्वलित कर की गयी|  मोहन बड़ाईक व रजनीकांत मोदी ने कहा कि दिल्ली में पिछले बीस वर्षों से करम महोत्सव एवं कई आदिवासी पर्व- त्योहारों का आयोजन कर जनजातीय कला, संस्कृति, नृत्य एवं गायन के विभिन्न रूपों को बढ़ावा देने एवं आदिवासी प्राचीन संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से आकर दिल्ली में प्रवास करने वाले आदिवासी समाज के भाई-बहनों को संस्था ने एक मंच पर लाने का अथक प्रयास किया है। इस शुभ-अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद लोक सभा श्री जुएल ओराम एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए|  कार्यक्रम में श्री जुएल ओराम जी माननीय सांसद लोक सभा ने कहा कि मशाल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आदिवासी कला, संस्कृति, वेशभूषा एवं जल जंगल जमीन के हित कार्यरत है और दिल्ली में प्रवास करने वाले लगभग बारह लाख से भी अधिक प्रवासी आदिवासी अपनी प्राचीन परंम्परा से जुड़े और भावी पीढ़ीको अपनी संस्कृति के बारे में जागरूक करें | करम त्योहार व्यापक रूप से झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और बिहार के आदिवासी लोगों के बीच प्रचलित है।  यह आदिवासियों का महान पर्व भक्ति के उत्सव बरसात के मौसम के दौरान भद्र माह का जगह लेता है। माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने कहा कि मशाल सोसल वेलफेयर सोसाईटी आदिवासी जनजातीय कला एवं संस्कृति को जीवित रखने का अथक प्रयास किया है और शुभकानाएं दीं|  प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में आदिवासी समुदाय आज भी अपने पहचान के लिए संघर्ष कर रहा है भारतीय जनता पार्टी इस समस्या को लेकर उनके साथ खरे हैं, इस शुभ-अवसर पर समाज और देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कुछ प्रतिभाषाली हस्तियों को बिरसा मुंडा स्मृति चिन्ह अचीवर्स अवार्ड  और करम वृक्ष (जिसमे ईश्वरीय शक्ति का वास होता है, ) दिया जाता है करम महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झारखण्ड के मशहूर नागपुरिया कलाकारों के साथ धूमधाम से मनाया गया| कार्यक्रम को योगदान देने वालों में मुख्य रूप से ओएनजीसी, टाटा स्टील, सेल, गेल, भेल, नाल्को और एनटीपीसी रही तथा मोके वीर नारायण सिंह जी पर आधारित हिन्दी फिल्म जिसका मुख्य पात्र आर्यपुत्र ही उसका बिमोचन भी किया गया| कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहन बड़ाईक, युवा भाजपा नेता श्री रजनीकांत मोदी, डॉ सिध्दार्थ गुप्ता, डॉ शैलेन्द्र तोमर, श्री देवराज अहुजा, डॉ. विकास शर्मा, प्रोफ़ेसर भूमिका गुप्ता, श्री आलोक मिच्यारी, रोजीना बड़ाईक, आयुव बक्कर, जयप्रकाश त्रिपाठी, शिवानी बड़ाईक, अर्जुन मीणा, राम उरांव, दिनेश केरकेट्टा, सोभा मिंज, प्रेम्लुस टेटे आदि कई समाजसेवी उपस्थित थे|

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता