पर्यावरण संरक्षण साइकिल भ्रमण समिति मेरठ द्वारा किया गया साइकिल रैली का आयोजन

पेड़ लगाओ, पानी बचाओ, पोलिथिन हटाओ 
सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा के सिद्धपीठ श्री शनिदेव मंदिर सेक्टर 14 A में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक माननीय सूर्य प्रकाश जी टोंक, श्रीमान राम गोपाल जी,अखिल भारतीय धार्मिक संस्थान एवं पर्यावरण संरक्ष्ण प्रमुख ,माननीय श्री दिनेश गोयल जी  महानगर संघचालक, श्रीमान रामावतार जी प्रान्त संगठन मंत्री पर्यावरण विभाग,,श्रीमान  मान सिंह जी अध्यक्ष शनि मंदिर,श्री एस पी मिश्रा जी अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा,श्री महेश सक्सेना जी अध्यक्ष नोयडा लोकमंच, मुकुल वाजपाई जी, गुरु गौतम ऋषि आदि सम्मानित जनों द्वारा हवन  से वातावरण शुद्धिकरण यज्ञ किया गया ! तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण हेतु एक संगोष्ठी मे स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक माननीय सूर्य प्रकाश जी टोंक जी ने एक नई सोच कार्यकर्ताओ को देते हुए आह्वान की जब हम अपने परिवर के किसी सदस्य की अस्थियां चुनने जाएं तो उसकी सर की एक मुठ्ठी राख घर ले आएं और उन पूर्वज की स्मृति मे एक पेड़ लगाएं और वह रख उस पेड़ में डॉल दें।जब आपका उस पेड़ से लगाव होने के बाद देखभाल भी करेंगे और उसके फल आने वाली पीढियां खाएंगी। श्रीमान राम गोपाल जी ने फाइव स्टार घर की नई कल्पना दी और स्वछ पर्यावरण संरक्षण हेतु  पानी की बचत,ग्रीन घर,बिजली की बचत,
पंछी हेतु दाना, पानी,पॉलीथीन के पेड़,गीला,सूखा कचरा अलग अलग रखना,कचरा सड़क पर नही डालना जैसे महत्वपूर्ण बिंदु सबको पालन करने की प्रतिज्ञा कराई।  आज दिनांक 26 मार्च को साइकिल भ्रमण यात्रा 14-A स्थित शनिदेव मंदिर से शुरू होकर इंडियन ऑयल भवन, 
हरौला ,डी एम आफिस,सेक्टर 12/22 ,55,56 से होते हुए सेक्टर 62 में समाप्त हुई ।  इस पर्यावरण जागरूकता अभियान में शहर के करीब 1000 प्रबुद्ध
जन एवं किशोर शामिल हुए। इस यात्रा में साइकिल एवं प्रदूषण रहित वाहन, यथा ई रिक्शा का प्रयोग किया गया  नोएडा एटरप्रेनेउर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन जी ने पृथ्वी ग्रह के बचाव हेतु सभी को जागृत करने के बाद परिवार के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया।  नोयडा लोक मंच के अध्यक्ष श्री महेश सक्सेना जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सबने प्रसाद एवं भोजन ग्रहण कर राम गोपाल जी के द्वारा  बड़ो ,बच्चों एवं महिलाओं के उत्साह को देखते हुए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई गई।  देश के कर्णधार बच्चे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता देखकर आनेवाले समय में समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु और भी सफल आयोजन की आवश्यकता है ।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,