जेपी हास्पिटल नोएडा ने 1000 सफ़ल अंग प्रत्यारोपण किये

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : नोएडा के जे पी हास्पिटल ने 1000 अंग प्रत्यारोपण करके महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए एक अग्रणी भूमिका अदा की है इस केन्द्र ने पिछले 8 सालो के 1035 अंग प्रत्यारोपण मे किडनी और लिवर ट्रान्सप्लान्ट शामिल हैं 
जेपी हास्पिटल के सी ई ओ डा. मनोज लूथरा नोएडा ने कहा श्री जै प्रकाश गौर की विरासत को ध्यान मे रखते हुए हम जीवन रक्षक उपचार सुलभता को बढाने एवं लिविन्ग डोनर लिवर प्रक्रियाओ और आधुनिक कम-इन्वेसिव प्रक्रियाओ से ट्रान्सप्लान्ट को सशक्त बना रहे हैं जेपी हास्पिटल की नेफ़्रोलोजिस्ट्स और लिवर विशेष ग्यो  की समर्पित टीम ने 1000 से अधिक ट्रान्सप्लान्ट के साथ न्यूनतम कर शून्य फ़ीसदी मृत्युदर को सुनिश्चित किया है जेपी हास्पिटल के सी ओ ओ डा. अनिल कुमार ने कहा कि अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के बाबजूद गम्भीर समस्या उपलब्धता और आवश्यकता के बीच बड़ा अन्तर है  हर साल हज़ारो लोग ओर्गन फ़ेलियर से जान गवा देते हैं हितधारको के प्रयासो से समय की माँग के अनुसार अंगदान की शपथ लेने वालों की संख्या में बढोतरी हुई है कई बहादुर लोगों द्वारा कई लोगों को अंगदान करके गलत अवधारणाओ को तोड़ने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: