भाजपा की जीत - अमेरीकी टुकड़ों पर पल रहे टुकड़े-टुकड़े गैंग की हार- दारा सेनाj


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : धर्मरक्षक श्री दारा सेना की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को भाजपा की 4 राज्यों में जीत के लिए बधाई दी।  बैठक में दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने कहा कि भाजपा की इस जीत ने साबित कर दिया है कि देश अमेरीकी टुकड़ों पर पल रहे टुकड़े-टुकड़े गैंग और उनके नक्सली मिश्निरी ईसाई आतंकवाद को समझ चुका है। किस प्रकार से यह गैंग अमेरीकी डालरों के बल पर देश के मीडिया के एक बड़े गिरोह को कब्जे में लेकर देश की जनता को गुमराह कर रहा है।
बैठक में श्री जैन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने बड़ी खूबी के साथ शाहीन बाग से लेकर हाथरस काण्ड और कृषि कानूनों के विरोध में उतरे इस देशदोही आन्दोलनजीवी नक्सली मिश्निरी आतंकवादी गैंग का खुलासा करके देश की जनता को गुमराह होने से बचाया।. दारा सेना और हिन्दू संगठनों ने देश की जनता खासतौर से पंजाब की जनता और सिखों से अपील की कि वें खूंखार नक्सली मिश्निरी ईसाई आतंकवादी गैंग और इसके सरपरस्त अरविन्द केजरीवाल से सर्तक रहकर पजांब में खालसा पंथ की रक्षा करें। अन्यथा जिस प्रकार से पंजाब का ईसाईकरण हो रहा है उससे पंजाब को नागालैण्ड और मिजोरम की तरहठ अरविन्द केजरीवाल एक ईसाई प्रदेश बनाने में वक्त नही लगाएगा. 

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता