निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानन्द गिरि ने बाघम्बरी गद्दी का बलवीर गिरि को महन्त नियुक्ति की घोषणा की

।।षोडशी भण्डारा ,महन्ताई चादर विधि।।

सुनील मिश्रा :  आज बाघम्बरी गद्दी श्रीनिरंजनी अखाडा पंचायती प्रयागराज मे ,ब्रह्मलीन श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज का षोडशी भण्डारा सम्पन्न हुआ ,जिसमे बाघम्बरी गद्दी के नये श्रीमहन्त की घोषणा निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ने घोषणा किया 
कि बलवीर गिरि जी को महन्त.नियुक्त किया जायेगा ,साथ ही श्रीनिरंजनी अखाडा पंचायती के सर्वसहमति बलवीर गिरि जी को महन्ताई की चादर विधि करके बाघम्बरी गद्दी का महन्त नियुक्त किया गया ,सबसे पहले पहले चादर विधि निरंजनी अखाडे के रमतापंच शम्भू पंच उढाई ,आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी ने.उढाई ,तदोपरान्त श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा के अन्तरार्ष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ,जूना अखाड़ा के अन्तरार्ष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,अन्तरार्ष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद ,जूना अखाड़ा के सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज ,जूना अखाड़ा के श्रीमहन्त देवानन्द सरस्वती जी महाराज ,जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी श्री यतिन्द्रानन्द गिरि जी महाराज सभी सन्तो ने जूना अखाड़ा की ओर महन्ताई चादर उढाई ,आनन्द अखाडा,अटल अखाडा की ओर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री बालकानन्द गिरि जी महाराज ने चादर विधि उढाई   ,पंचायती अखाडा श्री महानिर्वाणी की ओर श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ,श्रीमहन्त जमुना पुरी जी महाराज ने महन्ताई चादर उढाई,आवाहन अखाडे की ओर से श्रीमहन्त भारद्वाज गिरि जी ,श्रीमहन्त सत्ये गिरि जी ने महन्ताई चादर उढाई, 
निर्मल अखाडा की ओर से श्रीमहन्त ज्ञानदेव सिंह जी ने चादर उढाई मंच संचालन निरंजनी अखाडे  श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने किया,षोडशी भण्डारा एवं महान्ताई चादर विधि मे 10 अखाडो के सन्यासी, उदासी ,निर्मल सन्तो ने महन्ताई की चादर विधि करके श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी ,लेटे हनुमान जी मन्दिर का महन्त बलवीर गिरि जी को नियुक्त किया ,ब्रह्मलीन श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज की षोडशी भण्डारे मे हजारो.सन्त उपस्थित हुये ,सभी समाधी पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ,साथ ही इस अवसर पर  जगद् गुरू  शंकराचार्य स्वामी राजेश्वर आश्रम जी , टीकरमाफी के स्वामी जी , किन्नर अखाडे के महामण्डलेश्वर लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी जी ,आई जी प्रयागराज के पी सिंह जी ,एस एस पी ,विश्व हिन्दू परिषद् के मंत्री दिनेश जी ,उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री विधायक ,पूर्व जज वर्तमान जज ,हाईकोर्ट के वकील ,जनता प्रतिनिधियो ने भी आकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ,अखाडा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज बहुत घनिष्ठ मित्र थे साथ ही अखाडा परिषद् के अध्यक्ष थे ,हरि गिरि जी महाराज ने सभी सन्तो का ह्रदय अभिनन्दन किया ,श्रद्दांजलि अर्पित किया ,निरंजनी अखाडे अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी ,रमता पंच के श्रीमहन्त रामरतन गिरि जी ने सभी सन्तो का स्वागत किया ,षोडशी भण्डारा सायंकाल 4 बजे तक चला ,इसी के साथ षोडशी भण्डारा धूम धाम से भव्य रूप से सम्पन्न हुआ ।

    हर हर महादेव

अमित कुमार शर्मा

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये