बेलारूस की फिल्मो फेस्टिवल का हुआ आयोजन, बेलारूस के राजदूत ने किया उद्घाटन


नई दिल्ली : बेलारूस की फिल्मों का फेस्टिवल आयोजन किया गया, बेलारूस, आधिकारिक तौर पर बेलारूस गणराज्य, पूर्वी यूरोप में एक भूमि से घिरा देश है। इसकी सीमा पूर्व और उत्तर पूर्व में रूस, दक्षिण में यूक्रेन से मिलती है ये एक शांतिप्रिय देशों में से है और खूबसूरत होने के साथ साथ फ़िल्मी प्रेमी भी है इसलिए यहाँ काफी फिल्मे बनती है और यहाँ के लोग हिंदी फिल्मो से भी प्रभावित रहते है फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जिससे हमारे छात्र भी यहाँ की फिल्मो के बारे में जान सके यहाँ की तकनीक और हमारी तकनीक में काफी अंतर है उस अंतर को कम करने के लिए बेलारूस की फिल्मो का फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है आईसीएमईआई के अध्यक्ष डॉ. संदीप मारवाह का कहना था कि इस फिल्म उत्सव का आयोजन आईसीएमईआई-
बेलारूस व विभिन्न देशों के राजदूतों और राजनयिकों के साथ भारत में बेलारूस के राजदूत द्वारा उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मिशन वेनेज़ुएला के उप प्रमुख जोस एस्कोवोरिहुएला, दारखान सीटेनोव, कजाकिस्तान दूतावास, शलार गेल्डिनाज़रोव, तुर्कमेनिस्तान के राजदूत, आंद्रेई रेज़ेस्की, बेलारूस के राजदूत, भारत में ताजिकिस्तान के राजदूत लुकमोन बोबोकलोंजोडा शामिल हुए मारवाह स्टूडियो में बेलारूस से फिल्म महोत्सव के लिए रूस के दूतावास के मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन को विशेष तौर आमंत्रित किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये